Last updated on November 13th, 2023 at 07:08 am
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना Haryana Power Tariff Subsidy Scheme 2022
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना | पावर टैरिफ सब्सिडी योजना हरियाणा | Haryana Power Tariff Subsidy Scheme | Haryana Power Tariff Subsidy yojana in Hindi
आज देश के अन्दर लोग सूक्ष्म और लघु उद्यमों की और जागरूक हो रहे है क्योकि आज देश के अन्दर बेरोजगारी बहुत ज्यादा है और लोग अपना कोई छोटा बड़ा बिज़नेस करना चाहता है जिस से खुद का बिज़नेस शुरु होने के साथ रोजगार दिया जा सके और इसके लिए सरकार द्वारा भी बहुत अच्छे कदम उठाये जा रहे है |
और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिस से सूक्ष्म और लघु उद्यमों बढ़ावा मिल सके ऐसी ही एक स्कीम हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गी है जिसका नाम Haryana Power Tariff Subsidy Scheme है इस योजना के तहत सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति करायी जाएगी इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Power Tariff Subsidy Scheme के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Haryana Power Tariff Subsidy योजना के लिए कैसे आवेदन करे Haryana Power Tariff Subsidy के क्या फायदे है |
Haryana Power Tariff Subsidy Scheme 2022 Highlights
- आर्टिकल/ फॉर्म = पावर टैरिफ सब्सिडी योजना
- राज्य = हरियाणा
- लाभ = सस्ती बिजली आपूर्ति
- लाभार्थी = राज्य के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम
- उदेश्य = उद्यमों को विद्युत शुल्क सब्सिडी प्रदान करना
- आधिकारिक वेबसाइट = यहां क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म पीडीएफ = डाउनलोड करें
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना क्या है ?
Haryana Power Tariff Subsidy Scheme हरियाणा राज्य द्वारा शुरु की गयी स्कीम है इस योजना के तहत सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति की जाएगी इस योजना के तहत, ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी खंडों में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बिजली कनैक्शन जारी करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए 2 रुपए प्रति यूनिट की पावर टैरिफ सबसिडी प्रदान की जाएगी
इसके लिए आवेदक को पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद योजना के लाभ उठा सकते है |
हरियाणा अंतरजातीय विवाह योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना के लाभ
- इस योजना से सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ते रेट बिजली प्रोवाइड की जाएगी |
- हरियाणा सरकार की यह बिजली शुल्क सब्सिडी योजना 5 अगस्त, 2015 को शुरू की गई थी, जो 2022 तक संचालन में होगी।
- इस सरकारी योजना के तहत विद्युत प्रति 2 रुपये प्रति यूनिट पर प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत दी गई सब्सिडी की राशि पात्र नागरिक के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
- योजना से सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा |
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना की पात्रता मानदंड
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए बिज़नेस और पर्सनल |
- उद्यम को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित प्रतिबंधात्मक सूची में नहीं रखा जाना चाहिए था।
- सब्सिडी जारी करने के समय उद्यम नियमित उत्पादन में होना चाहिए और इसे बंद इकाई को जारी नहीं किया जाना चाहिए।
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना के लिए दस्तावेज
Documents Required for Haryana Vidhwa Pension Yojana – विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवश्यक हैं। जिनका वर्णन किया गया हैं:
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Photo Copy of Aadhar Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Cpy of Bank Passbook)
- आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
हरियाणा विकलांग पेंशन योजना 2022
हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- Haryana Power Tariff Subsidy Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
- फिर “मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (Ministry Of Power Government Of India)” का पेज खुलेगा उसके बाद यहाँ पर आपको “Power Of All” के आप्शन पर क्लिक करे |
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद भारत सरकार और हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल (A Joint Initiative of Government of India and Government of Haryana) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर क्लिक करने के बाद “पावर टैरिफ सब्सिडी योजना” के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- योजना हेतु आवेदन फॉर्म पीडीएफ और नोटिफिकेशन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Haryana Power Tariff Subsidy Yojana Contact Details (Helpline Number)
उद्योग और वाणिज्य विभाग, हरियाणा सरकार
- निवेशक सुविधा हेल्पलाइन: (011) 2336-3628 / 2336-4822
- जापानी निवेशक हेल्पलाइन: (+91) 98681-17683 / (011) 2334-8481
- (समय: कार्य दिवसों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
- अप्रत्याशित कारणों से 1800-180-2132 पर सेवाएं सीमित हैं। किसी भी सहायता के लिए कृपया 0172-2587101 – 105 पर कॉल करें।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
- बिजली की शिकायतों के लिए टोल फ्री 1912 या 1800-180-4334 डायल करें
- व्हाट्सएप नंबर: 88139-99708
- ईमेल आईडी: 1912@dhbvn.org.in
- ऑफिसियल वेबसाइट: https://dhbvn.org.in/
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
- बिना आपूर्ति के टोल फ्री 1912 या 1800-180-1550 . डायल करें
- व्हाट्सएप नंबर: 98159-61912
- ईमेल आईडी: 1912@uhbvn.org.in
- आधिकारिक वेबसाइट: https://www.uhbvn.org.in/
हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल 2022
यदि आपको यह Haryana Power Tariff Subsidy Yojana Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |