Last updated on December 4th, 2023 at 05:03 pm
Havells Distributorship कैसे ले Havells Dealership Hindi
Havells एक Indian electrical equipment कंपनी है यह कंपनी kitchen appliances, lighting प्रोडक्ट बनाती है जैसे ; LED lighting, fans, modular switches और water heaters, circuit protection switchgear ,cables and wires ऐसे बहुत से प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है इस कंपनी के बहुत से और भी ब्रांड है जैसे ; Havells, Lloyd, Crabtree, Standard Electric and Promptech आदि |
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यह कंपनी 50 से अधिक देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इसके साथ आज इंडिया के के अन्दर लगभग 7000 वर्कर काम कर रहे है और इंडिया के अन्दर 7575 से अधिक डीलर है और 100000 Retail Outlets का नेटवर्क है भारत के 1200 सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में हैवेल्स को 125 वें स्थान पर रखा गया था तो इस से अंदाजा लगया जा सकता है की यह कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल पर बिज़नेस कर रही है तो कोई भी person यदि Havells Dealership Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहे तो बिलकुल सही बिज़नेस है |
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
Havells डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ( What Is Havells Dealership Hindi)
Havells Dealership Hindi Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Havells भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए distributorship देती है
तो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो Havells Distributorship लेकर Business कर सकता है |
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
Havells डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश ( Havells Distributorship Cost Hindi)
Investment For Havells Dealership Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर shop ओपन करते है तो कम पैसे के अन्दर काम चल जाता है और जमीन खरीदते है या किराये पर लेते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और उसके बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी देनी पड़ती है और shop बनानी पड़ती है और स्टॉक लेना पड़ता है |
- Land Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
- Distributorship Fees:- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
- Storage/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Shop Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 4 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 30 Lakhs To Rs. 50 Lakhs
Havells डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन ( Land For Havells Dealership)
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
Land For Havells Dealership Hindi यदि Havells Dealership लेते है तो इसके अन्दर जमीन बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जितनी बड़ी shop ओपन करेंगे उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और कम प्रोडक्ट के साथ यदि छोटी shop ओपन करते है तो इसके अन्दर जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर जमीन एक shop के लिए चाहिए और एक गोदाम के लिए चाहिए |
- Shop :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
- Godown :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
Total Space :- 1500 Square Feet To 2500 Square Feet
Havells Distributorship के लिए जरुरी Document Hindi
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
यदि Havells Dealership के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Havells Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
Havells डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
How To Registration For Havells Distributorship यदि कोई भी Havells Distributorship के लिए रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले Havells की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.havells.com/ पर जाये
2. Home पेज पर एक Enquiry Form का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
3. अब एक नये पेज पर फॉर्म ओपन होगा |
4. इस फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और सबमिट करे दे |
5. अब कंपनी आप से कांटेक्ट कर लेगी |
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi
Profit Margin In Havells Distributorship
Havells Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
Havells Distributorship Contact Number
हैवेल्स Havells Distributorship Contact Number यही कंपनी से जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये नंबर से कांटेक्ट कर सकते है |
Registered Office
904, 9th Floor
Surya Kiran Building
K.G. Marg
Connaught Place
New Delhi – 110001
Corporate Office
QRG Towers, 2D, Sec- 126, Expressway
Noida – 201304 UP ( India)
Tel: +91 – 120 – 4771000
Fax: +91 – 120 – 4772000
Email: marketing@havells.com
CIN: L31900DL1983PLC016304
Investors Queries / Correspondence:
Mr. Sanjay Kumar Gupta
Company Secretary / Compliance Officer
Tel: +91 – 120 – 4771000
Fax: +91 – 120 – 4772000
Email: investors@havells.com
International Business Division
Email: international@havells.com
Product Complaints
Email: customercare@havells.com
UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi
Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
I need delearship of havells
I am delearship of intrasted
Pingback: BlueDart Courier Franchise Hindi Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Light