Last updated on April 13th, 2024 at 02:33 pm
IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे IFSC code Kaise Dekhe
जैसे जैसे इंडिया में डिजिटल ट्रांसक्शन से होने लगी है. तब से लोगो के मन में यह सवाल जरूर रहता है. की यह IFSC कोड क्या है. यह कैसे पता करे. और इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और यह कब इस्तेमाल में लाया जाता है. अब धीरे धीरे सभी लोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने लगे है. जिसकी वजह से कुछ लोगो को यह दिक्क्त आती है. की यह IFSC कोड क्या होता है.
क्योंकि इसका नाम पहले किसी ने नहीं सुना था. जब लोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना शुरू करते है.तो IFSC कोड के बारे में उनको जानकारी होती है. की यह क्या चीज़ होती है या तब IFSC कोड के बारे पता चलता है जब हम ऑनलाइन ट्रांसक्शन या नेट बैंकिंग से कोई ट्रांसक्शन करते है . आज हम इस आर्टिकल में IFSC कोड के बारे में बात करेंगे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे करे
इंडिया में बहुत सारे बैंक है. हर एक बैंक का अलग अलग IFSC कोड होता है.आईएफएससी कोड का मतलब होता है. की उन बैंक की ब्रांच को कोड के रूप में एक एड्रेस देना की वह किस जगज पर है. और कौन सा कोड उसके लिए बनाया जायेगा.तो इस तरह से बैंक ब्रांच को याद रखने के लिए के लिए सरकार ने यह IFSC कोड के नाम से एक कोड जारी किया है. जिस से कि किसी भी बैंक की पूरा एड्रेस एक कोड के जरिये पता लग जाती है. और जब हमको ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है. तो आपके एकाउंट में पैसा भेजने के लिए IFSC कोड इसलिए काम में लाया जाता है. की आपका जंहा खाता है. उस खाते के बैंक का पता लग सके.
IFSC कोड का पूरा नाम इंडियन फाइनेंस सिस्टम कोड है. जिसको हिन्दी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता कहते है. और यह हर एक बैंक ब्रांच का अलग अलग होता है. इस कोड में 11 वर्ड होते है. जैसे कि मान लो आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में खाता है. तो आपका ब्रांच कोड कुछ इस तरह से शुरू होगा SBIN से लेकर आगे इसके नंबर दिए होंगे जो कि बैंक ब्रांच का एड्रेस बताता है.
SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें SBI NetBanking Registration Hindi
IFSC कोड में 11 वर्ड का कोड होता है. जिसमे पहले 4 वर्ड बैंक को बताते है. उसके बाद में इसमें वर्ड दिए होते है. जो किसी ब्रांच के लोकेशन के बारे में बताते है. और यह आपके जो चेक बुक होती है. उस पर IFSC कोड दिया होता है. इसी वजह से आप जंहा पर भी अपना चेक देते है. सभी जगह आपका चेक लागू होता है.क्योंकि इसके ऊपर IFSC कोड दिया होता है. जब भी आप किसी क्लाइंट को अपना चेक काट कर देते है. तो वह अगर आपके खाते से पैसे निकलवाना चाहता है.
तो निकलवा सकता है. क्योंकि उसके ऊपर आपके खाते की नंबर और आपके जिस बैंक में खाता है. उसकी लोकेशन भी बताई होती है. जिस से यह काम थोड़ा आसान हो जाता है तो अगर आपको अपने खाते का IFSC कोड जानना है. तो आप अपने चेक बुक पर देखकर भी पता लगा सकते है. नहीं तो आप ऑनलाइन यह सर्च कर सकते है. की आपका बैंक कहा है. और उसका एड्रेस डाल कर आप उसका IFSC कोड भी ले सकते है.
2024 में निवेश करने के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ म्यूचुअल फंड
अगर मान लो आपको कोई ऑनलाइन ट्रांसक्शन करनी है. और आपकी राशि बहुत ज्यादा बड़ी है. मान लो 2 या 3 लाख की है. तो इसके लिए आपपको ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है. नहीं तो आपको बैंक में जाकर चेक काट कर देना होगा. उसके बाद इस प्रोसेस में 2 से 3 दिन लग जाते है. तो आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन से अगर अमाउंट भेजते है
तो आपको इतनी दिक़्क़त नहीं होती है. तो इसके लिए आपको IFSC कोड की जरूरत पड़ती है.जिस से कि आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में IFSC कोड के जरिये किसी अपने क्लाइंट का लाभार्थी अपने खाते में जोड़ सकते है.और जैसे ही आपका बेनेफिरी एक्टिवटे होता है. आप आसानी से उसको पैसे भेज सकते है. IFSC Code Kya Hai
बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2021 के लिए
सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2024
तो अब आपको पता लग गया होगा की IFSC कोड क्या है अकाउंट नंबर से फस्क कोड कैसे पता करे बैंक कोड आईएफएससी कोड क्या होता है भारतीय स्टेट बैंक ifsc कोड नंबर ifsc code rbi ifsc sbi ifsc code एफसीआई कोड. IFSC कोड का कैसे पता करे और यह IFSC कोड किस लिए इस्तेमाल किया जाता है.तो अगर आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन करना चाहते है. तो इस चीज़ की जानकारी आप को होनी बहुत जरुरी है. और अगर आपको इसके बीच में कोई दिक्क्त आती है. तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है. IFSC Code Kya Hai
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…