Categories: Loan

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ICICI Bank Personal Loan Detail In Hindi

Last updated on December 5th, 2023 at 04:59 pm

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ICICI Bank Personal Loan Detail In Hindi

ICICI बैंक भारत के बड़े चार बैंकों में से एक है  जिसका वड़ोदरा, गुजरात में registered office जिसका वड़ोदरा, गुजरात में पंजीकृत कार्यालय और मुंबई, महाराष्ट्र में corporate office है  यह बैंक बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे investment banking, life, non-life insurance, loan आदि और यह बैंक व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन देता है Personal Loan kaise le

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले Sarva Haryana Gramin Bank Business Loan 2021

इस बैंक से बहुत सी जरुरत को पूरा करने के लिए  20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं इसमें कम से कम डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और आसान प्रोसेस के साथ बहुत जल्दी loan पास कर दिया जाता है इस आर्टिकल में हम आपको ICICI Bank Personal Loan Detail In Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की ICICI Bank Personal Loan कैसे ले सकते है इसके लिए कौन कौन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और ICICI Bank Personal Loan intrest rate क्या है |

ICICI बैंक बिजनेस लोन कैसे ले ICICI Bank Business Loan Hindi

ये भी देखे :- IDBI Bank बिज़नेस लोन कैसे ले

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन क्या है ? What is ICICI Personal Loan ?

ICICI Personal Loan details in Hindi :- एक Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं पर्सनल लोन को कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans कहा जाता है क्योंकि आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है।

Personal Loan होम loan and auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है पर्सनल लोन लगभग किसी भी चीज़ के लिए का उपयोग कर सकते हैं (ICICI Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है – और केवल उन चीजों के लिए जो आपके वित्त को बेहतर बनाती हैं या आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।

Axis बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले Axis Bank Business Loan Process Hindi

ICICI पर्सनल लोन विशेषताएं एवं लाभ

Features of ICICI Bank Personal Loan :- आईसीआईसीआई का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है  इसके पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;

  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पर्सनल लोन (Personal Loan) राशि सीधे अकाउंट होल्डर के अकाउंट में डाली जाती है
  • ICICI से किसी भी आवश्यकता के लिए 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देता है जिस से बहुत सी जरुरत पूरी की जा सकती है
  • आईसीआईसीआई बैंक, पर्सनल लोन (Personal Loan) पर fixed ब्याज दर प्रदान करता है जो पूरी लोन भुगतान अवधि के दौरान स्थिर रहता है इसमें मार्किट fluctuations का कोई फर्क नही पड़ता है
  • ICICI Personal Loan लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
  • आईसीआईसीआई बैंक, पर्सनल लोन के लिए भुगतान 12 महीनों से 60 महीनों तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
  • ICICI  के साथ, कोई भी पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) का आप्शन चुन सकता है।  अगर आपने कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है तो आप उसे आईसीआईसीआई बैंक में ट्रान्सफर कर पहले से कम ब्याज दर पर चुका सकते हैं।

पीएनबी (PNB) मुद्रा लोन कैसे ले 2021 PNB Mudra Loan In Hindi 2021

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for ICICI Bank Personal Loan :- ICICI Bank Personal Loan द्वारा बिज़नेस लोन के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे :-

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए:

  • आवेदक की आयु  कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए |
  • Applicant के न्यूनतम मासिक वेतन ₹ 17,500 होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास 2 साल का न्यूनतम कुल कार्य अनुभव होना चाहिए |
  • केंद्रीय/ राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारियों / PSU और स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों / नर्सिंग होम सहित सभी कंपनियों / संस्थानों, जो PNB सैलरी अकांउट के माध्यम से अपनी सैलरी प्राप्त कर रहे हैं सभी लोन ले सकते है
  • सैन्यस्टेशन मुख्यालय, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आदि के सभी स्थायी रक्षा कर्मचारी loan ले सकते है |

SBI से बिजनेस लोन कैसे ले SBI Business Loan In Hindi

बिज़नेस  करने वाले व्यक्तियों के लिए:

  • आवेदक की आयु  कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए |
  • Applicant के बिज़नेस का न्यूनतम टर्नओवर ₹ 15 लाख (पेशेवरों के लिए) और ₹ 40 लाख (गैर-पेशेवरों के लिए) होना चाहिए |
  • आवेदक को कम से कम अपने बिज़नेस का 5 साल का अनुभव होना चाहिए
  • आवेदक के पास कम से कम 1 साल से अकाउंट (सेविंग या करंट) होना चाहिए

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for ICICI Bank personal loan :- आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज़ अलग-अलग हो सकते हैं। (Personal Loan kaise le) विभिन्न बिज़नेस लोन के आधार पर दस्तावेज़ अलग-अलग होंगे।

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए:

  • पहचान का प्रमाण:पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई भी)
  • निवास का प्रमाण:यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट (कोई भी)
  • पिछले 3 महीनों की Salary स्लिप
  • सैलरी अकाउंट का 3 महीने बैंक स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

एचडीएफसी (HDFC) बिजनेस लोन कैसे ले HDFC Business Loan Hindi

बिज़नेस  करने वाले व्यक्तियों के लिए:

  • पहचान का प्रमाण:पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई भी)
  • निवास का प्रमाण:यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट (कोई भी)
  • पिछले6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • Business Registration
  • निवास या कार्यालय के ऑनरशिप का प्रमाण

ICICI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें

ICICI Bank Personal Loan Interest Rates 2020 :- 

  • ब्याज दर :- 11.25% से लेकर 17.99% प्रति वर्ष
  • ऋण राशि :- 15 लाख रु. से 40 लाख  और कोई सीमा नहीं, क्रेडिट स्कोर, आय, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर निर्भर करती है
  • ऋण की अवधि :- 5 वर्ष तक

लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं Loan Detail In Hindi

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन फीस और शुल्क

ICICI  Bank Personal Loan fess और Charges  

  • ब्याज दर :- 11.25% से लेकर 17.99% प्रति वर्ष
  • चेक रिटर्न :- ₹₹ 3000 + GST
  • चेक स्वैप शुल्क :- ₹ 500 + जीएसटी
  • समय पर EMI ना देने पर ब्याज :- ₹ 400 प्रति बाउंस +GST
  • डुप्लिकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क :- ₹ 250 + जीएसटी

ICICI बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

 How To Online Apply for ICICI Personal Loan Hindi :- कोई भी person यदि ICICI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (ICICI Bank Personal Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ICICI bank personal loan in hindi,

Official Website :- Click Here

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे

SBl Personal लोन कैसे ले पूरी जानकारी 2021 SBl Personal Loan Hindi

How To Check ICICI Bank Personal Loan Application status :- यदि आप आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) का  एप्लीकेशन स्टेटस/ स्तिथि  देखना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ,

2. Home Page पर ‘Products‘ पर क्लिक करें और ‘Personal Loan‘ सेलेक्ट करे |

3. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वंहा ‘More’पर क्लिक करें और ‘Check Loan Application Status सेलेक्ट करे .

4. उसके बाद एक नया पेज वंहा कुछ डिटेल पूछी जाएगी जैसे ; मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और या तो OTP डाले (OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा )

5 . OTP डालते ही Application status आपके सामने आ जायेगा |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन EMI Calculator

ICICI Bank Personal Loan EMI Calculator :- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा EMI लोन की राशि और अवधि के हिसाब से होती है साथ विभिन्न लोन अवधि और ब्याज दरों के साथ लोन राशि को दिखाया गया है। Personal Loan kaise le

लोन राशि (₹) और ब्याज दर प्रति माह EMI भुगतान (₹)
1-वर्ष की लोन अवधि 2-वर्ष की लोन अवधि 3-वर्ष की लोन अवधि 4-वर्ष की लोन अवधि 5-वर्ष की लोन अवधि
₹ 5 लाख @ 13% प्रति वर्ष Rs. 44,659 ₹ 23,771 ₹ 16,847 13,414 ₹ 11,377
Rs. 10 लाख @ 15% प्रति वर्ष ₹ 90,259 48,487 ₹ 34,666 27,831 ₹ 23,790
Rs. 20 लाख @ 11.25% प्रति वर्ष ₹ 1.76 लाख ₹ 93,448 65,715 ₹ 51,935 ₹ 43,735

SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में SBI Gold Loan Hindi

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पर्सनल लोन के प्रकार

Types of ICICI Bank (ICICI) Personal Loans Hindi :- आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जरुरत के हिसाब से बहुत से प्रकार के loan देता है जैसे ;

 वैडिंग लोन (Marriage Loans) :- ये लोन शादी के अवसर पर होटल बुकिंग महीनों पहले, विभिन्न अवसरों के लिए आभूषण की खरीदारी, शादी के निमंत्रण, कैटरर्स आदि काम के लिए बैंक द्वारा दिया जाता है आईसीआईसीआई बैंक के वैडिंग लोन के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है |

  • वैडिंग लोन में ब्याज रेट 11.25% है
  • इसमें 20 लाख रूपये का लोन ले सकते है
  • कोई सिक्योरिटी / गारंटी की जरुरत नही पड़ती है

होम रेनोवेशन लोन (Home Renovation) :- ये loan होम रेनोवेशन के लिए दिया जाता है जैसे घर के अन्दर मरम्मत करवानी हो या फिर नई फिटिंग और फर्नीचर खरीदना हो सभी चीज के लिए यह loan ले सकते है आईसीआईसीआई बैंक होम रेनोवेशन लोन की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं |

  • आईसीआईसीआई बैंक होम रिनोवेशन लोन के लिए ब्याज दर 11.25% से शुरु है
  • 20 लाख रुपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • आईसीआईसीआई बैंक से होम रेनोवेशन लोन के लिए कम से कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है
  • बैंक द्वारा आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद लोन की राशि आमतौर पर 72 घंटे में खाते में लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है
ICICI Bank (ICICI) Personal Loans

कृषि लोन देने वाले वाले बैंक Best Agricultural Loan Providers India

हॉलिडे लोन (Holiday Loan) :- आईसीआईसीआई बैंक हॉलिडे लोन छुट्टी पर बाहर घुमने के लिए दिया जाता है इसमें  फ़्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग,आदि खर्चा के लिए यह loan ले सकते है आईसीआईसीआई बैंक के हॉलिडे लोन की प्रमुख विशेषताएं हैं|

  • आईसीआईसीआई बैंक होम रिनोवेशन लोन के लिए ब्याज दर 11.25% से शुरु है
  • 20 लाख रुपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • आईसीआईसीआई बैंक से होम रेनोवेशन लोन के लिए कम से कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है
  • बैंक द्वारा आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद लोन की राशि आमतौर पर 72 घंटे में खाते में लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है

फ्रेशर फंडिंग (Fresher Funding) :- ये loan स्नातक की नौकरी पाने वाले के लिए फ्रेशर के लिए दिया जाता है |

  • इस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं
  • आईसीआईसीआई बैंक से फ्रेशर फ़ंडिंग पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
  • फ्रेशर फ़ंडिंग के लिए ब्याज की दर लोन आवेदक की प्रोफ़ाइल, क्रेडिट स्कोर, आवेदक की आयु और स्थान पर निर्भर करती है

NRI पर्सनल लोन (NRI Personal Loan) :- यह लोन NRI की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है लेकिन इस loan का लाभ लेने के लिए आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए और सह-आवेदक NRI का करीबी रिश्तेदार होना चाहिए |

Bajaj Finserv बिज़नेस लोन कैसे ले Bajaj Finserv Business Loan Process Hindi

  • कोई सिक्योरिटी / गारंटी की जरुरत नही पड़ती है
  • 10 लाख तक का ऋण लें
  • 15.49% से शुरू होने वाली ब्याज दरें। *
  • एक निवासी भारतीय होने के लिए आवेदक और एक करीबी रिश्तेदार होने के लिए सह-आवेदक एनआरआई
  • कार्यकाल 36 महीने तक
  • त्वरित प्रसंस्करण और वितरण

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंको से तुलना

बैंक/ NBFC आईसीआईसीआई बैंक सिटी बैंक ऐक्सिस बैंक HDFC बैंक बजाज फिनसर्व
ब्याज दर 11.25% से 22.00% 10.50% से शुरू 11.49% से 17.49% 10.75% से 21.30% 12.99% से शुरू
अवधि 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने इसमें 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने 12 से 60 महीने
लोन राशि ₹ 20 लाख तक 30 लाख तक ₹ 50,000 से ₹ 15 लाख तक 15 लाख तक ₹ 25 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2.25% + GST लोन राशि का 3% तक राशि का 2% + GST लोन राशि का 2.50% तक लोन राशि का 4.13% तक

IDBI Bank बिज़नेस लोन कैसे ले IDBI Bank Business Loan Process Hindi

ICICI Bank पर्सनल लोन कस्टमर केयर

  • 1860-120-7777

यदि आपको यह ICICI Bank Personal Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago