Last updated on April 14th, 2024 at 05:43 am
ICICI के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले ? ICICI Bank Mobile Update Kaise Kare
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
ICICI बैंक अपने सभी खाता धारकों को Digital Banking के तहत कई सारी ऑनलाइन सुविधाएँ देती है | अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट है तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना बेहद जरुरी है | मोबाइल नंबर से आप बैंक अकाउंट से जुड़े कई सारे काम कर सकते है | अगर आपने अपना मोबाइल नंबर हाल ही में बदला है या पुराना नंबर खो गया है तो आपको तुरंत आपका मोबाइल नंबर बदला चाहिए | आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे ICICI में Mobile Number कैसे बदलें | ICICI bank mobile update
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?
ICICI Bank अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए जरुरी चीजे –
- ATM Machine से मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके आईसीआईसीआई का डेबिट कार्ड होना जरुरी है |
- नया नंबर आपके पास हो और एक्टिव हो जिस से की मोबाइल में OTP प्राप्त हो सके |
ICICI Bank अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?
ICICI Bank की तरफ से फ़िलहाल 2 तरीके से आप अपना मोबाइल नंबर बदलने की सेवा देती है | जो की निम्न है :
- ATM Machine से मोबाइल नंबर बदले ,
- ब्रांच में जा कर अपना मोबाइल नंबर बदले ,
1. एटीएम मशीन से आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदले –
इस में आपको अपने Debit Card को ले कर ICICI ATM में जाना होगा |
- अपने पास के नजदीकी ICICI ATM में जाये |
- Debit Card मशीन में Insert करे |
- अब अपना ATM PIN सही सही दर्ज करे और ‘More Services‘ आप्शन Option पर Click करें |
- अब अगले स्क्रीन से ‘Register Mobile Number‘ पर Click करें |
- आपका नया मोबाइल नंबर एटीएम के कीपैड से सही सही दर्ज करे और ‘Continue‘ बटन को दबाये |
- अगले स्क्रीन पर फिर से एक बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे |
- आपके नए मोबाइल पर अब एक OTP आएगा | यह OTP स्क्रीन पर दर्ज करे और Confirm बटन को दबाये |
- अब आपका मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है |
आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए ?
मोबाइल नंबर को अपडेट होने में कुछ समय लगेगा औरइसके बारे में आपको Email और SMS द्वारा बताया जायेगा |
2. ब्रांच में जा कर आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदले –
- आपका खाता जिस ब्रांच में है वहां जा कर सहायता काउंटर पर जाये |
- मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म ले |
- ICICI mobile number update form में जरुरी सभी चीजे सही दर्ज करे | इसमें आपका नया मोबाइल नंबर सही दर्ज करे और मोबाइल नंबर बदलने का कारण भी लिखे |
- फॉर्म में आपकी रजिस्टर हस्ताक्षर और आज की तारीख लिखना न भूले |
- अब इस फॉर्म को काउंटर पर जमा करे |
- आपकी जानकारी की पुष्टि करने के बाद मोबाइल नंबर 7 दिन के अन्दर बदला जायेगा |
यदि आपको यह How to change mobile number in ICICI bank account ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |