Last updated on December 4th, 2023 at 02:19 pm
हिंदुस्तान यूनिलीवर डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hindustan Unilever Distributorship Hindi
Hindustan Unilever Limited (HUL) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) Unilever PLC की भारतीय subsidiary कंपनी है। इसका Headquartered भारत के मुंबई में है यह कंपनी बहुत से सिग्मेंट के अन्दर बिज़नस करती है और अलग अलग सिग्मेंट के प्रोडक्ट बनती है जैसे foods, beverages, cleaning agents, personal care products, water purifiers और consumer goods आदि आज हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अंडर 35 ब्रांड के प्रोडक्ट और प्रोडक्ट की 20 categories है आज कंपनी के अन्दर 21,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे |
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यह कंपनी 190 से ज्यादा देशो के अन्दर Food, Home Care, Personal Care और Refreshment products एक्सपोर्ट करती है और 2019 में € 52 बिलियन का वार्षिक बिक्री का कारोबार किया था और आज यह कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है और तो यदि कोई भी person Hindustan Unilever Distributorship लेकर business किया जाये तो यह बिलकुल सही business है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छी कंपनी के साथ business करने का मौका मिलेगा आज इस artical में हम आपको Hindustan Unilever Distributorship Hindi के बारे में विस्तार से बताया है |
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले
Hindustan Unilever Distributorship Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह HUL भी अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है
यह कंपनी सभी सिग्मेंट के प्रोडक्ट के लिए अलग अलग Distributorship देती है जैसे Food, Home Care, Personal Care और Refreshment products आदि तो कोई भी यदि कोई भी person किसी भी सिग्मेंट के अन्दर बिज़नेस करना चाहता है तो Hindustan Unilever Distributorship ले सकता है |
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
HUL Distributorship Hindi हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) Dealership के लिए लागत की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन ,लोकेशन और फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इसके अन्दर खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और कंपनी सभी सिग्मेंट की डीलरशिप के लिए अलग अलग Distributorship फ़ीस लेती है और इसके अन्दर अच्छा सा ऑफिस और अच्छी स्टोरेज की जरुरत पड़ती है सभी के लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे :
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
Land Required For HUL Distributorship Hindi यदि कोई भी Hindustan Unilever Distributorship लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए और जमीन business के ऊपर निर्भर करती है जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा business उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और इसमें सभी काम के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है जैसे ऑफिस के लिए अलग से जमीन और ,Storage/Godown के लिए अलग से जमीन की जरुरत पड़ती है
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
Document Requirement for HUL Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How To Online Apply For HUL Distributorship यदि Hindustan Unilever Distributorship के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
3. Contact Us पर क्लिक करने के बाद एक न्य पेज ओपन होगा उसके ऊपर contact india का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
4. Contact India पर क्लिक करने के बाद इ contact us का फॉर्म ओपन होगा उसके अन्दर अन्दर सबसे पहले आपको Your message सेलेक्ट करना है उसके अन्दर Other सेलेक्ट करे
5. अब सभी पूछी गयी डिटेल्स की ध्यान से भरे जैसे :-
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi
5. सभी जानकारी भरने के बाद Send Message पर क्लिक कर दे |
6. अब कंपनी के पास आपकी इनफार्मेशन चली जाएगी कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
HUL Distributorship Profit Margin इस कंपनी के अन्दर डीलर का प्रॉफिट मार्जिन प्रोडक्ट के हिसाब से होता है और जिस भी सिग्मेंट के अन्दर बिज़नस करते है उसके हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और उनके अन्दर भी प्रोडक्ट के हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है यदि सभी प्रोडक्ट का एवरेज निकले तो सभी के अन्दर 5% से 8% प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गये टोल फ्री नंबर से कॉल कर सकते है |
अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi
Hindustan Unilever Limited,
Unilever House,
B. D. Sawant Marg,
Chakala, Andheri (E),
Mumbai – 400 099.
UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
i want