Last updated on March 9th, 2024 at 05:32 pm
हरियाणा लेबर कार्ड क्या है Haryana Labour Card kaise banaye Online Apply 2024
Haryana Labour Card Hindi :- आज देश में बहुत से लोग मजदूरी करते है और अपना गुजारा करते है ऐसे लोगो के लिए सरकार द्वारा बहुत सी स्कीम चलाई गयी है जिस से उनको आर्थिक सहायता दी जा सके इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ने मजदूरो की सहायता के लिए हरियाणा लेबर कार्ड शुरु किया है |
जिसके तहत मजदूरी करने वाले लोगो को बहुत सी सहायता दी जाएगी हरियाणा लेबर कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र मे मजदूरी करने वाले श्रमिक मजदूर कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आप किसी ठेकेदार किसी फेक्ट्री या रजिस्ट्रेशन कंटरेक्शन मे काम करते हो लेबर कार्ड बनवा सकते है इस आर्टिकल में Labour Card Haryana के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Labour Card Haryana कैसे बनवाए इसके लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी |
हरियाणा लेबर कार्ड क्या है Haryana Labour Card Hindi
What Is Labour Card Haryana Hindi :- आज हरियाणा के अन्दर बहुत से लोग प्राइवेट सेक्टर के अन्दर काम करते है लेकिन उनको सरकार द्वारा चलाई गयी सुविधा नही मिलती है ऐसे में सरकार द्वारा Labour Card बनाना शुरु किया ये Labour Card सभी मजदूरो के लिए id का काम करता है सिम्पल भाषा में कहे तो मजदूर कार्ड, हरियाणा के हर एक श्रमिक के लिए आधार कार्ड जैसा ही काम करता है जो उन्हें सरकार की सभी सुविधा का लाभ दिलवाता है |
हरियाणा मजदूर कार्ड करने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज चाहिए?
लेबर कॉपी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको निमिन्लिखित डॉक्यूमेंट अपने साथ तैयार रखने पड़ेंगे।
- राशन कार्ड
- बैंक विवरण
- ऐज परूफ़
- फोटो
- वोर्कस्लीप
- मोबाइल
हरियाणा श्रमिक कार्ड 2024 बनाने के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें?
How to register online for making Haryana Shramik Card 2024 ? :- लेबर की कॉपी आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं पहला ऑप्शन में आप लेबर डिपार्टमेंट हरियाणा की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन में आप सरल हरियाणा की वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन सरल हरयाणा की वेबसाइट पर केवल CSC की आई डी के द्वारा ही अप्लाई कर सकते हैं।
1. सबसे पहले www.hrylabour.gov.in. पर जाये |
2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहां पर आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ये सब कुछ दे कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. Haryana Labour Card Hindi
3. और रजिस्ट्रेशन के समय एक यूजरनेम एवं पासवर्ड बनाना पड़ेगा जो बाद में काम आयेगा |
4. सभी डिटेल भरने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
5. उसके बाद कैंडिडेट को ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन फी देना पड़ेगा एवं सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
हरियाणा मजदूर कार्ड योजना मैं पंजीकरण कौन कौन कर सकता है
Haryana का सारे पब्लिक सेक्टर वर्कर्स श्रमिक कार्ड के लिए एलिजिबल है
- कारपेंटर
- इलेक्ट्रिशियन
- रोलर ड्राइवर
- पेंटर
- मैं सोंग्स हेल्पर
- टाइल्स मिस्त्री
- सीमेंट स्लरी मिक्सचर
- ग्रामीण एमजी रेखा वर्कर
- नॉर्मल बिल्डिंग एंड रोड कंस्ट्रक्टर.
ये सब के अलावा जिस जिस लवर का बर्ष 21 से 55 तक है, वह सब इस कार्ड के लिए हरियाणा श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
हरियाणा श्रमिक कार्ड 2024 के तहत स्कीम Haryana Labour Card Hindi
BOCW Welfare Schemes :-
1. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता
इस योजना के लाभार्थी की सुपुत्री के विवाह की व्यवस्था हेतु विवाह से तीन दिन पहले 50000/-रूपये की वितीय सहायता दी जाती है इस योजना का लाभ श्रमिक की तीन लड़कियों की शादी तक दी जाती है।
योजना का लाभ कैसे मिल सकता है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए दुल्हन की आयु 18 वर्ष और दुल्हे की आयु 21 वर्ष होना बहुत जरुरी होता है और इनकी आयु सरकारी दस्तावेजो में होना बहुत जरुरी है
Eligibility / पात्रता
- Membership Years / सदस्यता वर्ष : 1
- Apply Frequency / आवेदन की सीमा : 3
- Scheme For / इस योजना के लिए : All
- Continue After Death / मृत्यु के बाद जारी : Yes
Benefits / लाभ
- Rs.50000
2. शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता (नियम 60)
पंजीकृत लाभार्थी के बचों पहली कक्षा से डिग्री डिप्लोमा आदि कक्ष्याओ तक 8000/-rs से 20000/- तक की रूपये तक की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है।
- (1 से 8वीं कक्षा) 8000/-रू प्रति वर्ष
- सैकण्डरी शिक्षा (9 से 12 वी कक्षा)/आई.टी.आई. कोर्स 10000/-रू प्रति वर्ष
- उच्चतर शिक्षा (स्नातक डिग्री के प्रथम वर्ष से अन्तिम वर्ष तक) 15000/- रू प्रति वर्ष
वित्तीय सहायता प्राप्त करने की शर्तः
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होनी चाहिए।
- शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता तीन बच्चों तक तक देय होगी।
- जो बचे खुद रोजगार या कोई नोकरी कर रहे ह वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है
- इस योजना का लाभ केवल वाही छात्र उठा सकते ह जो केवल हरियाणा राज्य की किसी भी संस्था/स्कूल/काॅलेज में पढ़ाई कर रहे है इस वित्तीय सहायता के पात्र होगे।
- अगर विद्यार्थी फैल होने के अवस्था में दुबारा उसी कक्षा के लिए वित्तिय सहायता नहीं दी जाएगी।
Eligibility / पात्रता
- Membership Years / सदस्यता वर्ष : 1
- Apply Frequency / आवेदन की सीमा : 3
- Scheme For / इस योजना के लिए : All
- Continue After Death / मृत्यु के बाद जारी : Yes
Benefits / लाभ
- Rs.8000
कोचिंग कक्षा के लिए वित्तीय सहायता
हरियाणा राज्य के जो बचे गरीबी रेखा से निचे आते ह या सर्मिक परिवार की श्रेणी में आते है और उनके घर के आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण जो बचे कोचिंग में नही जाने के कारण उच्च शिक्षा नही से वंचित रह जाते ह और वे बचे कोई रोजगार नही कर पाते ह तो इन सभी समस्याओ को देखते हुवे हरयाणा सरकार ने Coaching Kaksha Vittiya Sahayata Yojana की सुरुआत कर दी है इस योजना का लाभ अगर बचा 1 बार ले लेता ह तो उसको बाद इस योजना का लाभ दुबारा नहीं ले सकता है Haryana Labour Card Hindi
वित्तीय सहायता प्राप्त करने की शर्तें:
- पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता होना आवश्यक है।
- कोचिंग के लिए वित्तिय सहायता तीन बच्चों तक तक देय होगी।
- यह सहायता केवल एक बार ही प्रदान की जाएगी।
Eligibility / पात्रता
- Membership Years / सदस्यता वर्ष : 1
- Apply Frequency / आवेदन की सीमा : 3
- Scheme For / इस योजना के लिए : All
- Continue After Death / मृत्यु के बाद जारी : Yes
Benefits / लाभ
- Rs.20000
ओजार टूल खरीदने हेतु योजना
इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के दवारा की गई थी इस योजना के अन्दर हरियाणा राज्य के मजदूर और श्रमिक काम में आने के लिए ओजार नही खरीद पाते तो हरियाणा सरकार ने मजदूरों की समस्याओ को दूर करने के लिए ओजार टूल योजना का विस्तार किया ह
इस योजना के अंदर सर्मिक को 5 साल में 1 बार इस योजना का लाभ मिलता ह इस योजना का लाभ लेते टाइम श्रमिक को खरीदे गये औजार का बिल आवेदन के समय दस्तावेजों के साथ कार्यालय में प्रस्तुत करना होता है
औजार टूल किट खरीदने हेतु सहायता योजना का उदेश्य:-
इस योजना का उदेश्य हरियाणा के अंदर जिस भी श्रमिक का मजदुर कार्ड बना हुवा उससे इस योजना का लाभ मिले और वो अपने काम को आगे बड़ा सके और हरयान सरकार मजदुर को इसलिए सहायता कर रही है क्योंकि मजदुर के पास इतना पैसे नही होता की वह खुद से ओजार खरीद कर के अपने कार्य को शुरू कर सके इसलिए हरयान सरकर ने ये फेसला लिया है की मजदूर को ओजार खरीदने के लिए वितीय सहायता मिल सके इसलिए हरयान सरकर ने इस योजना को लागू कर दिया ह इस योजना के अंदर मजदूर को 8000 रूपये की वितीय सहयता दी जाती है और इस योजना का मुख्य उदेश्य यही है की मजदूर को ओजार टूल खरीदने हेतु वितीय सहयता दी जाए
जब मजदूर को औजार टूल खरीदे हुए पांच वर्ष हो जाते है उसके बाद वो एक साल के अदर अंदर योजना का लाभ लेने के लिए धनराशी के लिए आवेदन कर सकते है हर पंजीकृत श्रमिक को इस योजना में शामिल किया जायेगा
औजार टूल किट खरीदने हेतु योजना के लिए पात्रता
- जिसके पास लेबर कार्ड बने हुवे 1 वर्ष जो चूका ह केवल वही इस योजना का लाभ ले सकते है
- नियमित अंशदान जमा करवाना वाले श्रमिक को योजना का लाभ लेने का अधिकार दिया गया है
- इस योजना का लाभ 5 साल में 1 बार लिया जा सकता है
- यदि मजदुर किसी और योजना से ओजार टूल खरीद लेता है तो उससे इस योजना का लाभ नही मिल सकता है
- लेबर कार्ड होना हर श्रमिक के पास होना जरूरी है Haryana Labour Card Hindi
ओजार टूल खरीदने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी होते है
- जो जो औजार खरीदा है उसका बिल
- आधार कार्ड पंजीकृत श्रमिक का
- लेबर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक पास बुक
Benefits / लाभ
- Rs.8000
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना 2023
Chief Minister Mahila Shramik Samman Yojana 2023 : – भारत देश की कई महिलाएं आज भी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर करती हैं। जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं भी शुरू की गयी है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना है।
इस योजना का मुख्य कार्य यह ह की हरयाणा सरकार ने महिला श्रम सम्मान योजना 2023 का उद्देश्य महिला मजदूरो को 5100 रूपये की वीतये सहायता दी जाए गी इस योजना के सहायता से महिला सर्मिक अपने दनिक जीवन में उपयोग होने वाली कोई भी सामान खरीद सकती ह इस योजना से महिला सर्मिक अपने जरुरी सामान खरीद सकती ह और अपने जीवन को बेहतर बना सकती ह
जैसे साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, घरेलू उपयोग के लिए बर्तन और यहां तक कि अपने सैनिटरी नैपकिन भी खरीद सकती हैं |
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना का उद्देश्य
Purpose of Chief Minister Mahila Shramik Samman Yojana :- मुख्यमंत्री महिला श्रमिक योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला मजदूरो को प्रत्येक वर्ष 5100रूपये की वीतये सहायता दी जाएगी इस योजना का मुख्य उदेस्ये महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपनी सामान्य जरुरतो के लिए किसी दुसरे पुरष पर निर्भर न हो ताकि मजदुर महिलाए अपनी छोटी छोटी जरुरतो को पूरा कर सके इस योजना में राज्य की सभी श्रमिक महिलाओं को योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। Haryana Labour Card Hindi
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना की पात्रता :-
- आवेदक महिला श्रमिक विभाग में सदस्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- महिला का श्रमिक विभाग में कार्य करने का समय एक साल होना अनिवार्य है।
- आवेदक महिला का हरियाणा निवासी होना अति आवश्यक है।
- महिला श्रमिक का इस योजना में आवेदन के लिए श्रमिक विभाग में पंजीकरण का नवीनीकरण होना जरुरी है।
दस्तावेज
- आयु परमान पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र
अन्य लाभ
- विधवा पैंशन,
- पैतृक घर जाने पर किराया,
- तकनीकी संस्थानों में हाॅस्टल सुविधा हेतु वित्तिय सहायता,
- मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना,
- मातृृत्व लाभ,
- परिवारिक पेंशन,
- मुफ्त भ्रमण सुविधा,
- कन्यादान योजना,
- बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता,
- पित्तृव लाभ,
- अंपगता पैंशन,
- टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्त्त्तीय सहायता,
- दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता,
- सिलाई मशीन योजना,
- अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता,
- बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता,
- बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता,
- पेंशन की योजना,
- कामगारों के मेधावी बच्चों (छात्रों) के लिए प्रोत्साहन राशी,
- मृत्यु सहायता,
- मुख्यमंत्री सामजिक सुरक्षा योजना,
- कोचिंग कक्षाओ के लिए वित्तिय सहायता,
- अंपगता सहायता,
- चिकित्सा सहायता(मजदूरी क्षतिपूर्ति),
- शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता,
- साईकिल योजना,
- औजार (टूल किट) खरीदने हेतु उपदान.
यदि आपको यह Haryana Labour Card 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Labour Card Haryana online haryana, हरियाणा लेबर कार्ड किस प्रकार बनाये, Labour Card Haryana online apply, हरियाणा लेबर कार्ड से होने वाले फायदे, Labour Card Haryana online apply haryana, हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन,हरियाणा लेबर कार्ड क्या है |
बहुत अच्छी जानकरी दे आपने