किसानों को मिलेगा इंटरेस्ट फ्री एग्री लोन Interest Free Agri Loan 2024

Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am

किसानों को मिलेगा इंटरेस्ट फ्री एग्री लोन Interest Free Agri Loan 2024

हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यंहा बहुत ज्यादा लोग खेती करके ही अपना गुजारा करते हैं  साथ ही देश में कमाई का ज्यादातर बड़ा हिस्सा किसानों के जरिए ही आता है लेकिन आज किसानो को बहुत ज्यादा समस्या है एक मौसम के कारण फसले खराब होती है दूसरा इतने अच्छे उपकरण और तकनीक नही जिस से अच्छी खेती की जा सके ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सी योजना चलाई गयी है |

इन योजना से किसानो की आर्थिक सहायता की जाती है जिस से किसानो की हालात सुधार सके ऐसी ही एक योजना चलती है KCC स्कीम जिसके तहत किसानो को लोन दिया है अब टरेस्ट फ्री शॉर्ट टर्म एग्री लोन उपलब्ध कराया जायेगा बिहार सरकार ने राज्य सहकारी बैंक से जल्द ही प्रदेश के किसानों को इंटरेस्ट फ्री शॉर्टटर्म कृषि लोन (Agri Loan) देने की घोषणा की है

Objectives And Features Of  Kisan Credit Card Loan :-  किसान क्रेडिट कार्ड लोन ( Kisan Credit Card Loan) का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेरी लोन कैसे ले)  किसान क्रेडिट कार्ड कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है  और इस कार्ड के माध्यम से फसल बीमा और सिक्योरिटी–मुक्त बीमा की सुविधा किसान को प्रोवाइड की जाती है   KCC Card Loan 2022

PNB कियोस्क बैंक कैसे खोले PNB Kiosk Banking Kaise Khole Hindi

  •  किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर 2.00% ब्याज दर होती है
  • इस लोन के लिए बैंक 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सुरक्षा/ सेक्योरिटी नहीं मांगेंगे
  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन के अन्दर विभिन्न आपदाओं के खिलाफ फसल बीमा कवरेज उपयोगकर्ताओं को दिया जाता है
  • इस स्कीम के तहत किसान को स्थायी विकलांगता, मृत्यु होने पर बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है,
  • भुगतान अवधि फसल की कटाई और उसकी व्यापार अवधि के आधार पर तय की जाती है
  •  किसान क्रेडिट कार्ड  किसान क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों द्वारा समय पर भुगतान करने में विफल रहने पर कंपाउंड ब्याज वसूला जाता है
  • कार्ड धारक द्वारा अधिकतम 3.00 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है
  • किसान जो अपना पैसा किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करते हैं, उन्हें उच्च दर पर ब्याज मिलेगा
  •  किसान क्रेडिट कार्ड में शीघ्र भुगतान करने पर किसानों से साधारण ब्याज दर ली जाती है
  • इसमें बाद के 5 वर्षों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा।

 किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए योग्यता

 नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें  

Eligibility For  Kisan Credit Card Loan :- किसान क्रेडिट कार्ड लोन (  Kisan Credit Card Loan) के लिए कुछ  शर्तें बने गयी है किसान द्वारा उनको फॉलो करना पड़ेगा उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है |

  • किसान भारतीय निवासी होना चाहिए
  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 75 वर्ष
  • यदि आवेदक वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो एक सह–आवेदक अनिवार्य है जहां सह–आवेदक एक कानूनी उत्तराधिकारी होना चाहिए
  • सभी किसान – व्यक्ति / संयुक्त कृषक, मालिक
  • किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार, और बटाईदार आदि  Kcc Loan Interest Rate 2024
  • किरायेदार किसानों सहित SHG या संयुक्त देयता समूह
  • समस्त किसान-वैयक्तिक /संयुक्त कृषि कर रहे किसान
  • पट्टेदार किसान-मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान आदि
  • पट्टेदार किसानों सहित स्वयं सहायता समूह अथवा देयता समूह

 किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़  KCC Loan Hindi

बेस्ट  म्यूच्यूअल फण्ड 2024 के लिए Best  Mutual Fund Hindi 2024

 Documents For  Kisan Credit Card Loan :- किसान क्रेडिट कार्ड लोन (  Kisan Credit Card Loan) के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ती है |

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण- मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
  • पता प्रमाण- मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
  • ज़मीन के दस्तावेज

 किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे  KCC Loan Hindi

How To Online Apply For  Kisan Credit Card Loan :- इस योजना के तहत देश के जो किसान अपना क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा वंहा जाकर Bank अधिकारी से कांटेक्ट करे फिर अधिकारी से Kisan Credit Card Yojana का आवेदन फॉर्म लेना होगा । आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सबिह डिटेल भरनी होगी फिर बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। आपके आवेदन को सत्यापित करने के बाद आप कुछ दिनों के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा |   Agriculture Loan Schemes

Official PM KCC Online Form Link Bank Wise

Bank NameKCC Loan Official Link
State Bank Of IndiaClick Here
Punjab National BankClick Here
Bank Of BarodaClick Here
ICICI BankClick Here
Allahabad BankClick Here
Andhra BankClick Here
Sarva Haryana Gramin BankClick Here
Canara BankClick Here
Odisha Gramya BankClick Here
Bank Of MaharashtraClick Here
HDFC BankClick Here
Axic BankClick Here

यदि आपको यह Kisan Credit Card Loan 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top