Last updated on July 25th, 2024 at 05:10 pm
इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें Invitation Card Printing Business Hindi
इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस की बात करे तो यह बिज़नेस आज अच्छे चलने वाले बिज़नेस में से एक है क्योकि आज किसी के कोई छोटा प्रोग्राम हो या कोई बड़ी पार्टी हो सभी अपने दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाते है जिसके लिए इनविटेशन कार्ड दिए जाते है जिस से इनविटेशन कार्ड की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है |
Image Search – Google | Image By – https://pixabay.com/
और Invitation Card Printing Business बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है और लोग लाखो रुपये इसके अन्दर कमा रहे है क्योकि यह एक ऐसा बिज़नेस है जो सदाबहार चलता है और थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरु किया जा सकता है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Invitation Card Printing Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- 15+ फ्यूचर बिजनेस आईडिया 2025
Invitation Card Printing Business Hindi
Invitation Card Printing Business Hindi Requirements इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन ये आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करेगा की इस बिज़नेस के अन्दर किस किस चीज की जरुरत पड़ेगी क्योकि यदि यह business घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर थोड़े से सामान और मशीन के साथ काम चल जायेगा लेकिन यह business आप थोड़े से बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इसके अन्दर बहुत सी चीज की जरुरत पड़ती है जैसे ;
- इन्वेस्टमेंट (Investment
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
Note :- यदि यह Business घर से शुरु करते है तो थोड़े से पैसो के साथ शुरु कर सकते है
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
साड़ियों का बिजनेस कैसे शुरु करे
इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Invitation Card Printing Business :-इस Business के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात कर तो इसमें इन्वेस्टमेंट आपके Business और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि और मशीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि छोटा business शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और बड़ा बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और मशीन मैन्युअल से लेकर आटोमेटिक मशीन आती है तो जितनी fully आटोमेटिक मशीन लेते है उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है
यदि मैन्युअल मशीन के साथ घर से यह बिज़नेस शुरु करते है तो जम कम यह बिज़नेस 20 हजार से 50 हजार में शुरु किया जा सकता है लेकिन यह बिज़नेस आटोमेटिक मशीन के साथ शुरु किया जाये तो इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंटकरनी पड़ती है | Invitation Card Printing Business
- जमीन (land) = Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है या किराये पर लेते है तो यह पैसे नही लगेंगे )
- बिल्डिंग (Building) = Around Rs. 2 Lakhs To Rs.3 Lakhs
- मशीन (Machine) = Around Rs. 15000 Lakhs To Rs. 1 Lakh
- Raw Material की लागत = Around Rs.15000 Lakhs To Rs. 50,000
- अन्य खर्चे (Other Cost ) = Around Rs. 50,000 To Rs.Rs. 80,000
Total Investment :- Around Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs (यदि जमीन किराये पर लेते है या खुद की है
कूलर अलमारी बनाने की फैक्ट्री कैसे लगाये
इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस के लिए जमीन
Land For Invitation Card Printing Business:- इस बिज़नेस के अन्दर जमीन business के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि यदि एक मशीन लगाकर बिज़नेस करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है इस Business को घर से शुरु करते है तो 20×20 की एक छोटे से कमरे के साथ भी कर सकते है और ज्यादा मशीन लगाकर Business शुरु करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है लेकिन यह business बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इस business के अन्दर थोड़ी सी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ेगी |
- Shop :-200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस के लिए सामान कहा से खरीदें
दिल्ली की नेहरू प्लेस और गफ्फार मार्केट, तो ऐसे ही आप अपने शहर की अच्छी होलसेल मार्केट से ये सब सामान ले सकते हैं लेकिन वंहा से अच्छी शॉप देखनी पड़ती है तभी सस्ते रेट में सभी सामान मिलेगा |इसके अलावा अब आपको जरूरत होगी प्रिंटर की तो वो भी आपको वहीं से मिल जाएगा जहां से आपने कंप्यूटर खरीदा है तो उसके लिए आपको अलग से मेहनत नहीं करनी होगी या फिर अगर आपने कंप्यूटर ऑनलाइन लिया है तो प्रिंटर भी आपको वहीं पर मिल जाएगा।
Invitation Card Printing Business शुरु करने के लिए प्रोसेस
यदि Invitation Card Printing बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Invitation Card Printing Business Hindi
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितनी शॉप है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Invitation Card Printing Business के लिए लोन
Loan for Invitation Card Printing Business :- यदि Invitation Card Printing बिज़नेस शुरु करने के लिए इन्वेस्टमेंट नही है तो किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से loan ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी कंपनी की पूरी डिटेल के साथ कुछ फॉर्म भरने होंगे। Invitation Card Printing Business Hindi
Mudra Loan एप्लिकेशन के तहत लोन के लिए अप्प्ल्यकर सकते है लेकिन आपके पास बिजनेस प्लान, पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसे ID proof, electricity bill या डोमिसाइल जैसे रेजीडेंस प्रूफ, नई फोटो, बिजनेस के लिए खरीदे जाने वाले equipment, की कोटेशन, जहां से इन उपकरणों को खरीदना है, उस सप्लायर का नाम, टैक्स रजिस्ट्रेशन नंबर या लाइसेंस जैसे बिजनेस के प्रूफ से जुड़े डॉक्यूमेंट, सभी चीज होनी चाहिए तभी लोन ले सकते है
यदि आपको यह Invitation Card Printing Business Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.