Last updated on April 14th, 2024 at 05:34 am
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ? ICICI Bank ATM PIN Generate Kaise Kare ?
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां। ICICI Bank ATM PIN
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को कई प्रकार के Debit Card/ATM Card की सुविधा देती है | आप ATM Card Bank से Online ले सकते हो या फिर Account Open करते समय ही बैंक आपको कार्ड देती है | कार्ड मिलने के बाद आपको उसका पिन बनाना जरुरी है जिस से की आप उसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम देखेंगे की आप कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ICICI Bank ATM PIN बना सकते है |
एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं ?
ICICI Bank ATM PIN बनाने के लिए जरूरी चीजें –
- आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड की डिटेल – जैसे की कार्ड नंबर, CVV डेबिट कार्ड के पीछे दिया हुआ Debit Grid |
- ICICI का Account Number आपको पता होना चाहिए |
- बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए |
- Account Holder की जन्म तारीख पता होनी चाहिए |
- बैंक में Registered Mobile Number active होना चाहिए जिस से की बैंक द्वारा भेजा हुवा OTP आपको मिल सके |
ICICI Bank ATM PIN कैसे बनाए ? ICICI Bank ATM PIN
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन बनाने के 4 तरीको के बारे में निम्न दिया गया है :
- Customer Care को कॉल करके ,
- iMobile App के मदद से ,
- ICICI Net बैंकिंग के द्वारा ,
- ICICI बैंक की Branch में जाकर ,
एचडीएफसी बैंक अकाउंट में पता कैसे बदल सकते हैं ?
1. कस्टमर केयर को कॉल करके बिना इन्टरनेट आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन बनाए –
अगर आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग के डिटेल्स नहीं है या फिर इन्टरनेट बैंकिग का एक्सेस नहीं है तो ये तरीका आपके बहुत काम का है :
- सब से पहले अपने मोबाइल से आईसीआईसीआई कस्टमर केयर को कॉल करे | आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन बनाने का नंबर – 18601207777
- कॉल कनेक्ट होने के बाद Menu से भाषा को चुने |
- Account Banking के लिए 1 दबाए |
- अब कॉल पर आपको आपके अकाउंट का बैलेंस बताया जाएगा | बैलेंस बताने के बाद आपको Menu में कई सारे Option बताए जायेंगे उनको सुनने के बाद डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए 0 दबाए |
- अब अपने कार्ड का 16 अंक का नंबर डाले और अपने 12 अंक का अकाउंट नंबर डाले |
- अब आगे अपने डेबिट कार्ड के Expiry Date को डाले |
- खाते धारक के जन्म तरीख को दिया हुए फॉर्मेट में डाले- DDMMYYYY ,
- अब अपने डेबिट कार्ड का CVV डाले |
- अब आप अपने पसंद का 4 अंक का ATM पिन डाले |
2. iMobile App की मदद से आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन बनाए –
अगर आपने iMobile App में रजिस्टर किया है | तो आप अपने डेबिट कार्ड का पिन App में ही बना सकते हो :
- अपने मोबाइल में iMobile App को Open करे |
- अब होम पेज से स्क्रीन पर दिए हुए Services के option पर क्लिक करे |
- अब Card PIN Services menu पर क्लिक करे |
- अब निचे दिए हुए menu से Debit Card PIN Generation के option को चुने |
- अब नए पेज से अपने Saving Account को चुने और अपने डेबिट कार्ड के नंबर को सेलेक्ट करे |
- अब अपना CVV नंबर और 4 अंक का ATM PIN डाले |
- अब एटीएम पिन को दुबारा डाले और फिर Submit बटन पर क्लिक करे |
- अब डेबिट कार्ड के पीछे एक नंबर का ग्रिड छपा हुआ मिलेगा | यह नंबर से स्क्रीन पे पूछे गए नंबर को डाले |
- इस तरह आप अपने डेबिट कार्ड के पिन को बना सकते हो |
एचडीएफसी बैंक अकाउंट का एटीएम कैसे ब्लॉक करें ?
3. आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक एटीएम का पिन बनाए –
- अपने Mobile / Computer आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के वेबसाइट को ओपन करे – Click Here
- अब Login बटन पर क्लिक करे और अपने User Id और Password को डाले |
- अब menu से CARDS & LOANS के option को चुने और फिर DEBIT/ATM CARD को सेलेक्ट करे |
- अब नए पेज पर आपको virtual डेबिट कार्ड देखने मिलेगा. अब वह से Generate PIN के option को चुने |
- अब नए पेज से अपने सेविंग अकाउंट को चुने और अपने डेबिट कार्ड को नंबर को डाले उसके बाद CVV नंबर को भी डाले |
- अब Verification करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करे |
- अब आपके Registered Mobile Number पर आपको एक OTP आएगा | उसे दी हुई जगह पर डाले और Submit पर क्लिक करे |
- अब Debit Card के पीछे Grid Printed Number को डाले |
- अब आप अपनी इच्छानुसार 4 अंक का ATM पिन डाले | पिन को दुबारा डाल कर Generate Now के बटन पर क्लिक करे |
इस तरह इन्टरनेट बैंकिंग के मदद से आप अपने डेबिट कार्ड के पिन को बना सकते हो |
4. आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में जाकर पिन बनाए –
बहुत सारे लोगो के पास Internet Banking का Access न होने के कारण लोग इस तरीके के मदद से अपने Debit Card के पिन को बनाते है | इसके लिए आपको सिर्फ आपका ATM कार्ड और अपना Registered Mobile Number चाहिए |
- अपने Debit Card और Registered Mobile Number को साथ लेकर अपने नजदीकी आईसीआईसीआई एटीएम शाखा में जाए |
- कार्ड को मशीन में डाले और फिर भाषा को चुने |
- अब स्क्रीन पर दिए हुए PIN Generation के option को चुने और फिर Generate OTP के option को सेलेक्ट करे |
- अब अपने Reistered Mobile Number को डाले और Continue बटन पर क्लिक करे |
- अब स्क्रीन पर खाते धारक के जन्म तरीख को दिया हुए फॉर्मेट में डाले- DDMMYYYY ,
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा |
- अब एक और बार कार्ड को मशीन में डालकर Pin Generation के option को सेलेक्ट करने के बाद Already have an OTP के option को चुने |
- अपने मोबाइल नंबर पर आएगा हुए OTP को डाले |
- अब आप अपने मान के अनुसार 4 अंक का ATM पिन डाले और उस पिन को दुबारा डाल confirm करे |
ऑनलाइन लेनदेन के लिए एचडीएफसी डेबिट कार्ड कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ?
यदि आपको यह How to Generate ICICI Bank ATM PIN in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |