Last updated on April 13th, 2024 at 02:26 pm
इंटरनेट बैंकिंग क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे Net Banking Hindi
यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको Net Banking के बारे में जाना बहुत जरुरी है क्योंकि नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ट्रांसक्शन का एक सोर्स है जिस प्रकार से ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनमे Debit Card. , Credit Card , Net Banking , Upi ,बहुत से तरीके इंटरनेट पर है इनमे से Net Banking भी एक ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए बढ़िया तरीका है आज सभी बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी सुविधा प्रदान करते है उनमे से एक Net Banking भी है क्योकि आज सभी के पास समय की कमी है और वह बार बार बैंक नहीं जा सकते है.इसलिए वह अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स घर बैठे ही लेना चाहते है
तो इसके लिए सभी बैंक अपने कस्टमर को Net Banking की सुविधा देते है इस से कस्टमर को भी फायदा होता है और बैंक को भी फायदा होता है कस्टमर के समय की बचत और बैंक ब्रांच के अन्दर इतनी भीड़ नही लगती है और बैंक इन सुविधा के कुछ चार्ज भी लेता है लेकिन कुछ बैंक यह सुविधा फ्री में प्रोवाइड करते है तो यदि कोई भी व्यक्ति Net Banking लेना चाहता है तो हम आपको यंहा Net Banking Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे |
SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Net Banking एक ऐसी Digital सुविधा है जिसे कोई भी Account Holder अपने Bank Account की कोई भी डिटेल्स आसानी से घर बैठे पा सकता है Net Banking के द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटीज़ से कस्टमर अपने अकाउंट में लगभग वह सभी काम कर सकता है जो उसे Bank ब्रांच से करना पड़ता है आज बहुत ज्यादा Net Banking का इस्तेमाल होने लगा है क्योकि एक तो लोगो अच्छी Internet की नॉलेज हो गयी है और सभी के पास लैपटॉप या स्मार्टफोन है दूसरा लोगो के पास टाइम बहुत काम है और वह बार बार बैंक नहीं जा सकते है
इंडियन के सभी बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर All Bank Toll Free Number
और बैंक अकाउंट की डिटेल्स घर बैठे ही लेना चाहते है इसलिए Net Banking का इस्तेमाल बहुत जाया होने लगा नेट बैंकिंग की मदद से एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं. ये सुविधा हमें डायरेक्ट बैंक से मिलती हैऔर इंटरनेट बैंकिंग को कई नामों से जाना जाता है जैसे; मोबाइल बैंकिंग , ऑनलाइन बैंकिंग ,वेब बैंकिंग, वर्चुअल बैंकिंग इन नामो से भी जाना जाता है
1. Banking Activity:- इंटरनेट बैंकिंग से वो सारी फैसिलिटीज मिलती है जो किसी कस्टमर को बैंक में जाकर मिलती है. जैसे कोई भी कस्टमर क्रेडिट कार्ड ,pass book check book etc. के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है.
2. Transaction History:- Net Banking से कोई भी कस्टमर ऑनलाइन अकाउंट में बैलेंस चैक कर सकता है और एकाउंट से हुई पुरानी ट्रांससेक्शन को चैक कर सकता है.
Top 10 Best PTC Sites With Highest Paying In Hindi 2024
3. Recharge :-इंटरनेट बैंकिंग से कोई भी शॉपिंग या पेमेंट कर सकते है और किसी भी फॉर्म के लिए पेमेंट कर सकते और कोई भी मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज कर सकते है.
4 . Transaction:- Net Banking से अपने किसी भी दोस्त को मनी ट्रांसफर कर सकते है
5. Account Opening :- इंटरनेट बैंकिंग से कस्टमर बहुत से बैंक अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते है जैसे:- ; (fixed deposit account) FD ya (recurring account) RD etc. और इन अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए बैंक भी नहीं जाना पड़ता है क्योंकि Net Banking के अंदर ऑटो कट का ऑप्शन मिलता है जिस से अपने आप आपके अकाउंट से पैसे कट जाता है
Net Banking को इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं बस एक बार आपको अपने बैंक अकाउंट की लोगिन ID और पासवर्ड मिल जाये आप जो चाहे वो काम कर सकते हैंऑनलाइन घर बैठे हुए आपको बताते है की आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते है
करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Meaning In Hindi
1. सबसे पहले आप बैंक में जाये यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो ठीक है वरना आप अपना बैंक में अकाउंट ओपन करवा ले और एकाउंट ओपन फॉर्म के अंदर आपको Net Banking का ऑप्शन मिलता है . आप उस ऑप्शन को Yes कर दे यदि आपको ऑप्शन न मिले तो आप अलग से Net Banking फॉर्म फुलफिल करके सबमिट करवा दे |
2. बैंक में फॉर्म सबमिट करवाने के बाद आपको यूजर ID और Password मिलेगा आप इनका इस्तेमाल करके बैंक की वेबसाइट पर Net Banking ID लॉग इन करें
3. ID log in होने के बाद आप स्टेप To स्टेप सारी डिटेल्स भरें और ध्यान रहे कोई भी गलत डिटेल्स न भरे वरना प्रॉब्लम हो सकती है
4. सारी डिटेल्स भरने के बाद आप आसानी से Net Banking का इस्तेमाल कर सकते है |
5. और ध्यान रहे आपको Net Banking के लिए अप्लाई करना है तो आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए
जैसे;
ICICI मोबाइल बैंकिंग Activate कैसे करे
1. Net Banking का इस्तेमाल कभी किसी पब्लिक प्लेसेस या किसी साइबर कैफ़े पर ना करे आपकी अकाउंट डिटेल्स लीक होने के चांस होते है.
2. अपनी अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें .
3. आपको टाइम To टाइम पासवर्ड चेंज करते रहे ताकि अकाउंट हैक होने के चांस कम हो जाये.User Id और Password स्ट्रांग बनाये सिंपल Simple PWD इस्तेमाल ना करे
4.अपने अकाउंट की जानकारी सिर्फ वेरीफाई साइट ” Google Document ” पर ही सेव रखे या अपने पर्सनल कंप्यूटर में
5. मोबाइल पर आने वाले OTP ( One Time Password ) को कभी किसी को ना बताये .
6. किसी भी वेबसाइट पर किसी भी चीज की पेमेंट करते ध्यान दे कि जिस साईट के एड्रेस के साथ ग्रीन कलर में ” https ” हो वो ही साइट सिक्योर होती हैं
7. आपको नेट बैंकिंग में कुछ प्रॉब्लम लगे तो आप उसी टाइम बैंक ब्रांच में जाये
बिजनेस के लिए क्रेडिट कार्ड इंडिया में 2024
और भी बहुत से बड़े बड़े बैंक है जो Net Banking देते है
तो यदि आप Net Banking लेना चाहते है तो आप इस तरह ले सकते है और यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो आपको Net Banking लेनी चाहिए. और हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा बताई गयी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी आपके काम आएगी और अगर जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे और यदि कुछ पूछना हो तो कमेंट करे.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…