Categories: Loan

Kissht लोन एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें Kissht loan App Se Personal Loan Kaise Le

Last updated on November 11th, 2023 at 05:38 pm

Kissht लोन एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें Kissht loan App Se Personal Loan Kaise Le

Kissht App Personal Loan Review Hindi :- भारत में बहुत सारे बैंक , फाइनेंसियल संस्थाएं और ऑनलाइन माध्यम से भी बहुत सारे एप्प आज मार्किट में काम कर रहें है जो की कई प्रकार के लोन देते है लोन भी कई प्रकार के होते है आज हम जिस लोन की बात कर रहें है वह एक प्रकार का व्यक्तिगत ऋण अथवा पर्सनल लोन होता है। इस प्रकार के लोन के लिए कोई खास कारण नहीं होता है , आप अपने निजी जीवन के किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये लोन ले सकते हैं | ऐसा बाकी किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है। यह पूरी तरह से लोन लेने वाले पर निर्भर है कि वो इसका इस्तेमाल कैसे करेगा | हम सभी पैसे कमाने के लिए काम करते हैं ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें,

Truecaller एप्प से लोन कैसे ले 

अपने सपनों को साकार कर सकें, अपने परिवार को अच्छा जीवन प्रदान कर सकें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकें।

लेकिन आप भी इस बात से भली भाँती परिचित है की कहीं ना कहीं हमारी आय हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसे की कमी आ जाती है इसके अलावा भी कई बार किसी एमर्जेन्सी जैसे बीमारी , किराया , बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में आप अपने पैसे की जरुरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर और फिर उसे आसान किश्तों में चूका भी सकते हैं। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप्प के बारे में बतायेंगे जहाँ से आप किसी भी प्रकार की आपात स्तिथियों या किसी ख़ुशी के मौकों पर इंस्टेंट लोन ले सकते है |

Kissht App क्या है ?

किश्त एप RBI द्वारा Registered NBFC लोन एप्प है जिसे 14 अगस्त 2015 को इंडिया में लांच किया गया था , यह पूरी तरह एक भारतीय लोन एप्प है जिसे Kissht फाउंडेशन द्वारा लांच किया गया था। इस एप्प से आप पर्सनल लोन ले सकते है और अपनी पैसे की जरुरत को पूरा करा कर सकते हैं, इसके साथ ही आप किश्त एप्प से EMI पर सामान जैसे मोबाइल , लैपटॉप , अन्य गेजेट्स या अन्य सामान भी खरीद सकते हैं और मंथली EMI में उसकी कीमत का भुगतान कर सकते हैं , Kissht App से लोन लेना बहुत ही आसान है और किश्त एप्प से लिए गए लोन के भुगतान के लिए आपको 2 साल का समय मिलता है।

Kissht App से तीन प्रकार के लोन दिए जाते है :

  • पर्सनल लोन ( Personal Loan ) :- किश्त एप्प आपको बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी सिक्योरिटी के पर्सनल लोन प्रदान करती है। जिसे आप आसान किश्तों में चुका सकते हैं और इससे पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है, यह एप्प सभी प्रकार के लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करती है आप चाहे जॉब करते हों या बिज़नेस आप इस से इससे पर्सनल लोन ले सकते हैं। किश्त एप से आप 5 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए आपको 3 महीनों से लेकर 15 महीनों तक का समय मिलता है। जिस पर आपको 16% वार्षिक से लेकर 26% वार्षिक तक ब्याज देना पड़ता है , इसके साथ ही आपको लोन अमाउंट का 2.5% प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है |

 

  • ऑनलाइन शॉपिंग परचेस लोन ( Online Shopping Purchase Loan ) :- यदि हम कहीं से ऑनलाइन EMI पर कुछ खरीदने का सोचते हैं तो कई जगह क्रेडिट कार्ड डिटेल्स माँगी जाती है , और क्रेडिट कार्ड न होने पर हमें EMI पर सामान लेने की सुविधा नहीं मिलती, तो किश्त एप ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है किश्त एप से आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा, मेक माय ट्रिप, डैल, सैमसंग, ओप्पो जैसी बहुत ही कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और किश्त एप से EMI लोन लेकर उसके पैसों का भुगतान मासिक EMI में कर सकते हो , किश्त एप पर आपको ऑनलाइन खरीदे गए सामान के पैसे चुकाने के लिए 3 से 24 महीनों में EMI का समय मिलता है , जिस पर आपको 14% से 24% वार्षिक तक APR लगता है।

 

  • रिवॉल्विंग लाइन ऑफ़ क्रेडिट ( Revolving Line of Credit) :- किश्त एप द्वारा दिया जाने वाले इस लोन को उनके द्वारा रिवाल्विंग लाइन ऑफ़ क्रेडिट कहा जाता है हम आसान भाषा में इसे Credit Limit कह सकते हैं जैसे हमें क्रेडिट कार्ड में प्राप्त होती है। इसमें आपको 30,000 हजार रूपए की लिमिट मिलती है जिसे आप 2 साल तक जब चाहे यूज़ कर सकते है और भुगतान कर सकते हैं और फिर दोबारा फिर यूज़ कर सकते हैं। इस लिमिट पर आपको 20% से 28% तक वार्षिक APR लगता है।

KreditBee एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

Kissht App से लोन कैसे लें

किश्त एप्प से लोन लेना बहुत ही आसान है और आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स में किश्त एप्प से लोन ले सकते हैं आइये किश्त एप्प से लोन लेने की प्रोसेस को जानते हैं :

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप्प स्टोर से Kissht App को इनस्टॉल कर लीजिये।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Register कर लीजिये।
  • जो Permission App द्वारा मांगी जाए वे Allow कर दीजिए।
  • उसके बाद आपकी क्रेडिट चेक करने के लिए अपनी जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दीजिए।
  • फिर Online Loan Agreement को साइन कीजिये।
  • इसके बाद आपके Documents का Verifications किया जाएगा।
  • इसके बाद आपका Loan Approve हो जाएगा।
  • यह Process पूरी होने के बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Personal Loan on Kissht App :- कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए और इस सब में आप कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके लोन संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :

  • पात्रता ( Eligibility )
  • जरूरत का निर्धारण ( Determination of Need )
  • डॉक्यूमेंट ( Documents )
  • ब्याज की दर ( Rate of Interest )
  • लोन चुकाने की अवधि ( Loan Repayment Period )
  • फायदा ( Benefit )

HiKredit एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए पात्रता

Eligibility for Personal Loan on Kissht App :- एक बार लोन की राशि निर्धारित करने के बाद अपनी पात्रता चेक करें। पर्सनल लोन एप्प के इस्तेमाल से आप अपनी आय के आधार पर खुद से ये पता लगा सकते हैं कि आपको कितने तक का लोन मिल सकता है। आपकी आय पर ही यह सब निर्भर होता है की आपको बैंक या कोई भी फाइनेंस एजेंसी कितना लोन दे सकती है। जितनी बढ़िया आपकी आय होगी उतना ही ज़्यादा लोन आपको मिल सकेगा।

Kissht App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए Eligibility Criteria को पूरा करना होगा :

  • आवेदक भारतीय नागरिक होगा चाहिए।और  आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 12,000/प्रतिमाह होनी चाहिए।

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए जरूरत का निर्धारण

Determination of Need for Personal Loan on Kissht App :- अपनी ज़रूरत पहचाने और देखें आपको कितना लोन चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपका घर बन रहा है और आपको 50 हजार रुपये की तत्काल ज़रूरत है या फिर आप अपनी पहली कार लेने वाले हैं जिसके लिए आपको डाउन पेमेंट या किसी अन्य कार्य करने के लिए 1 लाख तक रूपए की ज़रूरत है और रिश्तेदारों में से कोई देने वाला नहीं है तो आप इस से तत्काल लोन ले सकते हैं।

ध्यान रहे लोन उतना ही लें जिसे आप आसानी से चुका सकें क्योंकि लोन के रुपये पर आपको ब्याज भी देना होता है, अगर लोन राशि की बात करें तो आपकी मासिक आय के अनुसार मतलब की आप हर महीने कितना कमा लेते हैं इस आधार पर आपको इस एप्प से 5 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है |

India Money एप्प से पर्सनल लोन कैसे लें

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

Documents for Personal Loan on Kissht App :- 

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर

Rate of Interest for Personal Loan on Kissht App :- 

आपको 16% वार्षिक से लेकर 26% वार्षिक तक ब्याज देना पड़ता है , इसके साथ ही आपको लोन अमाउंट का 2.5% प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है |

Kissht एप्प से पर्सनल लोन के लिए लोन चुकाने की अवधि

Loan Repayment Period for Personal Loan on Kissht App :- जहाँ से भी हम पैसे लेते है उसे चुकाने की एक अवधि होती है | आज बहुत सी कम्पनियाँ , बैंक या फिर ऑनलाइन App है जो पर्सनल लोन देती है आज की पोस्ट में हम आपको Kissht App से लिए गये लोन को चुकाने के लिए दिए गये समय को बताया गया है | इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 15 महीनों तक का समय मिलता है।

IDFC एप्प पर पर्सनल लोन कैसे लें

Kissht एप्प से पर्सनल लोन लेने में फायदा

Benefit in taking Personal Loan on Kissht App :- 

  • Kissht App पर आप बहुत सारी कंपनियों , ब्रांड्स , और वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं।
  • और Kissht App पर आपको Instant Personl Loan प्राप्त हो जाता है।
  • Kissht App पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  • इस पर आपको अपने अनुसार लोन का पुनर्भुगतान का समय चुनने की सुविधा मिल जाती है।
  • लोन का Re-Payment करने के लिए आपको कई अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • Kissht Loan App पर पूरी लोन प्रोसेस ऑनलाइन होती है जिससे आपको कहीं भटकना नहीं पड़ता।

More Details :-  Click Here

यदि आपको यह Kissht App Se Loan Kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago