Last updated on December 4th, 2023 at 02:10 pm
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Grocery 4U Franchise Hindi
Grocery 4U Retail Pvt. Ltd. Grocery सुपरमार्केट कंपनी है जो सभी प्रकार का Grocery सामान बेचती है यह कंपनी ज्यादा पुरानी नही है कुछ साल में ही अच्छी मार्किट पहचान बना ली और यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है जैसे ; Travel and Mobile accessories ,Grocery and food ,Tea and Snacks Toys and Games ,Confectionery ,Beverages ,Books And Magazine ,Personal and Health Care,Stationery ,Dry Fruits and Nuts आदि |
Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi
अब कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नये नये स्टोर ओपन कर रही है जिस से ज्यादा ज्यादा से कस्टमर तक पंहुचा जाये तो कोई भी person यदि Grocery 4U की फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस कर सकते है |
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी क्या है (What Is Grocery 4U Franchise )
Grocery 4U Supermarket Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Grocery 4U Supermarket भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
ग्रोसरी 4U दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Grocery 4U Franchise Cost )
Investment For Grocery 4U Franchise इसके अन्दर Investment की बात करे तो investment फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल Investment करनी पड़ती है जैसे |
Mahanagar Gas CNG स्टेशन कैसे खोले
1. FOCO Model Requirement:
- Franchise Fee :-Rs. 2,75,000/-
- 2 Security Deposit Undated Cheque :- Rs. 5,00,000/- Each
- Total Investment :- Rs.4000/ Sqft Non- Refundable Investment cost.
2. FOFO Model Requirement:
- Franchise Fee :-Rs. 2,75,000/- Till 1000 Sqft.
- Product cost (Minimum order):- Rs.2000/- per Sqft approx*
- Interior according to company layout:– Rs.1200/- per Sqft approx*
- 2 Security Deposit Undated Cheque :-Rs. 5,00,000/- Each.
- Franchise Fee ( 1100 sqft to 20000 sqft):- Rs.350 Per sqft.
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Grocery 4U Franchise यदि हाइपर सुपरमार्केट के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है जैसे सभी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर अलग अलग जमीन की जरुरत होती है जैसे :-
JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे
1. FOCO Model Requirement :-
- Area/Size :- 300 Sqft To 10000 Sqft.
2. FOFO Model Requirement:-
- Area/Size :- 100 Sqft To 10000 Sqft.
Grocery 4U फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Online For Grocery 4U Franchise यदि हाइपर सुपरमार्केट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए निचे स्टेप to स्टेप बताया गया है
1. सबसे पहले Grocery 4U की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर FRANCHISE का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
3. FRANCHISE के आप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा |
4. नये पेज पर Apply Now का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
5. Form में पूछी गयी सभी डिटेल्स भरे और और फॉर्म को सबमिट कर दे |
Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
Grocery 4U Franchise Contact Number
Head Office Address
- WellDone Tech Park
- Sohna Road, Sec -48
- Gurgaon, Haryana Delhi-NCR
- Phone:1800 200 2026
- Email:info@bigmartretail.com
Grocery 4U Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Pingback: Burger King Franchise Hindi Burger King फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
The Grocery4u store is one of my favorites because of the great discounts and the friendly staff.
This is a very good platform to start a business. They finished the whole set up in about 15 days.