Last updated on April 14th, 2024 at 05:25 am
एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी का पता कैसे करें ? HDFC Bank Customer ID Kaise Dekhe ?
About HDFC Bank :- एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक का पूरा नाम – आवास विकास वित्त निगम (Housing Development Finance Corporation) | मुंबई , भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। HDFC Bank ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।
HDFC Bank एक भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है। HDFC Bank संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा, HDFC Bank 1,20,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। HDFC Securities और HDB Financial Services इसकी दो सहायक कंपनियां है |
HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले ?
एचडीएफसी के शेयरधारिता पैटर्न के बारे में बताते हैं की इसमें कितने शेयर किसके पास हैं : प्रमोटर – 21% , विदेशी संस्थान – 29.01% , एनबीबैंक म्युचुअल फंड – 13.26% ,केंद्र सरकार – 0.13% , अन्य – 1.96% , आम जनता – 9.36% , वित्तीय संस्थान – 6.75% और जीडीआर – 18.54% आदि |
HDFC बैंक में अगर आपका खाता है तो आपको पता ही होगा की Online Banking की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आपको Customer ID की जरुरत पड़ती है | Internet Banking , Mobile App और इससे जुड़े Online Banking के सेवाओं में आपको Customer Id की जरुरत पड़ेगी | अगर आपके पास HDFC Customer Id नहीं है तो आपको यह सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा | आज की पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे आप HDFC का Customer Id पता कर सकते हैं | HDFC Customer ID कैसे पता करें के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
HDFC Bank Customer ID का पता होना क्यों जरुरी है ?
आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से Account को Manage कर सकते है | लेकिन इसके लिए आपको Customer Id की मदद से Register करना पड़ता है | अगर आपको Customer Id पता नहीं है तो आप Online सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते :
- Internet Banking में Register या Log In करने के लिए आपको Customer Id की जरुरत पड़ती है |
- Password भूल जाने पर Customer Id से आप इसे Recover कर सकते है और बदल सकते है |
- ATM PIN बदलने के लिए Customer Id या Account नंबर की जरुरत पड़ती है |
एचडीएफसी बैंक अकाउंट में पता कैसे बदल सकते हैं ?
HDFC Bank Customer ID पता करने के लिए जरुरी चीजे –
- बैंक पासबुक ( Bank Passbook )
- चेक बुक ( Cheque Book )
- ऑनलाइन तरीके से Customer ID पता करने के लिए बैंक में रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर , जन्म तिथि , PAN Card , आदि आपके पास होना जरुरी है |
- कोई भी PDF Statement जो Email से प्राप्त हुई हो या Download की गई हो |
- अब हम जानेंगे की कैसे आप आसानी से अपने फ़ोन से से HDFC Customer ID पता कर सकते है |
HDFC Bank Customer ID का पता कैसे करें ?
- पासबुक की मदद से
- चेक बुक की मदद से
- स्टेटमेंट की मदद से
- कस्टमर केयर को कॉल कर के
- बैंक में जाकर के
1.पासबुक से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करे –
खाता खोलते समय आपको पासबुक दिया जाता है | पासबुक के पहले पेज पर आपकी सभी जानकारी प्रिंट की होती है जैसे नाम , जन्म तिथि , पता , बैंक का पता , IFSC कोड , MICR कोड , इसके साथ आपका Customer ID भी लिखा होता है |
2.चेकबुक की मदद से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करे –
किसी भी बैंक की चेकबुक के पहले पेज पर Account Holder की सभी डिटेल्स प्रिंट की होती है जैसे नाम, पता, अकाउंट नंबर, और साथ में ही कस्टमर आईडी भी प्रिंट किया होता है |
एचडीएफसी बैंक अकाउंट का एटीएम कैसे ब्लॉक करें ?
3.स्टेटमेंट से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करे –
अगर आपके पास पुराना स्टेटमेंट जो घर पर आया हो या PDF में download किया हो तो इससे आप आसानी से अपना Customer Id पता कर सकते है |
4.कस्टमर केयर को कॉल कर के अपना कस्टमर आईडी प्राप्त करे
अपने Registered Mobile Number से Customer Care को कॉल करे – Click Here | कॉल पर आपको Customer Id पता करना है | कस्टमर केयर द्वारा पूछे जाने पर अपनी डिटेल्स बताए जैसे : Name , Date of Birth , Pan Number आदि |
5.बैंक ब्रांच में जाकर एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करे –
अपने Home Branch में जा कर आप Duplicate Passbook प्राप्त कर सकते है और प्रिंट किया हुआ Customer ID पता कर सकते है | इसके लिए आप हेल्प डेस्क से Account Number , PAN Number बता कर अपना Customer Id प्राप्त कर सकते है |
यदि आपको यह How to Find HDFC Bank Customer ID ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |