Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए Instagram Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम के बारे में तो आज सभी जानते है छोटे से छोटे बच्चे को भी इंस्टाग्राम फेसबुक के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है क्योकि या बहुत बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिन से आज करोड़ों लोग जुड़े हुए है ये ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनको लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है और यूजर इनका इस्तेमाल दो तरीके से करते है एक तो लोग इनके उपर टाइम पास करते है |
Computer से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे Computer Se Youtube Per Video Upload Kaise Kare
और दूसरा बहुत से लोग इनसे अच्छे पैसे कमाते है ऐसे बहुत से प्रकार से Instagram का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है जिस से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है तो यदि आप Instagram Se Paise कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की कैसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है और इसमें किस किस चीज की जरुरत पड़ती है |
इंस्टाग्राम क्या है What Is Instagram
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐप है, इंस्टाग्राम को सैन फ्रांसिस्को में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ( Kevin Systrom and Mike Krieger ) द्वारा शुरू किया गया था, जिन्होंने शुरू में फोरस्क्वेयर के समान एक प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश की, लेकिन फिर अपना ध्यान विशेष रूप से फोटो शेयरिंग की ओर लगाया और इंस्टाग्राम शुरु कर दिया
इंस्टाग्राम शब्द “इंस्टेंट कैमरा” और “टेलीग्राम” का मेल है। आईओएस ऐप को आईट्यून्स ऐप स्टोर के माध्यम से 6 अक्टूबर, 2010 को शुरु किया गया था और और एंड्रॉइड ऐप को 3 अप्रैल, 2012 को जारी किया गया था। इसे अब तक शॉर्टी अवॉर्ड फॉर एप्स से भी नवाजा गया है। इसके अलावा टीन चॉइस अवॉर्ड्स फॉर चॉइस सोशल नेटवर्क में भी इसको नॉमिनेशन किया गया था और अब Instagram को फेसबुक ने खरीद लिया है और अब इसे फेसबुक चलाती है | instagram reels se paise kaise kamaye
Instagram Account कैसे बनायें?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से इंस्टाग्राम App को इंस्टॉल करना होगा. या डायरेक्ट इसे नीचे से भी Install कर सकते हैं |
1. App Install करने के बाद सबसे पहले Instagram App को Open करें.
2. इंस्टाग्राम को Open करने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे.
- फेसबुक से कनेक्ट करना
- फोन नंबर या ईमेल आईडी Account का
इसमें आप Facebook से Connect करके Instagram को चलाना चाहते हैं. तो आप फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. अगर Facebook नहीं है तो Email id या Phone Number नीचे ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं.
3. यदि मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते है तो Mobile Number दर्ज करे. और Next बटन पर क्लिक करे.
4 . फिर अपना नाम और पासवर्ड डाले. और Continue बटन पर क्लिक करे.
5. उसके बाद अपनी Date of Birth सेलेक्ट करे. और Next बटन पर क्लिक करे.
6. फिर अपनी Profile Photo डालने के लिए Add a Photo पर क्लिक करे. और कोई भी अपनी फोटो सेलेक्ट करे. और Next बटन पर क्लिक करे.
7. उसके बाद जिन्हें Follow करना चाहते हो उन्हें Follow करे |
नेचुरल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आज बहुत से तरीके है जिन से आ Instagram से पैसे कमा सकते है निचे बहुत से तरीके दिए गये है
1. Affiliate Marketing से
Affiliate Marketing एक ऐसा पैसे कमाने का तरीका है जिसके अन्दर प्रोडक्ट सेल करने पर कमीशन दिया जाता है इसके लिए में किसी भी E-commerce Website जैसे कि Flipkart या Amazon के किसी Product को Promote (प्रचार) करना होता हैं और Flipkart या Amazon अपने Product को Promote के लिए लिंक देती है यदि उस लिंक से कोई भी person प्रोडक्ट को खरीदता है |
इसमें एक Fix Percentage of Commission मिलता है इसके अन्दर जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करते है उतना ज्यादा कमीशन कंपनी द्वारा दिया जाता है इसमें आप कुछ अच्छे Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आए | फिर उसे अपने Account पर Post करदे, उस पोस्ट में आपको उस Product का link share करना होगा फिर उस लिंक जो प्रोडक्ट सेल होगा उसका कमीशन आपको मिलेगा instagram se paise kaise kamaye 2022
2. इंस्टाग्राम अकाउंट को
Youtube विडियो Monetize और Adsense से कनेक्ट कैसे करे
आज बहुत से लोग इंस्टाग्राम खरीदते है क्योकि उनके पास इतना टाइम नही होता है की वह अपना अकाउंट चला सके और जल्दी से फोल्लोवेर बढ़ा सके तो इसलिए वह अकाउंट खरीदते है इसलिए बहुत से लोग सिर्फ और सिर्फ Instagram अकाउंट से पैसे कमाने के लिए नया Instagram अकाउंट बनाते हैं instagram reels se paise kaise kamaye
इसमें Instagram Account का Price आपके Followers की संख्या पर Depend करती हैं। इसका मतलब हैं कि आपके Instagram Account के Followers की संख्या जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा आपके Instagram Account की Price होगी।
तो आप अपना कोई अच्छा सा Instagram Account बनाकर उस पर अच्छे Followers होने के बाद Instagram Account को सेल कर सकते है लेकिन अच्छी Engagement होनी चाहिए। कोई भी अकाउंट buyer सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट के Insights का स्क्रीनशॉट देखता है उसके बाद Instagram Account खरीदता है | instagram par kitne followers par paise milte hain
3. किसी दुसरे के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए
फोटोशॉप से पैसे कमाने के 5 तरीके Photoshop Se Paise Kamane Ke 5 Tareeke
आज सभी अपने Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहते है ताकि उनके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा Followers जुड़े और वह पैसे कमा सके इसके लिए वह अपने अकाउंट को प्रोमोट करवाते है इसके अन्दर किसी person के Instagram Account को परमोट कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
4. Sponsorship से कमाए
आज बहुत से लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अच्छे पैसे कमाते है और बहुत सी Sponsorship देने वाली कंपनी या ब्रांड आते है ऐसी ही Instagram पर भी बहुत से ब्रांड Sponsorship के लिए आते है वो कंपनी प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं, जिसके लिए अच्छे पैसे देते है लेकिन इसके लिए कम से कम 1 लाख Followers होने चाहिए जिस से कंपनी अकाउंट देख कर आपको Sponsorship दे
आज बहुत से ऐसे लोग भी है जो 1 sponsored पोस्ट के लाख रुपये तक भी चार्ज करते है तो यदि आपके अच्छे Followers है तो आप भी कम्पनी की Sponsorship लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है |
5. अपने Products Sell करें Sell Your own Products
Internet Se Ghar Baithe Dollar Kamane Ka Aasan Tarika
आप अपने प्रोडक्ट सेल करके भी बहुत से पैसे कमाते है यदि आपके पास कोई Business है और आप किसी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करते है तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है इसके लिए एक इकॉमर्स वेबसाइट बनाएं और Instagram पर अच्छे फॉलोअर्स बढ़ने के बाद उन प्रोडक्ट्स को Instagram पर प्रमोट करें फिर आराम से एक ऑनलाइन स्टोर चला सकते है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकते है |
6. फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है
यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप Instagram पर Photos को बेचकर पैसे कमा सकते हैं इसके अन्दर बहुत से person है जिनको फोटो की जरुरत है पहले वो फोटो देखते है फिर खरीदते है इसलिए अच्छी फोटो सेल कर सकते है instagram par kitne followers par paise milte hain
बस ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस कैसे शुरु करे
Instagram अकाउंट को ग्रो कैसे करे
यदि किसी person को Instagram से पैसे कमाने है तो बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योकि यदि आसान होता तो सभी कमा लेते इसलिए पहले आपको Instagram की अच्छी जानकारी होनो चाहिए जैसे ; अकाउंट कैसे बनाएं और अकाउंट को आगे कैसे बढ़ाए, जैसे की पोस्ट को कैसे पब्लिश करना है, फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने हैं, इसके बारे में जानकारी यहां पर हम देंगे।
- Instagram अकाउंट बनाने से पहले ध्यान रखे की एक कैटेगरी को या फिर फील्ड को ध्यान में रखकर Instagram अकाउंट बनांये |
- Instagram प्रोफाइल को सुंदर बनाएं, जैसे कि अकाउंट का नाम यूनिक रखे, प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं और बायो में भी इंफॉर्मेशन भरे।
- अपने अकाउंट पर वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें।
- रिलेटेड हैशटैग को भी ध्यान में रखकर पोस्ट को पब्लिश करें जिस से इंगेजमेंट बढ़ेगी |
- फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दें उस से अकाउंट अच्छा चलेगा |
- एक research के मुताबिक हर दिन 5 स्टोरीज Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
Email पढ़कर 15000 रूपए कैसे कमाए Email Se Paise Kaise Kamaye
यदि आपको यह Instagram Se Paise Kaise Kamaye Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |