GSL Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GSL Lubricant Distributorship Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 06:39 pm

GSL Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GSL Lubricant Distributorship Hindi

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स एंड पार्ट्स एक इंडियन फोर व्हीलर इंजन ऑयल और Grease कंपनी है जो इंडियन के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस है  यह कंपनी 1994 में शुरु की गयी थी और आज इंडियन के अन्दर यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है जैसे ,Two Wheeler Engine Oil , Four Wheeler Engine Oil , Gear Oil, Grease, Transmission Oil , Shocker & Brake Oil  आदि |

ब्लू स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Blue Star Electronics Distributorship…

और इसकी प्रोडक्शन यूनिट  बहादुरगढ़, हरियाणा में स्थित है और 36 के अधिक वर्षों का अनुभव के साथ कंपनी अपने कस्टमर को बहुत अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट प्रोवाइड कर रही है पूरे भारत में कंपनी के पास  200+ पार्टनर है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचा रहे है और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा  रही है जिसके लिए कंपनी नये नये  डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि Lubricant business करना चाहता तो GSL Lubricant Distributorship ले सकता है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस कर सकता है |

GS Caltex Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ?

GSL Lubricant Distributorship Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह GSL Lub  भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि GSL Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप Hindi  लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है | GSL Lubricant Distributorship Hindi

Savsol Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

GSL Lubricant Distributorship Requirement :- यदि कोई भी GSL Lubricant Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- GSL Lubricant Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement : – GSL Lubricant Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है औरGSL Lubricant   Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

विनोद इंटेलिजेंट कुकवेयर डीलरशिप कैसे ले

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For GSL Lubricant  Distributorship  :-  यदि कोई भी GSL Lubricant  की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | 

  • Distributorship Fees:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Shop/Godown Cost :-   Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs

Shell पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले 2022

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन

Land For GSL Lubricant Distributorship :-  इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Office बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | GSL Lubricant india contact number

Total Space :- 300 Square Feet To 400 Square Feet

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी  Document Hindi

यदि GSL Lubricant  Distributorship के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

Document Requirement for GSL Lubricant   :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • GST Number

Castrol Distributorship कैसे ले 

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For GSL Lubricant  Distributorship:-  यदि GSL Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले GSL Lubricant   की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर   का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा |

3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

गोल्डन सिंथेटिक ल्यूब्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin GSL Lubricant  Distributorship Hindi :- GSL Lubricant डिस्ट्रीब्यूटरशिप  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है  और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |

कामधेनु स्टील डीलरशिप कैसे ले Kamdhenu TMT Bars Dealership Hindi

GSL Lubricant Distributorship Contact Number

91 90056 20056
Always Available
support@goldenlubesdelhi.com
We reply within 24 hours
PLOT NO. 2671, SEC 9, BAHADURGARH, HARYANA 124507

GSL Lubricant Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

GS Caltex Lubricants डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GS Caltex Lubricants Distributorship India Hindi

 

यदि आपको यह GSL Lubricant  Distributorship Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top