Last updated on December 4th, 2023 at 11:14 am
इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is a Diploma Course in Interior Designing ? Information related to its subjects , qualifications and fees
आज के समय में घर की परिभाषा ईट , सीमेंट और लकड़ी से बने ढांचे से काफी बदल गई। अब सिर्फ निर्माण पूरा करा कर आप मकान को घर नहीं बोल सकते हैं। आज के समय में लोग घर को अनोखा बनाने व उसे खूबियों से सजाने के लिए पेशेवर इंटीरियर डिज़ाइनर को काम पर लगाते है। समय के साथ लोगों के बीच यह ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप अपने घर में कुछ बदलाव कराने या फिर से सजा ने पर विचार कर रहे हैं,
एम एससी कोर्स क्या होता है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
तो नए डिज़ाइन या रचनात्मक विचार के लिए खुद माथा पच्ची करने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से एक इंटीरियर डिज़ाइनर को काम दे सकते हैं। लेकिन अगर आप इस पेशे में घुस कर खुद की रचनात्मक क्षमता को जाँचने पर विचार कर रहे हैं, तो आपका इस क्षेत्र के बारे में रिसर्च करना बेहद जरूरी है। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे एक इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं और उसके क्या क्या काम होते हैं |
इंटीरियर डिज़ाइनर डेकोरेशन से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करते हैं जैसे मकान, इमारत, भवन आदि को एक खुबसूरत लुक देना, इंटीरियर डिज़ाइनर का प्रमुख काम होता है। इसके अलावा इंटीरियर डिज़ाइनर की डिमांड अब केवल बड़े शहरो तक सिमित नही रह गया है बल्कि छोटे शहरो, गावं आदि में भी इंटीरियर डिज़ाइनर का डिमांड बहुत अधिक हो गया है। आजकल हर छोटे-बड़े फंक्शन में इंटीरियर डिज़ाइनर से डेकोरेशन कराया जा रहा है।
इंटीरियर डिज़ाइनर के प्राथमिक काम में योजना बनाना, नई डिज़ाइन की रूपरेखा तैयार करना और रिहायशी मकानों, व्यावसायिक व अन्य इमारतों की सजावट करना शामिल हैं। इंटीरियर डिज़ाइनर को कॉन्ट्रैक्टर, आर्किटेक्ट व इंजीनियर समेत अनेक अन्य पेशे के लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है, ताकि वह यह सुनिश्चित कर सके कि डिज़ाइन बनाने का कार्य अच्छे तरीके से हो रहा है। इंटीरियर डिज़ाइनर अपने ग्राहकों को स्पेसिंग, ले आउट, फर्नीचर व कलर कॉम्बिनेशन समेत विभिन्न तरह के डिज़ाइन से जुड़ी सलाह देते हैं। इसके साथ ही डिज़ाइन को और बेहतर करने के संबंध में ग्राहक से निरंतर बातचीत करना व विचारों का आदान प्रदान करना भी इंटीरियर डिज़ाइनर के काम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
एमबीबीएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
इंटीयर डिज़ाइनर में तकनीकी बारिकियों का प्रबंधन करने के साथ-साथ अपने साथ काम करने वाली टीम से तालमेल बनाए रखने का कौशल होना अत्यंत आवश्यक है। टीम के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने से परिणाम हमेशा बेहतर होता है। एक इंटीरियर डिज़ाइनर में विजुअल समझ के साथ एक विश्लेषणात्मक सोच का होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इंटीरियर डिज़ाइनर को एक निर्धारित बजट में काम करना आना चाहिए व ग्राहक से बातचीत करने में निपुणता हासिल होनी चाहिए। कलर , टेक्सचर व मटेरियल की सटीक जानकारी के साथ इंटीरियर डिज़ाइनर काम को बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
इंटीरियर डिज़ाइनर किसी कंपनी से जुड़ कर या स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। कई बार ग्राहक की जरूरत के अनुसार किसी स्वतंत्र डिज़ाइनर को किसी कंपनी या किसी कंपनी को एक स्वतंत्र डिज़ाइनर के साथ भी काम करना पड़ सकता है। आज के समय में कई डिज़ाइनर लंबे समय तक चलने वाली डिज़ाइन को पसंद करते हैं , जो आधुनिक व इको -फ्रेंडली भी है। डिज़ाइनर को किसी भी डिज़ाइन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर व मालिक दोनों के साथ तालमेल बनाना पड़ता है।
इंटीरियर डिज़ाइनर को Building Code , Universal Accessibility Standard व इन्पेक्शन रेगुलेशन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्षेत्र से संबंधित कौशल के साथ-साथ डिज़ाइनर को CAD (Computer-Aided Design), Photoshop व Ravit जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी भी होनी चाहिए। इंटीरियर डिज़ाइनर मकान व रेस्त्रां, कैफ़े, ऑफ़िस या हॉस्पिटल जैसी व्यावसायिक जगह को डिज़ाइन करते हैं।
बीएएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
बी एच एम एस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स में बहुत सारे Vertical होते हैं और Institute Course Vertical के तौर पर फीस की मांग करती है, अलग –अलग कॉलेज से इंटीरियर डिज़ाइनर से जुड़े कोर्स कराये जाते है। कुछ Organization Distance Learning की सुविधा भी प्रदान करती है। जैसे Fine Arts, Special Designing Interior Architecture आदि। वही अगर फीस की बात करें तो डिप्लोमा/सर्टिफिकेशन लेवल के कोर्स के लिए एक साल की फीस 20,000 से 2,00,000 रुपये तक हो सकती है।
इंटीरियर डिज़ाइनिंग क्षेत्र को कैरियर के रूप में चुनने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी :
एम आर्क कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
इस क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपने लिए कैरियर के अवसर तलाश ना चाहेंगे।
इंटीरियर डिजाइन का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद। कोई भी अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकता है और स्नातक पाठ्यक्रम के लिए जा सकता है। उसके बाद वे स्नातकोत्तर और पीएच.डी. के लिए जा सकते हैं। यह उनके कौशल को बढ़ाएगा और अधिक ज्ञान प्रदान करेगा। स्नातक सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं।
1 . B.Des Interior Design : बीडीएस इंटीरियर डिजाइन एक 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है जो संवेदनशील , व्यावहारिक डिजाइन सोच के साथ रचनात्मकता को संतुलित करने से संबंधित है। इंटीरियर डिजाइन पाठ्यक्रम में बीडीएस एक इमारत के भीतर कार्यात्मक स्थान बनाने के लिए लोगों के व्यवहार को समझने की कला और विज्ञान पर केंद्रित है। इस कोर्स में एडमिशन , प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर किया जाता है जिसमें VEE , MHT CET , VITEEE आदि शामिल हैं। Interior Designing Course Details
2 . BA Interior Design : बैचलर ऑफ आर्ट्स इंटीरियर डिजाइन या बीए इंटीरियर डिजाइन एक 3 साल का आर्किटेक्चरल कोर्स है जिसमें आवास और अंतरिक्ष प्रबंधन कौशल का निर्माण, डिजाइन और रखरखाव शामिल है। बीए इंटीरियर डिजाइन का मूल जोर इस विचार पर रखा गया है कि कैसे एक रिक्त स्थान या क्षेत्र को किसी भी व्यक्ति के लिए उनकी आवश्यकताओं और मांगों से संबंधित उपयुक्त स्थान में परिवर्तित किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश संस्थानों द्वारा ही आयोजित मेरिट सूची या प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आधार पर किया जाता है
बीपीटी डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
यदि आपको यह What is Diploma Course in Interior Designing in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…