एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करें? How to Track HDFC Credit Card?

Last updated on November 11th, 2023 at 08:50 am

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे ट्रैक करें? How to Track HDFC Credit Card? | HDFC credit card Application

HDFC Bank Limited एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है , जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। अप्रैल 2021 तक HDFC बैंक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर बाजार पूंजीकरण द्वारा तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यह लगभग 1,20,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।

और बैंक बहुत से प्रकार के कार्ड अपने कस्टमर को जैसे क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,ऐसे बहुत से प्रकार कार्ड अपने कस्टमर को बैंक प्रोवाइड करता है और यदि कोई कस्टमर HDFC Credit Card अप्लाई करता है तो इसके लिए इंतजार करना पड़ता है और उसी समय कस्टमर उसको ट्रैक कर सकता है जिस से पता चल सके की कितने दिन तक कार्ड मिल जायेगा तो इस आर्टिकल बतायेंगे की HDFC Credit Card ट्रैक कर सकते है इसके लिए क्या प्रोसेस है |

HDFC credit card track करने के लिए जरुरी चीजे –

  1. Application id नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. कूरियर ट्रैकिंग नंबर

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कैसे करे?

HDFC credit card Application status kaise track kare :- 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में HDFC Credit Card Application Status’ के website को ओपन करे
  • फिर एक page ओपन वंहा कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे यंहा अपना मोबाइल नंबर डाले और Application Reference Number (ARN) डाले अगर आपके पास ARN नहीं है तो Date of Birth  डाल कर  track कर सकते है|
  • उसके बाद  CAPTCHA कोड डाले और और SUBMIT बटन क्लिक करे |
  • फिर  अगेल पेज पर आपको अपने कार्ड के स्टेटस दिखाई देगा – APPROVE or DECLINE.
  • अब यदि decline हुआ है तो  आपको फ़िलहाल कार्ड नहीं मिल सकता. लेकिन APPROVE होग्या तो आगे बतायेंगे कैसे आप ट्रैक कर सकते है |

अगर आपका कार्ड APPROVE हुआ है तो कुछ ही दिन में आपका कार्ड रजिस्टर एड्रेस पे भेज दिया जायेगा. कार्ड शिप होते ही आको कूरियर का ट्रैकिंग नंबर sms और email से बताया जायेगा.

  • आप sms या ईमेल से कूरियर का ट्रैकिंग नंबर को अपने पास रखे |
  • अब अपनी कूरियर की website को अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोले
  • उसके बाद अपना ट्रैकिंग कोड website में ट्रैकिंग के सेक्शन में डाले.
  • फिर अगली स्क्रीन पर आपको HDFC credit card dispatch status दिखाई देगा |
  • उसके बाद कार्ड Out for Delivery होने के बाद आपको कूरियर कंपनी से SMS आएगा

एचडीएफसी (HDFC) क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेट्स का रिजल्ट

आवेदक को एप्लीकेशन स्टेटस के निम्नलिखित परिणाम मिल सकते हैं:

Data Not Found – ऐसा तब होता है जब कोई आवेदक एप्लिकेशन स्टेटस सर्च बार में गलत डेटा डाल देता है।

On Hold– इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड आवेदन किसी कारण से रुका हुआ है। इसका कारण दस्तावेजों की कमी या मिसिंग वेरीफ़िकेशन हो सकता है। बैंक की कुछ अंदरूनी प्रक्रिया भी इसका कारण हो सकती है।

Approved or Approved – इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड आवेदन को मंजूरी मिल गई है लेकिन ग्राहक के पते पर भेजा जाना बाकी है।

Rejected or Rejected – जाहिर है, इसका मतलब है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड आवेदन को अस्वीकार कर दिया है। सबसे आम कारण यह है कि बैंक, आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी से आश्वस्त नहीं है। कभी-कभी, बैंक को ग्राहक को क्रेडिट कार्ड देना जोखिम भरा लगता है और वह आवेदन/एप्लिकेशन को अस्वीकार कर देता है।

Dispatched – इसका मतलब है कि बैंक ने कार्ड को ग्राहक के पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया है। डाक सेवा की ऑर्डर ट्रैकिंग आईडी भी इस स्टेज पर आपको यहाँ मिल सकती है।

यदि आपको यह  HDFC Credit Card Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago