जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Jeans Making Business in India

Last updated on November 11th, 2023 at 06:34 pm

जींस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Jeans Manufacturing Business in India hindi

जींस मेकिंग बिजनेस को भारत में और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय कपड़ों के बाजार में भी बेहतरीन डेनिम फैब्रिक बिजनेस में से एक माना जाता है।  रेडीमेड डेनिम कपड़ों की दर्जी के कपड़ों की तुलना में बहुत अधिक लोकप्रियता है और यह हर आयु वर्ग में एक चलन बन रहा है, शोधकर्ताओं का अनुमान है कि जींस की मांग वर्ष 2017 और 2022 तक क्रमशः 4,292,506 पीस और 5,908,767 पीस के आसपास होगी।

इसलिए जीन्स बिजनेस के पास एक बड़ा बाजार अवसर है क्योंकि आप डेनिम बिजनेस से 21.31% की अनुमानित आंतरिक दर (आईआरआर) का अनुमान लगा सकते हैं। हमारे देश में अब कई ब्रांडेड जींस गारमेंट निर्माता हैं, लेकिन यदि आप बाजार research करते हैं तो यह संकेत देगा कि लोगों को एक गैर-ब्रांडेड जींस उत्पाद की आवश्यकता है इस लिए यह बिज़नेस अच्छे लेवल पर चलता है और बहुत से लोग इसके अन्दर लाखो रुपये कमाते है |

जींस बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Jeans Manufacturing  Plant  Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Jeans manufacturing Plant  project report

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे 

जींस बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Jeans Manufacturing  Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस  शुरु करते है (Jeans banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Jeans banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;

Total Investment = Rs. 5 To  10 Lakhs

Chai Sutta Bar Franchise Hindi

जींस बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक जमीन

Land For Jeans Manufacturing  Business Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए   

Total Space :- 1000 Square Feet To   1200   Square Feet

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये

जींस बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस, पंजीकरण

License, registrations and permissions required for starting jeans Business :-  

फर्म का पंजीकरण: आपको अपनी फर्म को या तो एक प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म के रूप में पंजीकृत करना होगा।
जीएसटी पंजीकरण: इसके अतिरिक्त, आपको जीएसटी नंबर के लिए पंजीकृत होना होगा। व्यापार लाइसेंस: आपको अपने स्थानीय अधिकारियों से व्यापार लाइसेंस के लिए पंजीकरण करने की भी आवश्यकता है।
प्रदूषण प्रमाण पत्र: जैसा कि कालीन बनाने का व्यवसाय प्लास्टिक और अन्य को बेचने से संबंधित है जो पर्यावरण को प्रदूषण पैदा कर सकता है इसलिए सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र लेना बेहतर है।
MSME/SSI पंजीकरण: MSME उद्योग आधार ऑनलाइन पंजीकरण प्राप्त किया जाना चाहिए और हर व्यवसाय को शुरू करने के लिए अनिवार्य है, इससे आप अपने व्यवसाय से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रेडमार्क: आपको अपने ब्रांड की रक्षा करने की आवश्यकता है, फिर आपको अपने क्षेत्र में नगरपालिका प्राधिकरण से ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा जहां आपने व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया है।
आईएस 4955-1968: इन सभी के साथ-साथ बीआईएस पंजीकरण और आईएस 4955-1968 पंजीकरण कालीन उत्पादों के घरेलू उपयोग के लिए किया जाना है और आपके व्यवसाय के लिए वितरण नेटवर्क शुरू करना भी आवश्यक है तो आपको ‘वितरण समझौता’ कागज’।
एसएसआई इकाई पंजीकरण: आपको एसएसआई इकाई पंजीकरण के लिए भी आवेदन करना होगा जो आपको सरकारी सब्सिडी और अन्य लाभों का लाभ उठाने में मदद करता है। इसके लिए आपको अपने व्यवसाय के नाम से बैंक में एक चालू खाता खोलना होगा।
दुकान लाइसेंस: भारत में स्टेशनरी व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको एक दुकान लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता है।

जींस बनाने के बिज़नेस के लिए आवश्यक कच्चा माल

जींस बनाने के बिज़नेस में कच्चे माल का चयन भी एक बहुत ही आवश्यक पहलू है क्योंकि डेनिम उत्पादन की गुणवत्ता जीन्स उत्पादन में प्रयुक्त कच्चे माल पर आधारित होती है।

  • धागे
  • बटन
  • कीलक
  • ज़िपर
  • स्टिकर
  • वाशिंग एसिड
  • लेबल / लोगो, आदि।

जीन्स बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आवश्यक मशीनरी

Machinery required to start jeans making Business :- इस बिज़नेस को स्थापित करने के लिए आवश्यक मशीनरी हैं

  • Stitching Machine
  • Chain Stitching Machine
  • Folding Machine
  • Stain Removing Machine
  • Washing Machine
  • Cutting Machine
  • Embroidery Machine
  • Ironing Machine
  • Lapping Trolley
  • Printing Machine
  • Overlock Machine
  • Logo Making Machine

साइकिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे

जीन्स बनाने के बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि jeans  Manufacturing के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business  शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | jeans  Manufacturing Business Hindi

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए jeans  Manufacturing business opportunity

jeans Ka Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |  

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि  jeans   को  एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |

Machinery Purchasing:-  जब Business  के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business  के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |

Electricity Fitting and Machinery Installation :-  मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे और फिर मशीन लगाये |

Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business  के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business  शुरु कर सकते है |

जीन्स निर्माण बिज़नेस के लिए लाभ-मार्जिन

जींस प्रोडक्ट बिज़नेस में लाभ मार्जिन जींस की Quality के आधार पर 25% से 30% है। लेकिन शुरुआती दौर में यह कम होगा।

जीन्स बनाने के बिज़नेस के लिए लोन

Loan for jeans  Manufacturing   Business :- यदि jeans  Manufacturing  Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप  jeans  Manufacturing  का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको  jeans  Manufacturing  बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा jeans  Manufacturing Business Hindi

यदि आपको यह jeans  Manufacturing  Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये jeans Manufacturing Business Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top