Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोले GST Suvidha Kendra Hindi
GST Suvidha Center Kaise Khole :- करीब 2 साल पहले इंडिया के अन्दर GST (Good And Service Tex ) जो सभी टैक्स को एक में जोड़ कर बनाया गया हैं लेकिन जब से देश भर में GST लगाई गयी है उसके बाद बहुत से लोगो को बहुत सारी समस्या आई जैसे ; व्यापारियों, उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों(Traders, Industrialists, Small Businessmen) आदि लोगो को GST से रिलेटेड बहुत सी सर्विस लेने में समस्या आ रही थी क्योकि जीएसटी सुविधा की संख्या बहुत कम है |
इस समस्या को दूर करने के लिए आज बहुत सी कंपनी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी दे रही है जो सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सलूशन जैसी कुछ कंपनियां हैं जोकि यह सुविधा प्रदान करती हैं. इसके अलावा कुछ कंपनी ऐसी हैं जोकि पार्टनरशिप में कार्य करती हैं ये कंपनियां मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज (Master GST, Botry Software, Master India and Vape Digital Services) आदि हैं जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है और ये कंपनी कुछ पैसे लेकर जीएसटी सुविधा केंद्र खुलवा रही है |
ये भी देखे :- PepsiCo डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है (GST Suvidha Center Hindi)
What Is GST Suvidha Center Hindi :- जीएसटी सुविधा केंद्र एक ऐसा डिजिटल सेण्टर है जंहा पर GST (Good And Service Tex ) से रिलेटेड सभी काम किये जा सकते है जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को मुहैया कराई जाती है जीएसटी के लागू होने से व्यापारियों को फाइनेंशियल रिपोर्ट फ़ाइल में बहुत तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, ये सब कठिनाइयों को देखते हुए कई कम्पनिया GST सुविधा केन्द्र खोल रही है जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है इस कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेकर कोई भी person GST Suvidha Center खोल सकता है | GST Suvidha Kendra Hindi
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता
GST Suvidha Kendra Eligibility Criteria :- जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रैंचाइज़ी देने के लिए कंपनी द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये है जैसे ;-
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आवेदक को एकाउंटिंग की भी जानकारी होनी चाहिए।
- जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक को कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
- GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आपके पास 100 – 150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए |
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए दस्तावेज
Document For GST Suvidha Kendra Hindi
Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Education Document
- Financial Document
- GST Number
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक चीजें
Some Tools and Equipments Related to GST Suvidha Kendra
Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
- GST Suvidha Kendra खोलने के लिए आपके पास कम से कम 100 – 150 वर्ग मीटर की जगह होना काफी हैं|
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है |
- जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए दो वर्कर चाहिए |
GST Suvidha Kendra के लिए इन्वेस्टमेंट ( GST Suvidha Kendra )
Investment For GST Suvidha Kendra यदि कोई भी GST Suvidha Kendra की फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक शॉपके लिए करनी पड़ती है और इक्विपमेंट के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ेगी |
- Distributorship Fees :- Around Rs. 25000
- Shop Cost :- Around Rs. 25000 To Rs. Rs. 50,000 (किराये पर भी ले सकते है )
- Equipment :- Around Rs. 25000 To Rs. Rs. 50,000
Total Investment :- Around Rs. 25000 To Rs. 1 Lakhs
NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
GST Suvidha Kendra के लिए जमीन ( Land For GST Suvidha Kendra)
Land For GST Suvidha Kendra Franchise इसके अन्दर जमीन Shop बनाने के लिए चाहिए
- Shop :- 100 Square Feet To 150 Square Feet
जीएसटी सुविधा केंद्र के लाभ
Benefits of GST Suvidha Kendra – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के निम्नलिखित लाभ है।
- जीएसटी सुविधा केंद्र के बिजनेसमैन को बहुत ज्यादा फायदा है क्योकि इसके अन्दर कोई भी बिजनेसमैन जीएसटी रजिस्ट्रेशन और Return File कर सकता हैं ।
- GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको अधिक खर्च नहीं कराना होगा इसके लिए आपको कुछ इक्विपमेंट खरीदने पड़ेंगे |
- कोई भी अपने शहर या नगर या गांव में रहकर यह बिजनेस शुरू कर सकता हैं।
- कंपनी द्वारा अपना साफ्टवेयर भी प्रदान किया जाता हैं।
- GST देने वाले को इधर उधर नही घूमना पड़ता है सब काम यंही हो जाते है
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
GST: जीएसटी सुविधा केंद्र के कार्य
Functions of GST Suvidha Kendra – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के बाद निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं।
- जीएसटी पंजीकरण
- सभी प्रकार के जीएसटी रिटर्न फाइलिंग
- जीएसटी परामर्श
- आईटीआर फाइलिंग और ऑडिटिंग
- डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC)
- डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC)
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करे?
MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
How To Apply For Opening GST Suvidha Kendra :- जैसे हमने आपको पहले बताया की बहुत सी कंपनी GST Suvidha Kendra के फ्रैंचाइज़ी देती है तो सभी की ऑफिसियल वेबसाइट से GST Suvidha Kendra के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिससे यदि आप Master India कंपनी की फ्हैरैंचाइज़ी लेते है
1. सबसे पहले Master India की Official Website पर क्लिक करना होगा |
2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Contact us के नीचे Request Call back के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
3.इसके बाद आपके समाने एक फॉर्म आएगा इस फॉर्म में आपको अपना नाम ,फ़ोन नंबर ,ईमेल आईडी ,स्टेट और डिस्ट्रिक्ट आदि जानकारी भरनी होगी |
4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Request Call Back पर क्लिक करना होगा | इसके बाद कंपनी के रिप्रजेंटेटिव द्वारा आपको कॉल किया जायेगा और आपको अपनी कंपनी से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी
5. फिर आप अपना जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते है |
जीएसटी सुविधा केंद्र से कमाई कितनी और कैसे होगी
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
How to Make and Earn Money from GST Suvidha Kendra :- यदि कोई भी बिज़नेस सुरु करते है तो सबसे जरुरी चीज मुनाफा जरुर पता करना चाहते है क्योकि उसके लिए बिज़नेस शुरु किया जाता है GST Suvidha Kendra की बात करे तो इसके अन्दर सही कस्टमर हो जाते है तो शुरु में प्रतिमाह 30,000 रूपये तक का लाभ प्राप्त हो सकता हैं. लेकिन इसके अन्दर 2 तरीके से कमाई की जाती है एक तो कंपनी के माध्यम से चलाते हैं, तो इसमें आपको कंपनी से कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं और इसके अलावा जब आप इसमें GST के अलावा कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ देकर खुद से इसे चलाते हैं, तो उसके अन्दर ज्यादा पैसे कमा सकते है इसमें कंपनी द्वारा दिया जाने वाला कमीशन इस प्रकार है
- जीएसटी चालान बनवाने के लिए = 30 – 40 % (300 रूपये तक का चार्ज )
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन = 30 – 40 % (750 रूपये तक का चार्ज )
- डिजिटल सिग्नेचर करवाने पर = 20 – 30 % ( 650 रूपये तक का चार्ज )
जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी कौन सी कंपनियाँ देती हैं ?
Havells Distributorship कैसे ले
Which Company Provides GST Suvidha Kendra :- जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए कई कम्पनिया फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि जीएसटी सुविधा केंद्र को खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) द्वारा प्राइवेट कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया है सीएससी, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सलूशन जैसी कुछ कंपनियां हैं जोकि यह सुविधा प्रदान करती हैं. इसके अलावा कुछ कंपनी ऐसी हैं जोकि पार्टनरशिप में कार्य करती हैं ये कंपनियां मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज आदि हैं
यदि आपको य GST Suvidha Kendra Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
I want to open GDT center