Last updated on November 13th, 2023 at 06:59 am
एचडीएफसी बैंक सेकंड हैण्ड कार पर लोन HDFC Bank Loan Against Second Hand Car
एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। मुंबई , भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। इसमें मोबाइल बैंकिंग भी उपलब्ध है। इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं। आज की हमारी पोस्ट सेकंड हैण्ड कार पर लोन करवाने संबंधित है | आज बहुत से लोग Second Hand Car खरीदते है क्योकि बढती महंगाई के कारण आज नई कार के ऊपर एक तो बहुत ज्यादा टेक्स है और दूसरा नई कार की कीमत बहुत ज्यादा होती है |
बेस्ट कार इन्शुरन्स प्लान हिंदी
इसलिए थोड़े पैसे में एक अच्छी पुरानी कार आ जाती है इसलिए सभी पुरानी कार लेना पसंद करते है | यदि अच्छे पैसे की पुरानी कार लेते है तो सभी यही सोचते है की कार के ऊपर लोन हो जाये जिस से एक साथ सारे पैसे न देने पड़े और तभी आज बहुत सी कंपनी है जो कार के ऊपर लोन देती है | ज्यादातर लोग चाहकर भी नई कार नहीं खरीद सकते ऐसे में उनके पास Second Hand Car खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन होता है | ऐसी कार खरीदने के लिए बैंक की तरफ से सस्ती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिल रही है |
लोन ऑफर पर दें ध्यान
अगर आप पुरानी कार के लिए किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले बैंकों की ओर से दिए जा रहे ऑफर के बारे में रिसर्च करें। किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले लोन की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के बारे में अच्छी तरह जानकारी जुटाएं। सामान्यतः बैंक आपके डाउन पेमेंट देने की क्षमता पर आपके लोन की किस्तों की ब्याज की दर तय करता है।
एचडीएफसी बैंक सेकंड हैण्ड कार पर लोन के लिए पात्रता और दस्तावेज
- 21 से 60 वर्ष की आयु सीमा के वेतनिक व्यक्ति (समयावधि के अंत में)
- 21 से 65 वर्ष की आयु सीमा के स्वरोजगार व्यक्ति (समयावधि के अंत में)
- साझेदारी फर्म
- पब्लिक एवं प्राइवेट लि. कंपनियां
- HUFs और न्यास
पात्रता और दस्तावेजों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- आयु का प्रमाण :- पैन कार्ड ,
- पहचान का प्रमाण :- मतदाता पहचान पत्र ,
- आय का प्रमाण :- नवीनतम वेतन पर्ची , एचडीएफसी बैंक कॉर्पोरेट वेतन खाता विवरण रुपये से अधिक के वेतन क्रेडिट के लिए 8000 रूपये 3 महीने के लिए।
- निवास का प्रमाण :- पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस
- हस्ताक्षर का प्रमाण :- क्रेडिट कार्ड की प्रति के साथ क्रेडिट कार्ड विवरण |
एचडीएफसी बैंक से खेती के ज़मीन पर लोन कैसे लें?
HDFC सेकंड हैण्ड कार लोन की विशेषताएं और लाभ
एचडीएफसी बैंक की विशेषताएं और लाभ अद्वितीय और कई गुना हैं जो इसे इस्तेमाल की गई कार ऋण के लिए सबसे पसंदीदा और मूल्यवान विकल्प बनाते हैं। बैंक के यूज्ड कार लोन की मुख्य विशेषताएं यहां नीचे दी गई हैं।
- HDFC बैंक वाहन के मूल्य का 100% तक वित्त प्रदान कर सकता है।
- एचडीएफसी बैंक 12 महीने से लेकर 84 महीने तक के यूज्ड कार लोन के लिए लचीली अवधि प्रदान करता है। यह बाजार में इस श्रेणी में उपलब्ध उच्चतम अवधि में से एक माना जाता है।
- बैंक के यूज्ड कार लोन की ब्याज दर 9.75% और 16.95% के बीच है। यह दर कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे आवेदक का क्रेडिट स्कोर, ऋण राशि, कार्यकाल, आदि।
- एचडीएफसी बैंक में आसान परेशानी मुक्त ऋण की अनूठी विशेषता है जिसे बिना कोई दस्तावेज जमा किए प्राप्त किया जा सकता है |
- HDFC बैंक वाहन के मूल्य का 100% तक ऋण प्रदान करता है और उधारकर्ता से कोई अग्रिम शुल्क या मार्जिन की आवश्यकता नहीं है, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां बिना किसी दस्तावेज के ऋण प्रदान किया जाता है।
एचडीएफसी बैंक आंशिक भुगतान शुल्क –
HDFC बैंक ने लिए गए ऋण के आंशिक भुगतान से संबंधित कुछ शर्तें रखी हैं।
- जो ऋण लिया गया है उस के 12 महीने पूरे होने के बाद ही ऋण के आंशिक भुगतान की अनुमति है।
- ऋण की अवधि के दौरान केवल दो बार ऋण के आंशिक भुगतान की अनुमति है |
एचडीएफसी सेकंड हैण्ड कार लोन पर लिया जाने वाला चार्ज
HDFC Second Hand Car Loan Charges :- एचडीएफसी बैंक यूज्ड कार लोन पर कई तरह के चार्ज लेता है। उनमें से कुछ का उल्लेख नीचे किया गया है –
- प्रोसेसिंग चार्ज – लोन राशि का 1.50% (न्यूनतम रु. 2,500; अधिकतम रु. 5,000 .)
- डॉक्यूमेंटेशन चार्ज- रु. 630 प्रति मामला/आवेदन
- अतिदेय ईएमआई ब्याज – 2% प्रति माह
- स्टाम्प शुल्क (अप्रतिदेय) – वास्तविक के रूप में
यदि आपको यह HDFC Second Hand Car Loan in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |