Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस Jute Bag Manufacturing Business
जब भी आप या हम किसी भी शॉप या store पर जाते है फिर चाहे वह राशन की दुकान हो , कपड़े की दूकान हो , किरयाना , बर्तनों की दूकान हो या फिर चाहे वह कोई शोरूम ही क्यों ना हो सभी जगहों पर समान लेने के बाद दूकानदार हमारे समान को एक थैले में डाल कर दे देता है | अगर आपने ध्यान दिया हो तो वह थैला किस चीज का बना होता है कई बार यह पॉलिथीन हो सकता है , कागज का हो सकता है , कपड़े का हो सकता है पिछले कुछ सालों से जूट के बैग का इस्तेमाल काफी बढ़ा है |
आज की हमारी पोस्ट जूट के बैग बनाने के व्यवसाय से सम्बन्धित है तो आज हम बात करेंगे जूट के बने बैग के बारे में कि इन्हें कैसे बनाया जा सकता है | प्लास्टिक से बने बैग को बनाने और बाद में इसे नष्ट करने में प्रक्रति को काफी नुक्सान पहुँचता है पॉलिथीन और प्लाटिक बैग को सरकार द्वारा बैन किया गया है लेकिन सरकार द्वारा पूर्ण रूप से एक्शन ना लेने की वजह से यह आज भी सरेआम बिक रहा है और लोग भी इसका इस्तेमाल कर रहे है |
जूट से कितने प्रकार के बैग बनाए जा सकते हैं
जूट के बैग मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है , जहां पर एक निर्धारित कच्चा माल सामग्री से कई तरह की वस्तुओं का निर्माण करके मुनाफा कमाया जा सकता है | जूट के कच्चे माल का इस्तेमाल करके हम अलग-अलग तरह के बैग और थैलियां बना सकते हैं | जूट से बनने वाले बैग्स और उनके उपयोग इस प्रकार है –
- शॉपिंग बैग्स – जूट के इस्तेमाल से हम शॉपिंग बैग्स का निर्माण कर सकते हैं , जो कि काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं और काफी लंबे समय तक बिना फटे मार्केट में खरीदारी करने आदि के काम आते हैं |
- बॉटल बैग्स – जूट के द्वारा बोतल के बैग्स भी बनते हैं | इन बैग्स में पीने वाली पानी की बॉटल को सुरक्षा के साथ रखा जा सकता है | जो की आपके बच्चो के लिए और आप भी जब घर से बाहर आये जांए तब काम आ सकते है |
- लगेज बैग्स – लगेज बैग्स भी जूट के द्वारा बन सकते हैं जो की कहीं पर भी घूमने जाने के लिए उपयोग में आने वाले हैं | जितने यह बैग्स दिखने में आकर्षक और फैंसी होते हैं उतने ही एक निर्धारित वजन के साथ यह काफी मजबूत भी साबित होते है |
- मार्केटिंग बैग्स – अपने व्यापार की मार्केटिंग करने के लिए आजकल दुकानदार जूट के बैग्स पर अपने व्यापार और दुकान का नाम लिख कर कस्टमर को देते हैं | जूट बैग्स की सहायता से वे अपने व्यापार का प्रचार करते हैं | यह बैग दिखने में आकर्षक होने के कारण इनका उपयोग जनता करती है, जिससे उनके व्यापार का कम खर्चे में प्रचार हो जाता है |
नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करे
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग का तरीका
- सबसे पहले जूट के रेसो को अच्छी तरीके से साफ कर ले | आप जूट के रोल को फाइबर रॉल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं या जूट का कपड़ा सीधे मार्केट से भी खरीद सकते हैं |
- जूट का कपड़ा मार्केट से खरीदने पर बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है , इसके लिए आप जूट का कपड़ा बनाने वाली मशीन भी अपनी फैक्ट्री में लगा सकते हैं , जिससे आपको कम लागत लगेगी |
- कपड़ा खरीदने या तैयार हो जाने के बाद आप किसी भी प्रकार का बैग अपनी फैक्ट्री में बना सकते हैं और प्रिंटिंग प्रेस में रखकर उस पर किसी भी प्रकार का प्रिंट भी छपवा सकते हैं | छपवाने के बाद उसे अच्छी तरीके से सूरज की रोशनी में सूखने के लिए छोड़ दें | इस प्रक्रिया में अधिक खर्चा नहीं आता है |
- सूखने के बाद उसे किस तरह का आकार देना है या फिर किस तरह का बैग बनाना है , उस आकार में कपड़े को केची की सहायता से काट ले और हैवी मशीन की सहायता से वहां पर अच्छी तरीके से टाके लगा लें |
- अगर बैग पर कोई भी फैंसी आइटम लगाना , है तो वह अन्य लॉजिस्टिक मशीन की सहायता से लगा सकते हैं |
- उसके बाद आपको मैनुअली रूप से बांस की सीढ़ी या अन्य आवश्यकता अनुसार आइटम को लगाना होता है |
- इसके बाद यह बैग बाजार में बिकने के लिए तैयार होता है | आप एक अच्छा डिजाइन तैयार करके उस पर एक अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए जरूरी चीजें
Requirements for Wall Putty Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
- जगह ( Shop )
- मशीन ( Machines )
- कच्चा माल ( Raw Material )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी ( Worker )
- GST Number
- मार्केटिंग ( Marketing )
- प्रॉफिट ( Profit )
वॉल पुट्टी बनाने का बिज़नेस शुरू करें
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment forJute Bag Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है | यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है | इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है |
लागत ( Investment ) :- 5 से 10 लाख रूपये |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए जगह
Space for Jute Bag Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी |
बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आज की हमारी पोस्ट जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में हैं | आपको इसमें मशीनों के लिए , आने जाने वाले कच्चे और तैयार माल के लिए सुविधा जनक रास्ते और माल स्टॉक करने के लिए जगह आदि के लिए आपको उपयुक्त जगह का चयन करना होगा |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए कच्चा माल
Raw Material for Jute Bag Manufacturing Business :- अगर हम कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते है जिसमे किसी वस्तु की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है तो उसमे कच्चे माल की आवश्यकता अवश्य ही होती है | जूट के व्यापार में सबसे पहले कच्चे माल को किस क्षेत्र से लाना है और कच्चा माल भी बढिया और उत्तम क्वालिटी का हो जिस से आपके प्रोडक्ट में कोई भी दिक्कत न आये | जिससे अच्छे तरीके से और आसानी से बैग्स का निर्माण किया जा सके | निम्न को जूट के व्यापार में कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है :-
- कपास का पट्ठा
- जूट के रैसे
- फैब्रिक कलर
- फैब्रिक रोल
- ड्रास्ट्रिंग
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए मशीन
Machine for Jute Bag Manufacturing Business :- कोई भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस हो उसमे मशीन की आवश्यकता होती ही है | आज की हमारी पोस्ट जूट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की है आप इस बिजनेस में जो जो मशीन इस्तेमाल करेंगे उनके नाम निम्न है :-
- Cutting Machine.
- A Heavy Duty Sewing Machine
- A Small Simple Sewing Machine
- Stencil Equipment Printing color paint
- Lockstitch Machines
- Woven Sack Bag Cutting Machine.
- Side Sealing Machine
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए GST Number
Documents for Jute Bag Manufacturing Business :-
- फर्म का रजिस्ट्रेशन :- सबसे पहले आप कितने पैमाने पर अपनी फर्म का आरंभ करने जा रहे हैं उसका पंजीकरण अवश्य करा लें |
- ट्रेड लाइसेंस :- भारतीय कानून के अनुसार किसी भी व्यवसाय को आरंभ करने के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना आवश्यक होता है |
- एसएसआई यूनिट :- एसएसआई यूनिट के अंतर्गत भी अपने व्यवसाय के लिए प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदन भरना होगा |
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन :- आपको अपने व्यवसाय के लिए भी जीएसटी नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है.
- आईईसी कोड :- इसके लिए आप व्यवसाय आरंभ करते समय आईईसी कोड के लिए आवेदन अवश्य भर दें |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए कर्मचारी
Workers forJute Bag Manufacturing Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे |
आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 वर्कर और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 लोगों की आवश्यकता होगी | अगर आप चाहे तो इस बिजनेस में वर्कर को कम कर सकते है आपको इसके लिए अपने आस पास के औरतों के सिलाई सेंटर या घरेलू महिलाएं जो सिलाई जानती है उन्हें भी पर बैग कुछ पैसे देकर काम करवा सकते है
जूट के बैग बनाने के व्यवसाय की बाजार में मांग
आज भारत की बढ़ती जनसंख्या में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा , जो आज के समय में रोजमर्रा के कार्यों में किसी भी बैग्स का इस्तेमाल ना करता हो | चाहे वह प्लास्टिक का हो या कपड़े का , लेकिन बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण के कारण प्लास्टिक बैग बंद हो रहे हैं और अगर कपड़े के बैग खरीदते है तो वह काफी महंगे पड़ते हैं , इसलिए जूट के बैग बनाने का बिजनेस फायदेमंद साबित होता है | ये कम निवेश में ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाला बिजनेस है | भारत में यह बिजनेस हमेशा फायदेमंद होता है, क्योंकि इस बिजनेस में भारत अन्य देशों से आयात की तुलना में निर्यात ज्यादा करता है इसलिए जूट का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग
Marketing in Jute Bag Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | इन सब के साथ साथ आप आप किसी कम्पनी विशेष या अलग अलग कम्पनियों के लिए भी बैग बना सकते है | हम देखते है की जिस भी दूकान या शोरूम से हम समान खरीदते है तो वह हमें अपने शॉप , Store , शोरूम आदि के उपर अपनी शॉप का नाम लिखा हुआ बैग देता है | तो आप यह भी कर सकते है | बड़ी बड़ी कम्पनियों को जूट के बैग तैयार करके दे सकते है |
जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस करने के लिए प्रॉफिट
Profit in Jute Bag Manufacturing Business :- यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मार्किट में डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत है | जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में सायद ही कोई ऐसा पुरुष , महिला , बच्चे या बुड्ढ़े होंगे जो कभी किसी शॉप पर न गये हो और या फिर कभी समान खरीदने या कपड़े खरीदने शोरूम आदि में न गये हों | प्लास्टिक बैग बैन हुए है यह पक्का नहीं कह सकते लेकिन आज हर दूकान और Store पर आपको जूट के बैग ही देखने को मिलेंगे तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की मार्किट में शर्ट की डिमांड कितनी है और आप इस से कितना प्रॉफिट कमा सकते है |
यदि आपको यह Jute Bag Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |