Last updated on April 18th, 2024 at 01:22 pm
JK Tyre एजेंसी कैसे खोले JK Tyre Dealership Hindi
JK Tyre & Industries Ltd कंपनी JK Organisation की flagship कंपनी है यह कंपनी दुनिया के 25 सबसे बड़े टायर निर्माता में से एक है JK Tyre & Industries Ltd इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर काम करती है और यह कंपनी india के साथ विदेशों के अन्दर भी अच्छा बिज़नेस करती है 1977 में इस कंपनी ने सबसे पहले रेडियल टायर तैयार किया गया आज इस कंपनी के पास 105 देशों में 108 से अधिक Global Distributors है और इंडिया की बात करे तो यंहा 4000 से अधिक डीलर है |
TATA Tiscon डीलरशिप कैसे ले TATA Tiscon Dealership Hindi
और इंडिया के अन्दर इस कंपनी के 500 से ज्यादा शोरूम है यह 2019 में लगातार सातवें साल सुपरबर्ड्स इंडिया की सूची में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय टायर निर्माता है तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी कंपनी है और कितने लेवल पर बिज़नेस करती है तो कोई भी यदि JK Tyre एजेंसी खोलना चाहता है तो एक डेम सही बिज़नेस है इसके अन्दर थोड़े से पैसे लगाकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
JK Tyre Dealership Hindi Dealership या franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती हैऔर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह JK Tyre भी अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए डीलरशिप देती है और यह अपने टायर के शोरूम भी ओपन करवाती है तो कोई भी JK Tyre की डीलरशिप लेकर बिज़नेस कर सकते है |
Luminous डीलरशिप कैसे ले Luminous Distributorship Hindi
1Required For JK Tyre Dealership यदि कोई भी person JK Tyre Dealership Hindi लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए क्योकि यह बहुत बड़ी कंपनी है जिसके साथ बिज़नेस करने के लिए अच्छा खर्चा करना पड़ता है इसमें इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट और बात जमीन की करे तो इसके अन्दर खुद की जमीन है
तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद JK Tyre Dealership fee देनी पड़ती है उसके बाद एक अच्छा शोरूम और एक ऑफिस और एक अच्छा सा working स्पेस चाहिए कुछ Equipment भी चाहिए है तो सभी के अलग अलग इन्वेस्टमेंट की बात करे तो |
Cost and Investment
Working Capital
LG Electronics डीलरशिप कैसे ले LG Electronics Dealership Hindi
Land For JK Tyre Dealership Hindi यदि JK Tyre की एजेंसी की लेना चाहते है इसके लिए सही लोकेशन पर अच्छी जमीन होनी चाहिए और इसके अन्दर जमीन बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जितना बड़ा बिज़नस करना है उतनी ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा बिज़नस करोगे उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर शोरूम बनाना पड़ता है working एरिया के लिए अच्छी जगह चाहिए ऑफिस के लिए जगह चाहिए और स्टॉक रखने के लिए स्टोरेज की जगह चाहिए तो सभी चीजो के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space = 3000 Square Feet. To 5000 Square Feet
Document Requirement of JK Tyre Franchise:-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Microtek डीलरशिप कैसे ले Microtek Distributorship Hindi
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How to Online Apply For JK Tyre Dealership Franchise Hindi यदि JK Tyre Dealership के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है
2. Home page के ऊपर एक Corporate का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे उसके बाद About JK Tyre पर क्लिक करे और उसके बाद Overview के उपर क्लिक करे |
3. Overview पर क्लिक करने के बाद Overview का पेज ओपन होगा उस पेज पर contact us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |.
4. Contact us पर क्लिक करने के बाद दो आप्शन खुलेंगे दो आप्शन खुलेंगे एक Feedback Queries और दूसरा Office Address इनमे से Feedback Queries के ऊपर क्लिक करे |
5. Feedback Queries पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
6. इस फॉर्म के अन्दर सभी जानकारी भरे और इस Submit कर दे |
7. अब आपकी सारी इनफार्मेशन कंपनी के चली जाएगी और कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
जेके टायर JK Tyre Dealership Profit Margin इसके अन्दर कंपनी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है और और सर्विसेज का अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो आप कंपनी से कांटेक्ट करके सारी जानकारी ले सकते है
Lazer Distributorship कैसे ले Lazer Distributorship Hindi
HEAD OFFICE ADDRESS
Patriot House 3,
Bahadur Shah Zafar Marg,
New Delhi – 110 002,
Tel: +91-11-33001112, 33001122,
Fax: +91-11-23322059
JSW Steel डीलरशिप कैसे ले JSW Steel Dealership Hindi
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
1 month tyre 50 sell recvarment
I want to take dealership