Last updated on March 9th, 2024 at 05:32 pm
हरियाणा लेबर कार्ड क्या है Haryana Labour Card kaise banaye Online Apply 2024
Haryana Labour Card Hindi :- आज देश में बहुत से लोग मजदूरी करते है और अपना गुजारा करते है ऐसे लोगो के लिए सरकार द्वारा बहुत सी स्कीम चलाई गयी है जिस से उनको आर्थिक सहायता दी जा सके इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ने मजदूरो की सहायता के लिए हरियाणा लेबर कार्ड शुरु किया है |
जिसके तहत मजदूरी करने वाले लोगो को बहुत सी सहायता दी जाएगी हरियाणा लेबर कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र मे मजदूरी करने वाले श्रमिक मजदूर कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आप किसी ठेकेदार किसी फेक्ट्री या रजिस्ट्रेशन कंटरेक्शन मे काम करते हो लेबर कार्ड बनवा सकते है इस आर्टिकल में Labour Card Haryana के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Labour Card Haryana कैसे बनवाए इसके लिए किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी |
What Is Labour Card Haryana Hindi :- आज हरियाणा के अन्दर बहुत से लोग प्राइवेट सेक्टर के अन्दर काम करते है लेकिन उनको सरकार द्वारा चलाई गयी सुविधा नही मिलती है ऐसे में सरकार द्वारा Labour Card बनाना शुरु किया ये Labour Card सभी मजदूरो के लिए id का काम करता है सिम्पल भाषा में कहे तो मजदूर कार्ड, हरियाणा के हर एक श्रमिक के लिए आधार कार्ड जैसा ही काम करता है जो उन्हें सरकार की सभी सुविधा का लाभ दिलवाता है |
लेबर कॉपी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको निमिन्लिखित डॉक्यूमेंट अपने साथ तैयार रखने पड़ेंगे।
How to register online for making Haryana Shramik Card 2024 ? :- लेबर की कॉपी आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं पहला ऑप्शन में आप लेबर डिपार्टमेंट हरियाणा की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन में आप सरल हरियाणा की वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन सरल हरयाणा की वेबसाइट पर केवल CSC की आई डी के द्वारा ही अप्लाई कर सकते हैं।
1. सबसे पहले www.hrylabour.gov.in. पर जाये |
2. ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहां पर आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ये सब कुछ दे कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. Haryana Labour Card Hindi
3. और रजिस्ट्रेशन के समय एक यूजरनेम एवं पासवर्ड बनाना पड़ेगा जो बाद में काम आयेगा |
4. सभी डिटेल भरने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करे |
5. उसके बाद कैंडिडेट को ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन फी देना पड़ेगा एवं सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
Haryana का सारे पब्लिक सेक्टर वर्कर्स श्रमिक कार्ड के लिए एलिजिबल है
ये सब के अलावा जिस जिस लवर का बर्ष 21 से 55 तक है, वह सब इस कार्ड के लिए हरियाणा श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
BOCW Welfare Schemes :-
1. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता
इस योजना के लाभार्थी की सुपुत्री के विवाह की व्यवस्था हेतु विवाह से तीन दिन पहले 50000/-रूपये की वितीय सहायता दी जाती है इस योजना का लाभ श्रमिक की तीन लड़कियों की शादी तक दी जाती है।
योजना का लाभ कैसे मिल सकता है
Eligibility / पात्रता
Benefits / लाभ
2. शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता (नियम 60)
पंजीकृत लाभार्थी के बचों पहली कक्षा से डिग्री डिप्लोमा आदि कक्ष्याओ तक 8000/-rs से 20000/- तक की रूपये तक की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है।
वित्तीय सहायता प्राप्त करने की शर्तः
Eligibility / पात्रता
Benefits / लाभ
कोचिंग कक्षा के लिए वित्तीय सहायता
हरियाणा राज्य के जो बचे गरीबी रेखा से निचे आते ह या सर्मिक परिवार की श्रेणी में आते है और उनके घर के आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण जो बचे कोचिंग में नही जाने के कारण उच्च शिक्षा नही से वंचित रह जाते ह और वे बचे कोई रोजगार नही कर पाते ह तो इन सभी समस्याओ को देखते हुवे हरयाणा सरकार ने Coaching Kaksha Vittiya Sahayata Yojana की सुरुआत कर दी है इस योजना का लाभ अगर बचा 1 बार ले लेता ह तो उसको बाद इस योजना का लाभ दुबारा नहीं ले सकता है Haryana Labour Card Hindi
वित्तीय सहायता प्राप्त करने की शर्तें:
Eligibility / पात्रता
Benefits / लाभ
ओजार टूल खरीदने हेतु योजना
इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के दवारा की गई थी इस योजना के अन्दर हरियाणा राज्य के मजदूर और श्रमिक काम में आने के लिए ओजार नही खरीद पाते तो हरियाणा सरकार ने मजदूरों की समस्याओ को दूर करने के लिए ओजार टूल योजना का विस्तार किया ह
इस योजना के अंदर सर्मिक को 5 साल में 1 बार इस योजना का लाभ मिलता ह इस योजना का लाभ लेते टाइम श्रमिक को खरीदे गये औजार का बिल आवेदन के समय दस्तावेजों के साथ कार्यालय में प्रस्तुत करना होता है
औजार टूल किट खरीदने हेतु सहायता योजना का उदेश्य:-
इस योजना का उदेश्य हरियाणा के अंदर जिस भी श्रमिक का मजदुर कार्ड बना हुवा उससे इस योजना का लाभ मिले और वो अपने काम को आगे बड़ा सके और हरयान सरकार मजदुर को इसलिए सहायता कर रही है क्योंकि मजदुर के पास इतना पैसे नही होता की वह खुद से ओजार खरीद कर के अपने कार्य को शुरू कर सके इसलिए हरयान सरकर ने ये फेसला लिया है की मजदूर को ओजार खरीदने के लिए वितीय सहायता मिल सके इसलिए हरयान सरकर ने इस योजना को लागू कर दिया ह इस योजना के अंदर मजदूर को 8000 रूपये की वितीय सहयता दी जाती है और इस योजना का मुख्य उदेश्य यही है की मजदूर को ओजार टूल खरीदने हेतु वितीय सहयता दी जाए
जब मजदूर को औजार टूल खरीदे हुए पांच वर्ष हो जाते है उसके बाद वो एक साल के अदर अंदर योजना का लाभ लेने के लिए धनराशी के लिए आवेदन कर सकते है हर पंजीकृत श्रमिक को इस योजना में शामिल किया जायेगा
औजार टूल किट खरीदने हेतु योजना के लिए पात्रता
ओजार टूल खरीदने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी होते है
Benefits / लाभ
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना 2023
Chief Minister Mahila Shramik Samman Yojana 2023 : – भारत देश की कई महिलाएं आज भी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर करती हैं। जिसके चलते उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं भी शुरू की गयी है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना है।
इस योजना का मुख्य कार्य यह ह की हरयाणा सरकार ने महिला श्रम सम्मान योजना 2023 का उद्देश्य महिला मजदूरो को 5100 रूपये की वीतये सहायता दी जाए गी इस योजना के सहायता से महिला सर्मिक अपने दनिक जीवन में उपयोग होने वाली कोई भी सामान खरीद सकती ह इस योजना से महिला सर्मिक अपने जरुरी सामान खरीद सकती ह और अपने जीवन को बेहतर बना सकती ह
जैसे साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, घरेलू उपयोग के लिए बर्तन और यहां तक कि अपने सैनिटरी नैपकिन भी खरीद सकती हैं |
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना का उद्देश्य
Purpose of Chief Minister Mahila Shramik Samman Yojana :- मुख्यमंत्री महिला श्रमिक योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला मजदूरो को प्रत्येक वर्ष 5100रूपये की वीतये सहायता दी जाएगी इस योजना का मुख्य उदेस्ये महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपनी सामान्य जरुरतो के लिए किसी दुसरे पुरष पर निर्भर न हो ताकि मजदुर महिलाए अपनी छोटी छोटी जरुरतो को पूरा कर सके इस योजना में राज्य की सभी श्रमिक महिलाओं को योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। Haryana Labour Card Hindi
मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना की पात्रता :-
दस्तावेज
अन्य लाभ
यदि आपको यह Haryana Labour Card 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Labour Card Haryana online haryana, हरियाणा लेबर कार्ड किस प्रकार बनाये, Labour Card Haryana online apply, हरियाणा लेबर कार्ड से होने वाले फायदे, Labour Card Haryana online apply haryana, हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन,हरियाणा लेबर कार्ड क्या है |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
बहुत अच्छी जानकरी दे आपने