Categories: Banking

आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे ? ICICI Bank Customer ID Kaise Nikale ?

Last updated on April 14th, 2024 at 05:46 am

आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे ? ICICI Bank Customer ID Kaise Nikale ?

About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले 

आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।

बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।

आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग की बहुत बढ़िया सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक अपने अकाउंट को कही से भी मैनेज कर सकते है. लेकिन इन डिजिटल बैंकिंग सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपके आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए | आपको आपके इन्टरनेट बैंकिंग का User id , पासवर्ड और Customer id पता होना चाहिए ताकी आप अपने अकाउंट में Log In कर सके | अगर आपको ये चीजे पता नहीं है तो आप बैंक द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओ का लाभ नहीं उठा सकते |

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?

ICICI Bank Customer ID का पता करने के लिए जरुरी चीजें

  1. रजिस्टर मोबाइल नंबर ,
  2. बैंक अकाउंट नंबर ,
  3. पासबुक/चैकबुक या फिर प्रिंट किया हुआ स्टेटमेंट ,
  4. वेलकम लेटर जो आपको आपका अकाउंट या फिर क्रेडिट कार्ड लेते समय मिला होगा ,

ICICI Bank Customer ID  कैसे पता करे ?

हम यहाँ पर कस्टमर आईडी पता करने के तरीके देखेंगे जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में है | ऑफलाइन रूप में कस्टमर आईडी पता करने के लिए कई प्रकार है जिस से आप कस्टमर आईडी पता कर सकें :

  1. पासबुक के माध्यम से ,(ऑफलाइन)
  2. चैकबुक के माध्यम से , (ऑफलाइन)
  3. वेलकम लेटर द्वारा , (ऑफलाइन)
  4. बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से , (ऑफलाइन)
  5. इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से , (ऑनलाइन)

1.ऑफलाइन तरीके से आईसीआईसीआई बैंक की कस्टमर आईडी पता करे –

अगर आपके पास ICICI नेट बैंकिंग का User ID और Password नहीं है तो आप इन ऑफलाइन तरीकों से अपने Customer ID को पता कर सकते हो.

1. पासबुक के माध्यम से :- आईसीआईसीआई बैंक अपने खाते धारको को बैंक में अकाउंट खोलते समय पासबुक देती है | बैंक द्वारा इस पासबुक में आपकी सारी जानकारी लिखी होती है जैसे की आपका Address , Mobile Number , Bank’s Address , IFSC Code , Customer ID आदि | अपनी Customer ID को कहीं नोट करके रखे जिस से की आप आने वाले समय में इसका इस्तेमाल कर सकते हो |

2. चेकबुक के माध्यम से :- किसी भी बैंक की चेक बुक के पहले पेज पर आपको आपका अकाउंट नंबर , पता , और Customer ID लिखा होता है जिसके माध्यम से आप अपनी कस्टमर आईडी का पता कर सकते हैं |

3. वेलकम लेटर के द्वारा :- ICICI बैंक में अकाउंट Open करते समय या फिर Credit Card कार्ड लेते समय बैंक आपको एक वेलकम Welcome Letter देती है | जिसमे आपको आपका Customer ID देखने को मिलेगा |

4. बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से :- अगर आपने कभी ICICI बैंक शाखा में जाकर अपने Account Statement का प्रिंट लिया है और आपके पास अगर वो भी है तो आप उस में देख कर अपने अकाउंट का Customer Id देख सकते हो |

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है ?

2.ऑनलाइन तरीके से आईसीआईसीआई बैंक की कस्टमर आईडी पता करे –

अगर आपके पास Internet Banking का Access है | तो आप बहुत आसानी से अपने Customer Id को पता कर सकते है |

  • अपने Computer / Mobile में ICICI बैंक के वेबसाइट को Open करे – Click Here
  • अब Login बटन पर click करे |
  • अब लॉग इन करने के लिए अपने User ID और Password को डाले | आप Login with Mobile इस option से भी अकाउंट में Log In कर सकते है आपको सिर्फ आपका Mobile Number , ATM PIN और मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डालना है |
  • Log In होने के बाद main menu से Accounts इस option पर Click करे |
  • अब menu में दिए हुए बाए और से ‘View Detailed statement‘ इस option पर Click करे |
  • अब स्क्रीन पर से अपने स्टेटमेंट के समय को सेलेक्ट करे और ‘Submit‘ बटन पर Click करे |
  • अब आपके स्क्रीन पर statement दिखाई देगा | यहाँ पर PDF आप्शन को चुने और OK बटन पर Click करे |
  • अब आपके फ़ोन में PDF statement को Open करे |
  • आपको उस स्टेटमेंट में अपना Customer ID देखने मिलेगा | ICICI Bank Customer ID

यदि आपको यह How to Find ICICI Bank Customer ID ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago