Last updated on April 11th, 2024 at 05:32 pm
कोटक महिंद्रा बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? kotak mahindra bank net banking registration
About Kotak Mahindra Bank :- Kotak Mahindra Bank Limited एक भारतीय Banking और Financial Services Company है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह Personal Finance , Investment Banking , Life Insurance और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। यह नवंबर 2021 तक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है। फरवरी 2021 तक, बैंक की 1600 शाखाएँ और 2519 एटीएम हैं।
Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में
1985 में , Uday Kotak ने परिवार और दोस्तों से ₹30 लाख के ऋण के साथ, एक निवेश और वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में Kotak Capital Management Finance की स्थापना की। 1986 में , Anand Mahindra और उनके पिता Harish Mahindra ने कंपनी में ₹1 लाख का निवेश किया और बाद में इसका नाम बदलकर Kotak Mahindra Finance कर दिया गया। कंपनी शुरू में Bill Discounting और Lease और Hire Purchase गतिविधियों में लगी हुई थी।
फरवरी 2003 में, Kotak Mahindra Finance को भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ। इसके साथ, यह बैंक में परिवर्तित होने वाली भारत की पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बन गई। Kotak Mahindra Finance का नाम बदलकर Kotak Mahindra Bank कर दिया गया। उस समय, उदय कोटक की कंपनी में 56% हिस्सेदारी थी जबकि आनंद महिंद्रा की 5% हिस्सेदारी थी।
कोटक बैंक अपने खाते धारको को इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है. जिसके मदद से खाते धारक कही से भी अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. लेकिन इस इन्टरनेट बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए आपको पहले आपके अकाउंट को नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा. हमने इस लेख में Kotak net banking kaise chalu kare इस की प्रोसेस बहुत आसान भाषा में स्टेप by स्टेप तरीके से निचे विस्तार में बताया है.
कोटक महिंद्रा बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए जरुरी चीजें ,
- Kotak Bank CRN Number ,
- Account Holder की जन्म तिथि ,
- Account Holder की माँ का नाम ,
- Registered Mobile Number ,
- Registered Email ID ,
- Debit Card Details ,
Kotak Mahindra Bank Net Banking कैसे करे ?
हमने कोटक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्न है :
- अपने Mobile / Computer में Kotak Net Banking के Website को Open करे – Click Here
- अब Need help? इस option को Select करो और फिर I want to register for Net banking के option पर Click करे |
- अब अपना CRN नंबर या Card number डाले और फिर Terms and condition के option पर tick करे |
- अब अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दर्ज करे और Next बटन पर Click करे |
- आपके फ़ोन पर अब एक OTP आयेगा | यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे |
- आपकी डिटेल्स Verify होने के बाद, स्क्रीन पर आपको 4 तरीके दिए जाएगे | इस में से आप कोई से भी एक तरीके को चुन सकते है | हमने यहाँ पर Debit card डिटेल्स को चुना है |
- अब स्क्रीन से Debit card details को चुने और अपने कार्ड डिटेल्स डाले जैसे की कार्ड नंबर, expiry डेट और CVV |
- आपके कार्ड डिटेल्स Verify होने के बाद आप अपने पसंद के 6 अंक डाल सकते है |
- अगले 6 अंक आपको आपके email ID पर दिए जाएगे |
- ये 12 अंक आपका Temporary Password है | ये temporary password को याद रखे आपको इसे बाद में डालना होगा |
- अब अपना CRN नंबर और temporary password डाल कर अकाउंट में Log In करे |
- अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक कोड आएगा | इस कोड को डालकर आपको आपका Log In Verify करना है |
- अब यहाँ पर आपको आपका Temporary Password और नया Permanent Password डालना है |
- अब आपको यहाँ पर Log In करने के तरीके को चुनना है | आप user ID या फिर CRN नंबर से Log In कर सकते है. इस लिए आपको इन दोनों में से किसी एक को चुनना है |
- अब वापस अपने CRN नंबर और Permanent Password डाल कर Log In करे | इस तरह आपका कोटक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो गया है |
यदि आपको यह How to do Net Banking Registration in Kotak Mahindra Bank ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |