Last updated on November 11th, 2023 at 06:16 pm
आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कैसे करे ISO Certification Registration Apply Hindi | ISO Certification Registration Process
अपने बहुत बहुत से प्रोडक्ट के ISO 9001 Certification का टैग मिलता है बहुत से बिज़नेस इसके बारे में जानते है यह किस लिए होता है लेकिन बहुत से बिज़नेस जो न्य न्य बिज़नेस शुरु करना चाहते है उनको इसके बारे में इतनी जानकारी नही होती है और उनको बाद में जब पता चलता है की ISO 9001 Certification बहुत जरुरी है
तो वह इसके लिए अप्लाई करना चाहते है और बहुत सी जगह इधर उधर जाते है तो कोई भी भी person यदि अपना बिज़नेस शुरु करना चाहता है और वह जाना चाहता की आईएसओ सर्टिफिकेशन क्या है इसके क्या फायदे है या फिर इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते है तो इस आर्टिकल में ISO Certification Process के बारे में विस्तार से बताया गया है | ISO Certification Registration Process
एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन कैसे करे
ISO certificate एक Quality Standards Certificate है जो किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को लेना पड़ता है यह इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड आर्गेनाइजेशन है जो Certificate देती है इसके अन्दर 155 से भी ज्यादा देश सदस्य है इन देशो के अन्दर इस आर्गेनाइजेशन द्वारा Certificate दिए जाते है
ये Certificate किसी business के उत्पाद व सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और क्षमता के standards प्रदान करता है आज Businesses के बीच बढ़ते हुए competition के साथ साथ ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध करने के लिए बहुत से कदम उठाये जा रहे है तभी ऐसे Certificate लेने पड़ते है जिस से लोग प्रोडक्ट पर लोग भरोसा कर सके इसलिए आज सभी बिज़नेस के लिए ISO Certification बहुत जरूरी है |
आज सभी Entrepreneur को Business की जरूरत के हिसाब से ISO Certification का प्रकार Choose करना पड़ता है | कुछ ISO Certification के प्रकार यह दिए गए है:-
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे
जीएसटी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
ISO Certification की fee अलग अलग बिज़नेस के लिए अलग अलग है जैसे ISO certification agency, ISO Certification cost अलग अलग parameters के हिसाब से अलग अलग calculate होती है |
ISO Certification की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में लगने वाला समय भी एक संगठन से दूसरे संगठन में भिन्न होता है। कंपनी के आकार का आकलन करने के बाद आईएसओ प्रमाणन एजेंसी द्वारा उचित विचार दिया जा सकता है। आम तौर पर, आईएसओ प्रमाणन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक समय अनुमानित है:
लेबोरेटरी बिज़नेस कैसे शुरु करे
आईएसओ आवेदन का एक ऑनलाइन फॉर्म पूरी जानकारी और संबंधित दस्तावेजों से भरा जाना है। कुछ डेटा बिज़नेस की प्रकृति, कंपनी के पते और संचालन के वर्षों के विवरण की तरह होंगे।
पंजीकरण प्रकार . पर परामर्श
चूंकि आईएसओ के पास कई प्रकार के प्रमाणन हैं और इसलिए यह अत्यधिक अनुशंसा की जाती है कि आप एक विशेषज्ञ से परामर्श करके सर्वोत्तम मान्यता मानक का चयन करें जो फिट बैठता है।
दस्तावेज़ जमा करना
आवेदन के साथ जमा किए गए प्रत्येक दस्तावेज को verified किया जाता है और जानकारी की दोबारा जांच की जाती है। फिर उन्हें संबंधित आईएसओ रजिस्ट्रार के पास दायर किया जाता है। एक बार सबमिशन की पुष्टि हो जाने के बाद, ऑनलाइन भुगतान उपलब्ध विभिन्न भुगतान विधियों में से एक के माध्यम से किया जाना चाहिए।
आईएसओ ऑडिट
ISO ऑडिट आपके व्यवसाय के प्रक्रिया रिकॉर्ड की वास्तविकता की जांच करने के लिए एक परीक्षा या सत्यापन है। तीन मुख्य प्रकार के ऑडिट हैं:
First Party Audit or Internal Audit:: आंतरिक रूप से आपके अपने कर्मचारियों द्वारा आयोजित किया जाता है जो प्रशिक्षित हैं। यह किसी बाहरी कंपनी द्वारा भी किया जा सकता है।
Second Party Audit or Supplier Audit :- आपके संगठन में लीड ऑडिटर्स द्वारा किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आपके आपूर्तिकर्ता ठीक से काम करें और आपको उत्पादों/सेवाओं की आपूर्ति सही ढंग से हो। आंतरिक ऑडिट के रूप में, ये बाहरी एजेंसियों द्वारा भी किए जा सकते हैं यदि आपके पास योग्य संसाधन नहीं हैं।
Third party audit or certification audit :- यह केवल सर्टिफिकेशन बॉडीज के ऑडिटर्स द्वारा ही किया जाना चाहिए।
प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के आधार पर, व्यवसाय के लिए एक आईएसओ ऑडिट किया जाता है जिसमें दस्तावेजों की वास्तविकता की जांच की जाती है। प्राधिकरण तब परिभाषित प्रक्रियाओं के आधार पर निर्णय लेता है।
यदि आपको यह ISO Certification Registration Process की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | ISO Certification Registration Process
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…