ICICI Bank Account Mini Statement निकालने के लिए जरुरी चीजें –
- बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए और उसका Active होना जरूरी है |
- Registered Mobile Number में रिचार्ज होना चाहिए जिस से की आप उस से SMS या फिर कॉल कर सकते हो |
- Account Number के आखिरी 6 अंक की जरूरत होगी (SMS भेज कर Mini Statement देखने के लिए) |
- बैंक में Registered Mobile Number आपके मोबाइल में हो और उस से WhatsApp login होना चाहिए |
- अगर आप App द्वारा मिनी स्टेटमेंट चाहते हो तो आपके मोबाइल में iMobile app इनस्टॉल होनी चाहिए |
- ICICI Net Banking को Log In करने के लिए User ID , Password , Customer ID का पता होना चाहिए |
ICICI Bank Account Mini Statement कैसे निकाले ?
आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकलने के लिए भिन्न भिन्न तरीके है हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से जिनके बारे में बताने वाले है वह निम्न है :
- SMS भेजकर ,
- मिस कॉल देकर ,
- WhatsApp की मदद से ,
- iMobile App के द्वारा ,
- ICICI नेट बैंकिंग के द्वारा ,
1. SMS द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालें –
- अपने मोबाइल में मेसेज App को Open करें |
- एक नया मेसेज लिखें – ITRAN [space] आपके अकाउंट के आखिरी 6 डिजिट |
- अब इस मेसेज को दिए हुए नंबर पर भेज दें – 9215676766
- अब आपको ICICI बैंक से एक मेसेज आएगा जिसमे आपके आखरी 3 Transaction बताए हुए होंगे |
2. मिस कॉल देकर आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालें –
- अपने मोबाइल में Dialer app को ओपन करो |
- अब ये नंबर पर कॉल करे – 9215676766
- Call Automatically Cut होने तक कॉल ना काटे |
- कुछ ही समय मे आपको ICICI बैंक से एक SMS आएगा जिसमे आपके आखरी 3 transaction बताए होगे |
3. WhatsApp के मदद से आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालें –
इस तरीके से मिनी स्टेटमेंट जानने के लिये आपके मोबाइल मे WhatsApp इंस्टॉल होना चाहिए वो बैंक में Register Mobile Number से WhatsApp में Log In करें :
- सब से पहले अपने मोबाइल में ICICI WhatsApp नंबर को Save करे – 8640086400
- अब WhatsApp को Open करो अब ICICI WhatsApp Banking Number पर नए चैट को Open करो |
- आप इस लिंक से सीधे ICICI WhatsApp चैट को Open कर सकते हो – Click Here
- अब Menu टाइप करके Message भेज दो |
- अब इस के रिप्लाई में आपको एक Menu आएगा | अब Menu से Banking Service option को select करो |
- अब इस के रिप्लाई में आपको बैंक अकाउंट से जुड़े कुछ option देखने मिलेंगे | अब यहाँ से आपको Last 5 transaction के option को सेलेक्ट करना है और उस से जुड़े नंबर को रिप्लाई में टाइप करके send करना है |
- अब आपको आपके अकाउंट के आखिरी 5 Transaction आपके WhatsApp पर देखने मिलेंगे |
- अगर आपको 5 से ज्यादा Transaction देखने है तो Yes बटन पर Click करे |
4. iMobile App के मदद से आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालें –
- अपने मोबाइल में iMobile app को Open करे |
- अब 4 अंक के MPIN या फिर फिंगर प्रिंट के मदद से App में Log In करे |
- Home Page से अब आपके Account Number के निचे Statement के विकल्प को चुने |
- स्क्रीन पे अब आपको Mini Statement दिखाई देगा | इसमें आखिरी 10 Transaction के स्टेटस आप देख सकते है |
5. नेट बैंकिंग द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालें –
- अपने Computer में ICICI Bank की Website को Open करे – Click Here
- अब Log In बटन पर Click करे |
- Log In करने के लिए आपका Username और Password डाले |
- Log In होने के बाद main menu से Bank Accounts के option को चुनो |
- अब sub menu से Account option को सेलेक्ट करो |
- अब स्क्रीन पर आए हुए View mini statement के option को चुना है | जो की आपको अकाउंट नंबर के निचे दिखेगा |
- अब आपको स्क्रीन पर आखिरी 10 Transaction देखने को मिलेंगे |