Last updated on April 13th, 2024 at 05:10 pm
एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन एफडी कैसे बंद करें ? How to close FD online in HDFC Bank ?
About HDFC Bank :- एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक का पूरा नाम – आवास विकास वित्त निगम (Housing Development Finance Corporation) | मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। HDFC Bank ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।
HDFC Bank एक भारतीय निजी वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है। HDFC Bank संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और भारत में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा, HDFC Bank 1,20,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। HDFC Securities और HDB Financial Services इसकी दो सहायक कंपनियां है |
HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले?
एचडीएफसी के शेयरधारिता पैटर्न के बारे में बताते हैं की इसमें कितने शेयर किसके पास हैं : प्रमोटर – 21% , विदेशी संस्थान – 29.01% , एनबीबैंक म्युचुअल फंड – 13.26% ,केंद्र सरकार – 0.13% , अन्य – 1.96% , आम जनता – 9.36% , वित्तीय संस्थान – 6.75% और जीडीआर – 18.54% आदि |
आपने अगर HDFC में FD की है तो इसे आप Online Manage कर सकते है | आप Online तरीके से अपनी FD बना सकते है और इसे तोड़ भी सकते है | आप यह काम HDFC Net Banking से कर सकते है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपनी HDFC Bank में करवाई हुयी FD को बंद करवा सकते हैं
HDFC Bank FD बंद करवाने के लिए जरूरी चीजें –
- HDFC Customer ID ,
- HDFC इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड ,
- HDFC Mobile बैंकिंग Quick Access PIN ,
एचडीएफसी बैंक सेकंड हैण्ड कार पर लोन
HDFC Bank FD कैसे बंद करवाएं –
- इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा ,
- मोबाइल App के द्वारा ,
1. इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा एफडी कैसे बंद करें –
- अपने Mobile / Computer में HDFC Internet Banking के Website को Open करें – Click Here
- अब अपने Customer ID या Username डाल कर Login बटन पर Click करे |
- अब अपने Internet Banking के Password को डाल कर अपने Secure Access Image को Confirm करे |
- अकाउंट में Log In होने के बाद , बाए और दिए हुए Transact option पर Click करे |
- अब आए हुए List से Liquidate Fixed Deposit के Option पर Click करे |
- अब नए पेज से आपको जिस FD Account को बंद करना है उसे Select करे और फिर List से अपने HDFC Saving Account को भी Select करे जिसमे आपने FD खोला है |
- अब नए पेज से आपने ने जो Details डाले है उसे Select करे | उस ही पेज पर आपको FD समय से पहले बंद करने की वजह से जो दंड आपको बैंक लगाएगी वो भी देखने मिलेगा और आपके Saving Account में कितने पैसे आएंगे वो भी देखने को मिलेगा |
- अब निचे दिए हुए Confirm बटन पर Click करे |
- इस तरह आपकी FD आपने बंद कर दी है और आपके सेविंग अकाउंट में FD + Interest Amount ट्रान्सफर हो जाएगी |
HDFC Statement ऑनलाइन कैसे निकाले ?
2. मोबाइल App के द्वारा एफडी कैसे बंद करें –
- अपने Phone में HDFC Mobile App को Open करे |
- HDFC Customer ID और Password के मदद से Log In करे |
- आप Bio-Metric Authentication या फिर एक 4 अंक का PIN भी Log In के लिए सेट कर सकते है जिस से की आपको हर बार Customer ID और Password डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
- अपने Account में Log In होने के बाद , बाए और दिए हुए Menu Icon पर Click करे |
- अब Menu से Save option पर Click करे,
- अब sub menu से Deposits के option को सेलेक्ट करे |
- अब लिस्ट से अपने FD Account को Select करे |
- अब निचे दिए हुए Break this Deposit के Option पर Click करे |
- अब नए पेज पर आपको कितने पैसे Account में मिलेंगे और कितना चार्ज लगेगा यह बताया जायेगा |
- यहाँ पर Confirm बटन दबाये |
- अब आपकी एफडी ब्रेक हो गयी है और FD की रकम और Interest आपको अपने बैंक खाते में मिलेगा |
यदि आपको यह How to close FD online in HDFC Bank ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |