किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करे Grocery Store Business In Hindi || Kirana Store Business

Last updated on November 27th, 2023 at 05:16 pm

किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करे Grocery Store Business In Hindi || Kirana Store Business

Grocery Store Business In Hindi :- किराना स्टोर भोजन और अन्य घरेलू सामान बेचते हैं अक्सर किराना स्टोर को हम परचून की दुकान और मिनी ग्रोसरी स्टोर के नाम से भी जानते है  और छोटे से छोटे गाँव से लेकर महानगरों तक किराना स्टोर देखे जाते हैं क्योकि घर के लिए कुछ खाने या अन्य जरुरत का सामान खरीदना पड़ता है तो किराना स्टोर पर जाया जाता है

इसलिए जितना ज्यादा घर के सामान की जरुरत है उतनी ज्यादा किरयाना स्टोर की डिमांड है आज लोगो के पास टाइम नही है इसलिए अपने घर के पास कोई किरयाना स्टोर देखते है इसलिए किरयाना स्टोर का बिज़नेस बहुत अच्छा बिज़नेस है जिसे थोड़े से पैसे में शुरु कर सकते है और यदि अच्छे पैसे है तो बड़े लेवल पर भी यह बिज़नेस किया जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Grocery Store Business In Hindi के बारे में विस्तार से बतायेगे की kirana store ka business kaise kare इसके लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी और kirana store ka business के अन्दर कितना प्रॉफिट होता है | kirana Store business Hindi

  खरगोश पालन बिज़नेस कैसे शुरु करे 

Table of Contents

किराना स्टोर बिज़नेस के मार्केट स्कोप kirana Store business Hindi

Market Scope Of Silver Paper Making Business :- किराना स्टोर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है (kirana Store business Hindi ) जिसकी डिमांड साल के 12 महीने दिन रात रहती है इसलिए इस बिज़नेस के मार्केट स्कोप बहुत ज्यादा है और इस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है और इसके अन्दर थोड़े से पैसे में बिज़नेस शुरु करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन इस बिज़नेस के अन्दर तब कामयाब हो सकते है जब दुसरे स्टोर से अच्छे रेट में सामान दे  क्योकि आज हर गली के अन्दर दो से तीन किराना स्टोर मिल जायेगे इस लिए अच्छे पैसे लगाकर एक अच्छा सा किराना स्टोर ओपन करे और कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करे |

मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये 

किराना स्टोर बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Essentials For Grocery Store Business :- Kirana Store खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दूकान की जरूरत पड़ती है और एक सामान का भंडार करने के लिए गोदाम की। यदि आप शुरूआत में कम प्रोडक्ट ही बेचना चाहते हैं तो आप गोदाम के बिना भी काम चला सकते हैं। इसके बाद कुछ फर्नीचर का काम कराना जरूरी है जिसमें आप प्रोडक्ट को सही से जमा पाएं इसके बाद आपको कस्टमर्स के लिए टेबल अपने लिए कांउटर फर्नीचर आदि की जरुरत पड़ती है दुकान रेडी होने के बाद आपको किराना स्टोर के लिए सामान खरीदने पड़ेंगे जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।

Grofers फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

किराना स्टोर का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट kirana Store business Hindi

Investment For Grocery Store Business :-  इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Grocery Store Business) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (kirana Store business Hindi )इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक दुकान के लिए करनी पड़ती है और दुकान के अन्दर फर्नीचर के लिए करनी पड़ती और समान के लिए करनी पड़ती है दुकान किराये पर भी ले सकते है और 20,000 रुपये में आसानी से ये बिज़नेस शुरु कर सकते है |

डीजे साउंड बिज़नेस कैसे शुरू  

किराना स्टोर के व्यापार के लिए एक बेहतर स्थान का चयन

Grocery Store Business Location :- यह एक ऐसा business है जो एक बार किसी स्थान पर शुरु कर देने के बाद एक लम्बे समय तक उसी स्थान पर चलता है. इसलिए इस स्टोर को शुरु करने के लिए एक विशेष स्थान का चयन करना अनिवार्य है. इसके लिए एक ऐसे स्थान की आवश्यकता होती है, जहाँ पर कोई व्यक्ति आसानी से आ सके. आपका स्टोर एक ऐसे स्थान पर हो, जहाँ की जनसंख्या अधिक है तो बिज़नेस को चलाने में कम समय लगेगा. इसके लिए आप आवास सोसाइटी, भीड़ वाली सडकों, अस्पातालों, मंदिरों आदि के आस पास की लोकेशन देखे |

Total Space :- 100 Square Feet To 150 Square Feet

10 सर्वश्रेष्ठ सब्जियां बिज़नेस आइडियाज

किराना स्टोर में क्या-क्या सामान रख सकते हैं Kirana Store Ka Saman

Material for Grocery Store Business :-  किराना की दुकान ऐसी दुकान कहलाती है, जहां पर व्यक्ति के दैनिक जीवन मे इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी सामान मिलता है आप अपने किराना की दुकान पर जो प्रमुख समान रख सकते है, जैसे ;

जैसे- हल्दी, मिर्च पाउडर, धनिया, जीरा, अजवाइन, लोंग, काली मिर्च, खाने के लिए ओइल, सिर में लगाने का ओइल, घी, ड्राइफ्रूट्स, ब्रश, टूथपेस्ट, मच्छर के लिए ओलआउट, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पेंसिल सेल, क्रिम, नहाने और कपड़े धोने का साबुन, माचिस का पैकेट, डिटर्जेंट पाउडर, बिस्किट और नमकीन आदि। इनके अलावा भी आप कई सारे सामान हैं जिन्हें बेच सकते हैं। इसकी लिस्ट इतनी बड़ी है कि आप लिखते जाएंगे पर कम नहीं होंगे।

मोज़े बनाने का बिजनेस कैसे करे

किराना स्टोर के लिए माल कहां से खरीदें kirana Store business Hindi

Where To Buy Goods For Grocery Stores :- जब किराना स्टोर शुरु किया जाता है तो उस समय यह देखना जरुरी है की सामान कंहा से खरीदेंगे आप किराना स्टोर के लिए माल होलसेल विक्रेता से आपके नजदीकी बाजार से खरीद सकते हैं इस बिज़नेस के लिए विभिन्न सामानों के सप्लायर और होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है. इस कार्य के लिए आपको उन होलसेलर से बात करने की आवश्यकता होती है, जो आपके दुकान के नजदीक स्थित हो. इससे ट्रांसपोर्टेशन की खर्च में भी कमी आती है और समय की भी काफ़ी बचत होती है जा किसी होलसेल वाले से रिलेशन बन जाते है उसके बाद वो खुद ही आपके पास समान का आर्डर लेने के लिए आते रहते है यह आप अपने दुकान के लिए जरूरी सामान उन्हें नोट करवा दे, उसके बाद वो खुद ही वो सभी सामान आपके दुकान तक पहुचा सकते हैं

किराना स्टोर के व्यापार में लाभ

 Grocery Store Business Profit :- इस बिज़नेस के चलने पर यह निर्भर करेगा की इस बिज़नेस के अन्दर कितना प्रॉफिट ले सकते है हालाँकि अपने दुकान को जमाने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है शुरु में कस्टमर को अच्छे रेट पर सामान बेचकर कस्टमर बनाने पड़ते है  यदि आप इस बिज़नेस में नए हैं, और 50,000 रूपए की लागत से अपना यह व्यापार आरम्भ किया है, तो आप इस बिज़नेस को करते हुए प्रति महीने 10 हज़ार रूपये से 15 हज़ार तक प्रॉफिट ले सकते हैं. इसके अंतर्गत आपको अधिक मार्जिन वाले सामान अधिक मात्रा में बेचने की आवश्यकता होती है, ताकि लाभ अधिक प्राप्त हो सके|

विभिन्न किराना सामानों पर अनुमानित मार्जिन

 Grocery Items Estimated Margins  आपको विभिन्न सामानों में विभिन्न प्रतिशत दर से लाभ प्राप्त होता है, और इन्हीं सामानों में से कुछ सामानों पर मिलने वाले लाभ का वर्णन नीचे दिया गया है, जो की इस प्रकार है:

संख्या सामान लाभ का प्रतिशत
1 साबुनों 8 प्रतिशत का लाभ
2 क्रीम 10 प्रतिशत का लाभ
3 टूथपेस्ट 10 प्रतिशत का लाभ
4 चावल आटा, चीनी आदि मुख्य किराना सामान 15 से 20 प्रतिशत का लाभ
5 अन्य पैक्ड सामान 15 से 20 प्रतिशत का लाभ

 

एम्बुलेंस सर्विस बिज़नेस कैसे शुरु करे

किराना स्टोर खोलते समय किन बातो का ध्यान रखे

What To Keep In Mind When Opening a Grocery Store :- आज किराना स्टोर बहुत ज्यादा है इस लिए यदि पहली बार यह बिज़नेस स्टार्ट करते है तो बहुत सी बात का ध्यान रखना पड़ता है

कस्टमर के साथ अच्छा सबंध रखे

जब स्टोर ओपन करे तो ध्यान रखे की कस्टमर के साथ अच्छे सबंध बनाये जब भी कोई व्यक्ति किराने से सम्बंधित कोई सामान किसी दुकान से हर बार खरीदता है, तो उसका उस दुकान से कोई न कोई भावनात्मक रिश्ता जरूर बन जाता है यह रिश्ता आपको किराने के बिजनेस में बहुत फायदा पहुचाने वाला होता है इस लिए कोई भी ग्राहक हो उसे थोड़ा भावनात्मक रिश्ता बनाने की कोशिश जरूर करें |

छोटे लेवल से बिज़नेस शुरु करे

किराना स्टोर ओपन करते समय ध्यान रखे की छोटे स्टोर के साथ बिज़नेस को शुरु करे और अच्छे कस्टमर हो जाये उसके बाद अपने स्टोर को बढाये |

किराना स्टोर का आंतरिक डिज़ाइन का ध्यान रखे 

Kirana Store की आंतरिक डिज़ाइन भी महत्व रखती है कोई भी दुकान हो उसकी आन्तरिक डिज़ाइन ऐसी होनी चाहिए जिससे दुकान का लगभग 80% समान तो ग्राहकों को जरूर दिखना चाहिए इसके साथ ही यदि आपके दुकान का आंतरिक डिज़ाइन अच्छा है तो आपको भी समान व्यवस्थित रखने में कोई दिक्कत महसूस नही होगी साथ ही जरूरत के वक़्त आप समान को आसानी से निकाल कर ग्राहक को दे सकते हैं|

अपने बजट के हिसाब से स्टोर में प्रोडक्ट बढ़ाये 

समय समय अपने स्टोर के अन्दर जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट बढ़ाये

किराना समान लिस्ट – Kirana Store items List in Hindi PDF

यदि आप किराना शॉप खोलना चाहते है और किराना स्टोर का सामान खरीदना चाहते है Kirana store items जैसे की अनाज की लिस्ट, दालों की लिस्ट, विविध तेल, रसोई के लिए पीसे मसालों की लिस्ट, चाय और नाश्ता के लिए सामना की लिस्ट, रसोई घर के लिए हरी सब्जियों की लिस्ट, ड्राई फ्रूट की लिस्ट जैसे अन्य A to Z किराना सामान लिस्ट – Kirana Store items List in Hindi के बारे में बताया है और आप kirana store items list in hindi pdf download कर सकते है|

Kirana Saman list in Hindi (1)

  1. दाल (Dal)
  2. आटा (Flour)
  3. चावल(rice)
  4. मसाले (Spices)
  5. डेयरी उत्पाद(Dairy Product)
  6. तेल और घी (oil and ghee)
  7. सूखे मेवे-ड्राई फ्रूट (Dried fruits)
  8. सॉस केचप आदि आइटम (sauce ketchup etc items)
  9. अचार मुरब्बा (Jam and Pickles)
  10. रसोईघर के लिए हरी सब्जियां की लिस्ट (green vegetables list for kitchen)
  11. फलों की लिस्ट (list of fruits)
  12. बिस्कुट स्नैक्स (Biscuit Snacks)
  13. नमकीन और चिप्स (snacks and chips)
  14. चाय और कॉफी (tea And coffee)
  15. कोल्डड्रिंक (Drinks)
  16. टूथपेस्ट (Toothpaste)
  17. हेयर केअर (Hair care)
  18. स्किन केअर (Skin care)
  19. परफ्यूम डीओ (perfume deos)
  20. सफाई का सामान (cleaning Supplies)
  21. स्टेशनरी (stationery)
  22. इलेक्ट्रॉनिक का समान (Electronic Saman List)
  23. पूजा की सामग्री (worship material)

किराना स्टोर के लिए दाल के नाम (Pulses Name )

  1. चना की दाल (Chana Dal)
  2. काला चना (Black chana)
  3. सफेद चना (White chana)
  4. काबुली चना (Kabuli Chana)
  5. मसूर की दाल (masoor dal)
  6. अरहर की दाल (Arhar Dal)
  7. तूअर दाल (Toor dal)
  8. उड़द दाल (Urad Dal)
  9. मूंग की दाल हरी (Moong Dal  hari )
  10. मूंग की दाल पीली (Moong Dal piri )
  11. साबुत मूंग (Sabut moong)
  12. सूखे हरे मटर (Dried Green Peas)
  13. राजमा (Rajma)
  14. मक्का दाना (Corn grain)
  15. मोठ (Moth)
  16. राजमा (Rajma)
  17. कुलथी दाल (kulthi dal)

Kirana Store के लिए आटा

  1. बाजरे का आटा (millet flour)
  2. गेंहू का आटा (wheat flour)
  3. मैदा आटा (maida flour)
  4. ज्वार का आटा (sorghum flour)
  5. चने का आटा (chickpea flour)
  6. मक्के का आटा (corn flour)
  7. रागी का आटा (Ragi flour)
  8. मल्टीग्रेन आटा (multigrain flour)
  9. सूजी (Semolina)
  10. 3. चावल (Rice)
  11. यहाँ पर बताए गए चावल को आप kirana saman ki list तैयार कर रहे है तो इसे सामिल कर सकते है.
  12. साधारण चावल (simple rice)
  13. बासमती चावल (basmati rice)
  14. कोलम राइस (Kolam Rice)
  15. ब्रॉउन राइस (brown rice)
  16. इडली राइस (Idli Rice)
  17. डोसा राइस (dosa rice)
  18. बिरयानी चावल (biryani rice)

Kirana Store के लिए मसाले

  1. लाल मिर्च पाउडर (red chili powder)
  2. काली मिर्च पाउडर (freshly ground black pepper)
  3. धनिया पाउडर (coriander powder)
  4. अमचूर मसाला (amchur masala)
  5. सांभर मसाला (sambar masala)
  6. हल्दी पाउडर (turmeric powder)
  7. गरम मसाला (aram Masala)
  8. चौमिन मसाला (chowmin masala)
  9. बेकिंग पावडर (baking powder)
  10. बेकिंग सोडा (Baking soda)
  11. केसर दूध पाउडर (saffron milk powder)
  12. कस्टर्ड पाउडर (custard powder)
  13. मंचूरियन मसाला (Manchurian Masala)
  14. पानी पूड़ी मसाला (pani puri masala)
  15. पाव भाजी मसाला (Pav Bhaji Masala)
  16. चाय मसाला (Chai Masala)
  17. कॉफी मसाला (coffee masala)
  18. तेज पत्ता (Bay leaf)
  19. चाट मसाला (Chaat masala)
  20. खड़ा मसाला  (khada masala)
  21. ग्रेवि मसाला (gravy masala)
  22. सब्जी मसाला  (vegetable masala)
  23. जलजीरा पाउडर (Jaljeera Powder)
  24. छोले मसाला (Chole Masala)
  25. रेशम मसाला (silk masala)
  26. अजवाइन (Celery)
  27. जीरा (Cumin)
  28. लौंग (cloves)
  29. हींग  (Asafoetida)
  30. सौंफ (Fennel)
  31. मेथी बीज (Fenugreek Seeds)
  32. लहसुन (garlic)
  33. छोटी इलाइची (Small cardamom)
  34. केसर (Kesar)

Kirana Store के लिए डेयरी उत्पाद (Dairy Product)

  1. दूध (milk)
  2. पनीर (Paneer)
  3. छाछ (Buttermilk)
  4. लस्सी (Lassi)
  5. दही (curd)
  6. घी (Ghee)
  7. मक्खन (Butter)
  8. क्रीम (Cream)
  9. दूध आइसक्रीम(Milk ice cream)
  10. दूध पाउडर (Milk powder)
  11. श्रीखंड (Shrikhand)
  12. क्रीम मलाई (cream malai)
  13. फूल क्रीम मिल्क (Flower Cream Milk)

Kirana Store के लिए तेल और घी (oil and ghee)

  1. रिफायंड तेल
  2. वेजिटेबल तेल
  3. बादाम तेल
  4. मूंगफली तेल
  5. सोया तेल
  6. नारियल तेल
  7. वनस्पति तेल
  8. सूरजमुखी तेल
  9. सरसों तेल
  10. पाल्म तेल
  11. सनफ्लॉवर तेल
  12. एबिस तेल
  13. राइस ब्रांड तेल
  14. घी
  15. वनस्पति घी
  16. गाय घी

Kirana Store के लिए सूखे मेवे-ड्राई फ्रूट (Dried fruits)

  1. काजू (cashew nuts)
  2. बादाम (almonds)
  3. किशमिश (Raisins)
  4. नारियल (Coconuts)
  5. पिस्ता (pistachio)
  6. मुनक्का (raisins)
  7. अखरोट (walnuts)
  8. मखाना (Fox Nut)
  9. सुखी खजूर (dry dates)
  10. सुखा अंजीर (dried figs)
  11. सुखी खुबानी/ खुरमानी (dried apricots)
  12. मुंगफली दाने (peanuts)
  13. सफेद काले तिल (white black tal )
  14. तरबूज के बीज (melon seeds)
  15. कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
  16. अलसी का बीज (Linseed)
  17. चिया बीज (chia seeds)
  18. केसर (saffron)
  19. सुपारी (areca nut)
  20. चिलगोजा (chilgoza)
  21. आलुबखारा (Plum)
  22. खरबूज के बीज (cantaloupe seeds)
  23. छोहारा (chhohara)
  24. शाहबलूत (chestnut)
  25. मिश्री (Mishri)
  26. चिरोंजी (chironji)
  27. खसखस (poppy seed)

Kirana Store के लिए ब्रेकफास्ट नाश्ता आइटम(breakfast items)

  1. टमाटर सॉस (tomato sauce)
  2. सोया सॉस (soy sauce)
  3. पिज्जा सॉज (pizza sauce)
  4. रेड चिली सॉस (red chili sauce)
  5. ग्रीन चिली सॉस (Green Chili Sauce)
  6. चिली एंड सोया सॉस (Chili & Soy Sauce)
  7. चोको नट स्प्रेड (Choco Nut Spread)
  8. शेजवान सॉस (schezwan sauce)
  9. मेयोनेज़ (mayonnaise)
  10. फ्रूट जैम (fruit jam)
  11. विनेगर (vinegar)
  12. हनी (honey)
  13. बटर (butter)

Kirana Store के लिए अचार मुरब्बा (Jam and Pickles)

  1. आम का अचार (Mango pickles)
  2. मिक्स आचार   (Mix pickles)
  3. नींबू आचार   (Lemon pickles)
  4. लहसुन की चटनी  (garlic chutney)
  5. अथाना मिर्च (athana chilli)
  6. आम गाजर गुंदा का अचार (Mango Carrot Gunda Pickle)

Kirana Store Ke Liye Green vegetables list for kitchen

  1. प्याज (Onion)
  2. टमाटर (tomato)
  3. रिंगला (ringla)
  4. गवार (illiterate)
  5. कटहल (Jackfruit)
  6. फूलगोभी  (Cauliflower)
  7. बटेका (bateka)
  8. गाजर (Carrot)
  9. धनिया (Coriander)
  10. नींबू (Lemon)
  11. लहसुन (garlic)
  12. अदरक (Ginger)
  13. मूली (Raddish)
  14. प्याज (Onion)
  15. खीरा (Cucumber)
  16. मशरूम (mushroom)
  17. शकरकंद (Sweet potato)
  18. पालक (spinach)
  19. हरी मिर्च (Green chilli)
  20. शिमला मिर्च लाल, हरी, पीली (Capsicum red, green, yellow)

Kirana Store के लिए फलों की लिस्ट (list of fruits)

  1. केले (Bananas)
  2. संतरा (Orange)
  3. अमरूद (Guava)
  4. तरबूज़ (Watermelon)
  5. नारियल (Coconut)
  6. अनानास (Pineapple)
  7. जामुन (Jamun)
  8. मौसमी (seasonal)
  9. अनार (Pomegranate)
  10. आम (Common)
  11. सेब (Apple)
  12. अंगूर (grapes)
  13. शरीफा (Sharifa)
  14. सिंघारा (singhara)
  15. पपीता( Papaya)
  16. नाशपाती (pear)
  17. अमरुद (Guava )

Kirana Store के लिए बिस्कुट स्नैक्स Biscuit Snacks

  1. नमकीन बिस्किट (Salted Biscuit)
  2. क्रीम बिस्किट (Cream biscuit)
  3. टोस्ट (toast)
  4. खारी (Khari)
  5. पारले जी (Parle g)
  6. गुड डे (good day)
  7. ओरियो (oreo)

Kirana Store Ke Liye Snacks and Chips

  • कुरकुरे (crunchy)
  • सोया स्टिकस (Soy sticks)
  • सेव भुजिया (sev bhujia)
  • आलू चिप्स (Potato chips)
  • लैस चिप्स (Lays chips)
  • पॉप कॉर्न (pop corn)
  • केले चिप्स (Banana chips)

Kirana Store Ke Liye Tea And Coffee

  1. लीफ टी (leaf tea)
  2. ग्रीन टी (green tea)
  3. हर्बल टी (Herbal tea)
  4. काफी (Coffee)
  5. रेड लेबल (red lebal)
  6. टाटा टी (tata tea )
  7. टी बैग (Tea bags)

Kirana Store Ke Liye Drinks

  1. थम्स अप (Thumbs up)
  2. स्प्राइट (Sprite)
  3. माजा (Maja)
  4. लस्सी (Lassi)
  5. छांछ (buttermilk)
  6. फ्लेवर्ड वाटर (flavored water)
  7. एनर्जी ड्रिंक (energy drink)
  8. फिज़ज़ (fizz)
  9. अमूल कुल (Amul Kul)
  10. मसाला सोडा masala soda)
  11. मेंगो सोडा ((mango soda)
  12. सादी सोडा (plain soda)

Kirana Saman cosmetic products

  1. सन स्क्रीम (Sunscreens )
  2. बॉडी लोशन (body lotions)
  3. टेलकम पाउडर (Talcum powder)
  4. फेस वॉश (Face wash)
  5. क्रीम्स (Creams)
  6. लिप केअर  (Lip care)
  7. वीमेन डीओ (women deos)
  8. मेंन डीओ (mens deos)
  9. बॉडी स्प्रेय (body spray)
  10. परफ्यूम (Perfume)
  11. Axe Man deos
  12. Fogg deos
  13. Niveo Man and woman deos
  14. कुमकुम (Kumkum)
  15. क्लिप (Clip)
  16. डिओडरेंट (Deodorant)
  17. नेल कटर (Nail Cutter)
  18. नेल पॉलिश (Nail Polish)
  19. परफ्यूम (Perfume)
  20. पाउडर (Powder)
  21. फेस क्रीम (Face Cream)
  22. बिंदी (Dot)
  23. बॉडी लोशन (Lotion Pour Le Corps)
  24. ब्लेड (Blade)
  25. मस्कारा (Mascara)
  26. मेहंदी (Mehndi)
  27. लिप बाम (Lip Balm)
  28. लिप लाइनर (Lip Liner)
  29. लिपस्टिक (Lipstick)
  30. शेविंग क्रीम (Shaving Cream)
  31. शैंपू (Shampoo )
  32. सिंदूर (Vermilion)
  33. सेफ्टी पिन (Safety Pin)
  34. हेयर ऑयल (Hair Oil)
  35. हेयर डाई (Hair Dye)

Kirana Store Ke Liye पूजा की सामग्री

  1. धूप (Incense)
  2. अगरबत्ती (incense sticks)
  3. माचिस (Matchbox)
  4. दीप तेल (Deep Oil)
  5. सूती धागा  (cotton thread)
  6. रूई (cotton woo)
  7. रुई की बत्ती  (cotton wick)
  8. नारियल (Coconut)
  9. कुमकुम (kumkum)
  10. चंदन (Chandan)
  11. कपूर (Kapoor)
  12. सिंदूर (sindoor)
  13. रॉक कैंडी (rock Cand)

Kirana Store Ke Liye Electronic Saman List

  1. बैटरी (battery)
  2. घड़ी सेल AA (clock cell)
  3. पेंसिल सेल AAA (pencil cell)
  4. बल्ब( bulb)
  5. एलइडी  बल्ब (led bulb)

Kirana Store Ke Liye Stationery

  1. नोट बुक्स, फाइल्स (Note Books, Files)
  2. ग्लू , सीज़र, टेप (Glue, Caesar, Tape)
  3. पेन, पेंसिल, कलर्स  (pen, pencil, colors)
  4. रबड़ (rubber)
  5. एग्जाम पैड (exam pad)
  6. कैलकुलेटर (calculator)
  7. कंपास बॉक्स (compass box)

Kirana Store Ke Liye cleaning Supplies

  1. बर्तन धोने का साबुन  (dish soap)
  2. बर्तन धोने का पाउडर (dish washing powder)
  3. बर्तन धोने का लिक्विड (dishwashing liquid)
  4. बर्तन साफ करने की जाली (dish net)
  5. कपडे धोने का साबुन (laundry soap)
  6. कपडे धोने का पाउडर (laundry powder)
  7. नहाने का साबुन (bath soap)
  8. छत क्लीनर( roof cleaner)
  9. फर्श क्लीनर (Floor Cleaner)
  10. फिनायल (phenyl)
  11. रूम फ्रेशनर (Room Freshener)
  12. जीभ क्लीनर (Tongue Cleaner)
  13. टॉयलेट ब्रश (Toilet Brush)
  14. गुड नाईट आल आउट (Good Night All Out)
  15. नेफ्थेलीन की गोलियां  (naphthalene pills)
  16. डस्टबिन (Dustbin)

FAQs About Kirana Store Business in Hindi (2023)

शायद आप एक किराना स्टोर से संबंधित सवाल कर रहे हैं। नीचे कुछ आम सवाल उत्तर दिए गए हैं:

Q. किराना स्टोर क्या होता है?
Ans. किराना स्टोर एक छोटा सा बिज़नेस होता है जो आमतौर पर खाद्य और गैर-खाद्य सामान की बिक्री करता है। ये आमतौर पर स्थानीय बाजारों में देखने को मिलते हैं।

Q. किराना स्टोर में कौन से सामान मिलते हैं?
Ans.  किराना स्टोर में खाद्य और गैर-खाद्य सामान दोनों मिलते हैं। खाद्य सामान में चावल, आटा, दाल, तेल, शक्कर, नमक और मसाले शामिल होते हैं। गैर-खाद्य सामान में सबुत मसाले, बिस्कुट, नमकीन, स्नैक्स, चाय, कॉफी, दूध, साबुन, शैंपू, बाल्म और दंत मंजन शामिल होते हैं।

Q . किराना स्टोर कौन खोल सकता है ?

Ans.  किराना स्टोर खोलने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होती। इसे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है, बस आपको सामान्य गणित हिसाब किताब आना चाहिए। इस बिज़नेस मे दुकानदार को थोक मूल्य में समान को खरीदना होता है और अपने दुकान पर खुदरा मूल्य में बेचना होता है। इसके साथ ही दुकानदार को ग्राहकों से एक भावपूर्ण संबंध बनाए रहना चाहिए।

Q . किराना स्टोर खोलने में कितना लगेगा खर्चा? 

Ans. एक किराना की स्टोर को खोलने के लिए निवेश कोई फिक्स नहीं है, आप कम से कम 50 हजार या उससे कम में भी शुरू कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते है।

यदि आपको यह kirana Store business Hindi in India की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

1 thought on “किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करे Grocery Store Business In Hindi || Kirana Store Business”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top