Last updated on April 13th, 2024 at 04:22 pm
HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे बदले? | HDFC Quick Access PIN kaise change kare?
HDFC Quick Access PIN kaise change kare?- एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। मुंबई , भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। इसमें मोबाइल बैंकिंग भी उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।
और HDFC Bank आपने customers को आपना अकाउंट आसानी से मैनेज करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा देते है. यहा पर आपको कई सारे option मिलते है जैसे के fund ट्रान्सफर, UPI पेमेंट, रिचार्ज & बिल पेमेंट, अपडेट KYC डिटेल्स, मैनेज fund/mutual fund आदि लेकिन आप जब अपना HDFC मोबाइल app ओपन करते हो तब आपको हर बार अपना इन्टरनेट बैंकिंग password डालना पड़ता है
इसमें थोडा सा रिस्क होता है इसलिए आप app लॉग इन के लिए बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण या Quick एक्सेस पिन का उपयोग कर सकते है |
एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
HDFC Quick Access PIN बदलने के लिए किन चीजो की जरुरत है?
- HDFC customer ID.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर.
- HDFC Debit Card ATM PIN और expiry डेट.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर active होना चाहिए और उस पर SMS द्वारा OTP प्राप्त होना चाहिए.
HDFC मोबाइल एप्लीकेशन में HDFC Quick एक्सेस पिन कैसे रजिस्टर करे?
HDFC Quick Access PIN Kaise Change Kare :-
- सबसे पहले HDFC Mobile Banking App ओपन करे. |
- फिर Main स्क्रीन पर Forgot Login PIN पर click करे |
- फिर नए स्क्रीन पर अपना HDFC customer ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल कर Continue बटन पर click करे.
- उसके बाद आपके मोबाइल पर SMS द्वारा आया हुवा OTP डाले.
- फिर App आपका OTP को verify करेगी, और verification पूरा होने पर आप debit card को select कर सकते हो और अपना debit card pin, expiry date डाल सकते हो |
- अब next step मै आप अपना 4 अंक का PIN सेट कर सकते हो
- इसी स्क्रीन पर Enable Fingerprint को ON करे और अगले पेज से सेंसर को फिंगर लगा कार आप को Authenticate करे.
एचडीएफसी बैंक सेकंड हैण्ड कार पर लोन
यदि आपको यह HDFC Quick Access PIN Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |