Last updated on November 11th, 2023 at 03:34 pm
ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे ? How to Check Home Loan Status in ICICI ?
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां।
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
ICICI काफी Low Rate में Home Loan Schemes पर हर एक व्यक्ति को आकर्षक Interest Rate में उपलब्ध करते है तो आप ऑनलाइन तरीके से ICICI Home Loan के लिए Apply कर सकते हो उसके लिए आपको सिर्फ Online Portal पर कुछ जरुरी जानकारी और Documents Upload करने है , ICICI आपने ग्राहक को Pre Approved Home Loan की सुविधा भी देती है आपके Home Loan के लिए Apply करने के बाद ICICI बैंक कुछ ही दिनों में उसे Final Approvel दे देती है | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने Mobile Phone या Computer से ICICI में होम लोन स्टेटस देख सकते हैं |
आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करे ?
ICICI में होम लोन स्टेटस देखने के लिए आवश्यक जानकारी –
- ICICI Home Loan एप्लीकेशन ID का नंबर |
- बैंक में Registered Mobile Number आपके पास होना ज़रूरी है |
- Mobile Number Active होना जरूरी है जिस से की उस पर आया हुआ OTP आप SMS द्वारा प्राप्त कर सकें |
ICICI में होम लोन स्टेटस कैसे देखे ?
आपने ICICI Home Loan Application Status के Approvel को जानने के लिए नीचे दिए गए को फॉलो करे –
- ICICI Home Loan Status चेक करने के लिए नीचे दिए गए Website को अपने Mobile या Computer पर Open करे – Click Here
- Open किये गए पेज पर ‘Track Loan Status Now’ पर click करे |
- नए पेज पर अपना लोन Application Number और Mobile Number डाले उस के बाद Send OTP पर Click करे |
- अब आपके Registered Mobile Number पर आपको OTP मिलेगा इस OTP को स्क्रीन पर डाले और LOGIN बटन पर click करे |
- नए पेज पर आपको आपका Loan Approval Status के Information 5 चरणों में प्राप्त होगी |
- यहाँ पर आपको आपके Relationship Manager का Contact Number मिलेगा | अगर आपको Loan Approvel के बारे मे कुछ भी या कोई भी प्रश्न हो तो आप उनको संपर्क कर सकते हो |
आईसीआईसीआई बैंक में बेनेफिशरी कैसे बना सकते हैं ?
यदि आपको यह How to Check Home Loan Status in ICICI ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |