Last updated on February 7th, 2024 at 05:09 am
HP गैस एजेंसी कैसे खोले HP LPG Gas Agency Kaise Le Hindi [Advertisement 2024]
HP LPG Gas Agency Kaise khole :- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक होल्डिंग कंपनी है यह कंपनी पेट्रोलियम ईंधन का प्रोडक्शन करती है 1979 से, एचपीसीएल ने “एचपी गैस” ब्रांड नाम से एलपीजी की मार्केटिंग शुरू की। HPCL के पास 2 प्रमुख रिफाइनरियाँ हैं, जो पेट्रोलियम ईंधन और विशिष्टताओं की एक विस्तृत विविधता का उत्पादन करती हैं, मुंबई में (वेस्ट कोस्ट) 7.5 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) क्षमता और दूसरा विशाखापत्तनम में, (ईस्ट कोस्ट) 8.3 की क्षमता के साथ एमएमटीपीए।
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोले
एचपीसीएल 4 मिलियन टीएमटी की क्षमता के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के ल्यूब बेस ऑयल्स का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी ल्यूब रिफाइनरी का भी मालिक है HPCL के पास भारत में उत्पाद पाइपलाइनों का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा है आज इस कंपनी के पास 14 regional offices जिसके साथ यह कम्पनी अपने बिज़नेस को चलाती है और HP गैस के 33 मिलियन से अधिक कस्टमर है और 3000 से अधिक Gas डिस्ट्रीब्यूटर है जो कस्टमर तक एलपीजी पंहुचाते है इसलिए कोई भी person यदि LPG Gas Agency लेना चाहते तो HP Gas Anency Dealership Hindi le सकता है | HP lpgvitrakchayan Gas agency Dealership
ये भी देखे :- भारत गैस एजेंसी कैसे खोले
HP Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है |
Classmate डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
इसी तरह HP अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि HP Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है lpgvitrakchayan Gas agency Hindi
Eligibility Criteria for HP Agency (Dealership).
नोट :– जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
Land For HP Agency (Dealership) यदि LPG Gas Agency (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
Servo Lubricants & Greases डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Investment For HP Agency (Dealership) Hindi यदि LPG Gas Agency के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (HP Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
LPG Gas Agency From Lpgvitarakchayan.In खोलने के लिए security fees की राशि gas agency dealership area और caste के प्रकार के अनुसार अलग अलग होती है
Category | Non Refundable Application Fee |
Open | Rs. 10,000 |
OBC | Rs. 5,000 |
SC/ST | Rs. 3,000 |
Category | Non Refundable Application Fee |
Open | Rs. 8,000 |
OBC | Rs. 4,000 |
SC/ST | Rs. 2,500 |
Note- यह application fees जमा हो जाने के बाद दोबारा वापिस नहीं किया जाएगा।
Distributorship का प्रकार | Security fees | ||
Open | OBC | SC / ST | |
शहरी वितरक | 5 Lakhs | 4लाख रूपये | 3 लाख रूपये |
Rurban वितरक | 5 लाख रूपये | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये |
ग्रामीण वितरक | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये | 2 लाख रूपये |
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये | 2 लाख रूपये |
Document Requirement of HP Gas Agency (Dealership) :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
यदि कोई भी LPG gas distributorship लेना चाहते है तो वह अब Lpg gas agency के लिए Common Service Center से यानि CSC से भी अप्लाई कर सकते है इसमें एक अपडेट यह आया है की जो भी CSC सेण्टर चलाते है उन्हें नाम मात्र फीस से Lpg gas distributorship दी जा रही है इसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा लेकिन इसके लिए जो भी आवेदन करना चाहता है उसके नाम Common Service Center की आईडी होनी चाहिए अगर आपके पास CSC ID नही है तो अप्लाई नही कर सकता है |
अब अपने CSC LPG Dealership के लिए अप्लाई किया और CSC LPG Dealership अप्लाई के बाद lpg distributor से कांटेक्ट करे फिर उसके साथ आपका एग्रीमेंट होगा CSC LPG Agreement आगे की प्रोसेस होगी तो इसके लिए CSC LPG Agreement Format इस प्रकार का होना चाहिए |
Q : HP LPG gas agency (Dealership) कैसे खोलें ?
Ans : यदि आप HP LPG gas distributorship लेना चाहते है तो आपको भारतीय गैस कंपनियों से Dealership या distributorship लेनी होगी.
Q : HP LPG gas agency (Dealership) कौन ले सकता है ?
Ans : 21 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति जो कम से कम 10 वीं पास हो और भारत का नागरिक हो वह LPG gas distributorship ले सकता है
Q : कौन कौन सी कंपनी HP LPG gas agency (Dealership) देती हैं ?
Ans : भारत में Bharat Gas Company, Indane Gas, and HP etc आदि कंपनियां जो डीलरशिप देती हैं.
Q : एलपीजी का पूरा नाम क्या है ?
Ans : एलपीजी का पूरा नाम liquefied petroleum gas है ।
Q : LPG Gas Company कितने साल के लिए Distributorship है?
Ans : LPG gas agency के dealership की अवधि company के ऊपर निर्भर करता है। अलग-अलग company का dealership अवधि अलग-अलग होता है। अगर आप Bharat gas agency या HP gas agency लेते हैं तो इनकी dealership आपको 10 साल के लिए मिलेगी। इसके बाद हर 5 साल मे अपने आपको dealership renewal करना होगा।
Q : HP LPG gas agency (Dealership) अप्लिकेशन फीस कितनी है ?
Ans : शहरी क्षेत्रों में आवेदन के समय 10000 रुपए की राशि का भुगतान करना होता है.
ओबीसी कैटेगरी में आता है तो उसे 5000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.
एसटी – एससी क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें 3000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में gas agency की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी वाले व्यक्ति को 8000 रुपए,
ओबीसी कैटेगरी में आने वाले आवेदकों को 4000 रुपए
एससी एवं एसटी कैटेगरी में आने वाले व्यक्तियों को 2500 रूपये का भुगतान करना होता है
hp gas agency phone number
Registered Office & Corporate Headquarters
Hindustan Petroleum Corporation Limited.
Petroleum House,
17, Jamshedji Tata Road,
Mumbai 400020.
Maharastra, India.
Email: corphqo (at) hpcl [dot] in
Marketing Headquarters
Hindustan Petroleum Corporation Limited.
Hindustan Bhawan,
8, Shoorji Vallabhdas Marg,
Ballard Estate,
Mumbai 400001.
Maharastra, India.
Email: mktghqo (at) hpcl [dot] in
सेंचुरी प्लायबोर्ड डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
यदि आपको यह LPG Gas Agency Dealership Kaise Le 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Company se kisi area ke liye advertisement aane ke bad hi dealership ke liye apply kr skte h ya bina advertisement aaye bhi apply kt skte h ?
Any agency... Do. Like. Hp gas flipkart. Masala
Any agency... Do. Like. Hp gas flipkart. Masala