हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना ऑनलाइन पंजीकरण Solar Water Pump Subsidy Scheme 2024

Last updated on December 18th, 2023 at 03:34 pm

हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना 2024 Haryana Solar Water Pump Subsidy Scheme

आज देश की आर्थिक सिथति को बनाये रखने के लिए हमारे देश में जमीदारो का बहुत महत्व है क्योकि जमीदार ही हमारे देश में फसल उगाने का काम करते है इसलिए प्रतेक राज्य की सरकार अपने देश के किसानो के लिए बहुत सी स्कीम लागू कर रही ताकि जमीदार की आर्थिक सिथति को सुधारा जा सके और उनके जीवन स्तर में कुछ सुधार किया जा सके इसी लिए हरियाणा सरकर ने भी किसानो की सिथति को देखते हुवे ऐसी ही एक योजन को लागू किया है जिसका नाम हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी है अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर के आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है आज के इस लेख में हम आपको बतायेगे कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है

आज हम आपको हरियाणा सोलर वाटर पंप सब्सिडी योजना 2023 के बारे में बतायेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की हरियाणा राज्य सरकार की सोलर वाटर पंपसेट योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया क्या है। सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पम्पस (सबमर्सिबल / ट्यूबवेल) लगवाने के लिए किसानों को अंत्योदय सरल हरयाणा पोर्टल saralharyana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन / एप्लीकेशन फॉर्म भरके लॉगिन करना होगा।

हरियाणा सोलर वाटर स्कीम क्या है

Haryana Solar Water Pump Subsidy Scheme 2024 :- सोलर वाटर पंपिंग स्कीम के अंतर्गत किसानों को 75% अनुदान पर सोलर सिस्टम आवंटित करेगी तथा शेष 25 प्रतिशत राशि लाभार्थी किसान को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ही ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से जमा करवानी होगी हरियाणा सरकार के द्वारा जारी निर्देशानुसार किसान 3 एचपी से 10 एचपी सबर्मिसेबिल या मॉनोब्लॉक के लिए आवेदन 27 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

कितने हार्स पावर के लिए जमा करवाएं इतनी राशि

पंप क्षमता (Pump capacity)नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशियूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)4507566477
5 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)6458180099
7.5 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)91894127600
10 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)115507170218
3 HP मोनो (डीसी)4665868634
3 HP एसी4537865817
5 HP (डीसी)6472486760
5 HP मोनो एसी6458184740
7.5 HP (डीसी)92007138433
7.5 HP एसी92462127372
10 HP एसी113515176875

हरियाणा सोलर वाटर स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज

  • किसान का परिवार पहचान पत्र
  • जमीन की फर्द
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र जो कि मोबाइल नंबर से लिंक हो होना अनिवार्य है।

हरियाणा सोलर वाटर स्कीम के लिए पात्रता मापदंड

सोलर कनेक्शन पंप का लाभ केवल उन्ही किसानों को मिलेंगे, जो पहले से ही डीजल पंप सेट या जनरेटर सेट से अपनी खेती का कार्य कर रहे हैं। साथ में सूक्ष्म सिचाई जैसे टपका, फव्वारा सिचाई व भूमिगत पाइप लाइन इत्यादि यंत्रों का प्रयोग कर रहे हैं तथा जिनके पास बिजली पंप का कनेक्शन नहीं है।

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास जमीन होना जरुरी है

हरियाणा सोलर पंप के लिए आवेदन कैसे करें

Apply Online for Solar Water Pumping Scheme in Haryana :- सब्सिडी पर सोलर पंप कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्र किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर भी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Solar Pump Subsidy Haryana ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे पूरी प्रक्रिया है :-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट अंत्योदय सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर, आपको “New User ? Register Here” आप्शन मिलेंगे यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना है यदि आपने अपना र्जिस्त्रेश क्र लिया है तो ‘Login details‘ में अपनी login id और पासवर्ड दाल का लॉग इन करें.
  • उसके बाद “Apply for Services” पर क्लिक करके
  • सर्च बॉक्स में ‘solar water pump‘ टाइप करना है और “Application For Solar Water Pumping Scheme” हरियाणा सौर जल पंपिंग योजना नागरिक पंजीकरण पृष्ठ पर जाएँ.
  • कैंडीडेट जिसके नाम से आप अप्लाई कर रहें है का पूरा विवरण दर्ज करें व पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पंपिंग योजना पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Validate” बटन पर क्लिक करें.
  • बाद में आप “Login” using username & password. के जरिये आप लॉग इन करके अपने एप्लीकेशन की स्थिति की जाँच भी कर सकते है .

सोलर वाटर पंप स्कीम के अंतर्गत लागत मूल्य / सब्सिडी

Capacity of pumpTotal cost of the pump (In Rs.)MNRE/GOI subsidyProposed State Govt Subsidy (In Rs.)User share @ 10% (In Rs.)
2.0 HP (DC) surface type Pump184950864008005518495
2.0 HP (DC) submersible type Pump2350008640012510023500
5.0 HP (AC) submersible type Pump43800016200023220043800

सोर जल हीटर योजना

सौर जल हीटर प्रणाली एक ऐसा योजना या उपकरण है जो सौर ऊर्जा का उपयोग करके नहाने,धुलाई,सफाई आदि के लिए गर्म पानी प्रदान करता है। इसे आमतौर पर छत पर स्थापित किया जाता है या यह सूर्य का प्रकाश उपलब्ध होता है। सोलर वाटर हीटर से दिन के दौरान गर्म पानी करके उसे बाद में उपयोग के लिए टैंक में जमा किया जा सकता है।

ऐसे स्थानों पर जहां पानी खारा होता है और क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होती है। अगर FPCआधारित प्रणाली स्थापित की जा रही है,तो इसे हीट एक्सचेंजर के साथ होना चाहिए क्योकि यह सौर क्लेक्टरो के तांबा ट्यूबों में पैमाने पर जमाव से बचाएगा ETC आधारित प्रणालियां पानी के बहाव को अवरुद्ध नहीं करेगी,लेकिन कांच ट्यूबों की आंतरिक सतह पर नमक सामग्री के जमाव के कारण इसका प्रदर्शन कम हो सकता है। जिसे साल में एक बार आसानी से साफ किया जा सकता है।

In case of any query please contact us on (हेल्पलाइन)

अधिक जानकारी के लिए आप saral.haryana@gov.in या 0172-3968400 पर सम्पर्क करें .

आम आदमी बिमा योजना आवेदन फॉर्म 2023

यदि आपको यह Haryana Solar Pump Scheme hindi  2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top