Last updated on April 14th, 2024 at 05:31 am
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं ? ICICI credit card statement Kaise Check Kare
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए आप को iMobile App या Internet Banking से ऑपरेट कर सकते हैं | अगर आपके पास ICICI Credit Card है तो आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बतायेंगे की कैसे आप ICICI Credit Card Statement निकाल सकते हैं के बारे में बताया है | अगर आपको पुरानी Statement को Download करना है या Email पर प्राप्त करना है तो आप iMobile App और Net Banking से यह सब घर बैठे कर सकते है |
ICICI credit card statement कैसे निकाल सकते हैं ?
ICICI Bank ने दो तरीके से क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट Download करने की सुविधा देती है :
- iMobile App से ,
- ICICI Internet Banking से ,
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजे –
- अपने फ़ोन में iMobile App को Download करें और Register कर ले |
- ICICI Net Banking का UserID / Customer ID और Password आपको पता होना जरुरी है |
- आपके पास अपना Registered Mobile Number और Email ID होनी चाहिए |
एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड का पिन कैसे बदलें ?
1. iMobile App से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट निकालें –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में ICICI iMobile App को Download करे |
- अब PIN या Fingerprint से Log In करे |
- होम पेज से Cards & Forex यह विकल्प पर Click करें |
- अगले पेज से अपने क्रेडिट कार्ड नंबर पर Click करें |
- अगले पेज पर आपको card से जुडी Manage करने के आप्शन मिल जायेंगे | यहाँ से Statement आप्शन पर Click करें |
- आगे Past Statement यह आप्शन पर Click करें |
- आपके सामने अब शुरुआत से अब तक सभी महीने का Statement का लिस्ट देखने को मिलेगा | यहाँ से आपको कौनसे महीने का Statement चाहिए उस पर Click करें |
- अब statement लोड हो जाएगी , PDF app से फाइल को ओपन कर के फ़ोन में सेव कर ले |
2. इंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट निकालें –
एचडीएफसी बैंक अकाउंट में पता कैसे बदल सकते हैं ?
- अपने Phone या Computer के Browser में ICICI Net Banking की Website को खोले – Click Here
- अब LOGIN बटन पर Click करें |
- अपना customer id और Password दर्ज कर के लॉग इन कर ले.
- अब menu से CARDS & LOANS आप्शन पर Click करें |
- अब sub-menu से Credit Cards यह आप्शन पर Click करें |
- स्क्रीन से अपने कार्ड को चुने और Last Statement यह आप्शन पर Click करें |
- अब अगले स्क्रीन से Past Statement बटन को Click करें |
- अगले पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड का नंबर चुनना है और कौनसे महीने का Statement चुनना है यह चुने |
- आप PDF या Excel फाइल में स्टेटमेंट को Download कर सकते है |
इसी तरह आपके आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट आप आसनी से नेट बैंकिंग से Download कर सकते है |
यदि आपको यह How to check ICICI credit card statement online ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |