Last updated on December 4th, 2023 at 11:53 am
लेबोरेटरी बिज़नेस कैसे शुरु करे Laboratory Business Plan in India | Laboratory Business India hindi
जैसा की हम जानते है की पहले Laboratory जैसी मूलभूत सुविधाएँ बड़े शहरों में उपलब्ध थी लेकिन अब ये छोटे शहरों और कस्बों में भी उपलब्ध है बहुत से लोग ये भी नहीं जानते की लेबोरेटरी होती क्या है और वहाँ पर क्या काम होता है आज हम इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बतायेंगे | साथ ही साथ हम आपको ये भी बतायेंगे की ये क्या होती है और आप अपने एरिया में इसे कैसे शुरू कर सकते है | आप को बता दे की लेबोरेटरी भिन्न भिन्न प्रकार की होती है और उनका काम भी अलग होता है जैसे की कुछ लैब इंसानों से संबंधित होती है जिनमे मानवीय बीमारियों से संबंधित रोगों का टेस्ट होता है , खाने पिने की वस्तुओ से संबंधित , मृदा संबंधित , सूक्ष्म जीवों से संबंधित , पशु – पक्षियों से संबंधित आदि
दिन भर दिन बढती बिमारियों की रोकथाम के लिए बड़े बड़े वैज्ञानिक भी इन्ही के अंदर उन बिमारियों पर टेस्ट करके देखते है और उनके लिए उपचार खोजते है | लेकिन आज जो लेबोरेटरी खोलने के लिए जरुरी चीजों की आवश्यकता होती है वो हम इस पोस्ट में बतायेंगे | यह बिजनेस किस प्रकार से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है इस बारे में हम आज की हमारी इस पोस्ट में बतायेंगे | Laboratory Business India hindi
एक कमरा या भवन जिसका उपयोग वैज्ञानिक अनुसंधान, परीक्षण, प्रयोग आदि के लिए या विज्ञान से सम्बंधित के बारे में कार्य/क्रियाकलाप के लिए किया जाता है | Laboratory बहुत सी प्रकार की होती है जिनको उनके नाम से याद करना या पता करना आपके लिए काफी मुश्किल होता है तो उनको हम शोर्ट में याद कर लेते है जिस हम आसानी से समझ सकते है और किसी दुसरे को भी समझा सकते है | लेबोरेटरी 7 प्रकार की होती है :-
विश्लेषणात्मक और गुणवत्ता प्रयोगशालाएं ( Analytical and Quality Laboratories )
विश्लेषणात्मक और गुणवत्ता प्रयोगशालाओं में products और materials का परीक्षण Specifications के अनुरूप और अशुद्धियों की अनुपस्थिति के खिलाफ किया जाता है। ये प्रयोगशालाएँ उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला के भीतर एक आवश्यक घटक बनाती हैं।
जैव सुरक्षा प्रयोगशालाएं ( Biosafety laboratories )
जैव सुरक्षा प्रयोगशालाओं और सुइट्स का उद्देश्य संभावित हानिकारक जैविक एजेंटों की रोकथाम है। रोकथाम विधियों, सुविधाओं और उपकरणों के एक विचारशील संयोजन के माध्यम से प्राप्त की जाती है। नियंत्रण का स्तर BSL1 से BSL4 के उच्चतम स्तर तक जाता है।
साफ-सुथरे कमरे ( Clean rooms )
सफाई कक्षों में हवा की मात्रा के अनुसार अनुमत धूल कणों की संख्या स्वच्छ कमरे के वर्गीकरण को परिभाषित करती है। लोगों और सामग्रियों के सभी पहलू प्रवाहित होते हैं, यांत्रिक प्रणाली और कमरे की फिनिश एक दूसरे के अनुरूप होनी चाहिए। डिजाइन और इंजीनियरिंग को “आईएसओ 14644-1” – “फेड एसटीडी 209ई” – “बीएस 5295” या “जीएमपी ईयू” वर्गीकरण का पालन करने की आवश्यकता है।
नैदानिक और चिकित्सा प्रयोगशालाएं ( Diagnostic and Medical Laboratories )
ये प्रयोगशालाएं ऊतक, रक्त और अन्य रोगी नमूनों पर नैदानिक परीक्षणों के लिए सुसज्जित हैं। उन्हें पीसीआर-प्रौद्योगिकियों के साथ पैथोलॉजी, सीरोलॉजी, हिस्टोलॉजी, वायरोलॉजी, बैक्टीरियोलॉजी और आणविक जीव विज्ञान जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं में विभाजित किया जा सकता है।
इनक्यूबेटर प्रयोगशालाएं ( Incubator Laboratories )
सूक्ष्मजीवविज्ञानी, और कोशिका या ऊतक संवर्धन कार्य करने वाली प्रयोगशालाओं को इन संस्कृतियों को पर्यावरण से बचाने के लिए इनक्यूबेटरों की आवश्यकता होती है। तापमान, आर्द्रता, और O2 और CO2 स्तरों जैसे मापदंडों को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
उत्पादन प्रयोगशालाएं ( Production laboratories )
प्रायोगिक उत्पादन या छोटी मात्रा की प्रयोगशालाएं अनुसंधान एवं विकास और वाणिज्यिक उत्पादन के बीच स्केल-अप के रूप में, या नैदानिक परीक्षणों के लिए उत्पादन के लिए, स्वयं एक श्रेणी बनाती हैं। ऐसी प्रयोगशालाएं फार्मास्युटिकल, बायोटेक और विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में पाई जा सकती हैं। अक्सर नियंत्रण और वायु गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) प्रयोगशालाएं ( Research & Development (R&D) Laboratories )
इस श्रेणी में विभिन्न जोखिम योग्यता और रोकथाम आवश्यकताओं के साथ प्रयोगशालाओं का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल है जैसे: पीबीओईएल, जैव सुरक्षा प्रयोगशालाएं, रेडियो-सक्रिय जोखिम वाली प्रयोगशालाएं इत्यादि। बीज, फसल, सामग्री और जीवन विज्ञान अनुसंधान के लिए विशेष प्रयोगशालाएं भी इसका हिस्सा हैं। Laboratory Business India hindi
ब्लाउज हुक बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
Laboratory business plan Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है , हमें ये देखना जरूरी है की जिस जगह से हम यह काम शुरू कर रहें है वहाँ पर इतनी जगह हो की लेबोरेटरी से जुडी सभी मशीन आसानी से रखी जा सके और उन पर काम किया जा सके Laboratory Business India hindi
Laboratory business plan Hindi :- मानवीय बीमारियों के लिए खोली जाने वाली Laboratory में हम जिन मशीनों को उपयोग में लेंगे उनकी गुणवता अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन ही काम को बेहतर कर पाएंगी | Laboratory के लिए हमें अलग अलग तरह की मशीन की आवश्यकता होती है जैसे :- Test tube rack , Test tube , Syringe , Graduated cylinder , Dropper , Stethoscope , Thermometer , Barometer, Speedometer, Balance scale, Magnifier, Microscope, Telescope etc.
इसके साथ साथ और भी बहुत सी छोटी बड़ी मशीन होती है जिनकी जरूरत हमें लेबोरेटरी में होती है |यहाँ हम आपको बता दे की गुणवता के आधार पर लेबोरेटरी की मशीन अलग अलग तरह की होती है |
वेंडिंग मशीन बिज़नेस कैसे शुरू करें
Space for Laboratory business plan :- लेबोरेटरी के लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए क्योंकि Laboratory आज के समय में बढती बीमारियों के इलाज और उनके उपचार के लिए लोगों का टेस्ट करवाना और उसके हिसाब से दवाई लेना जरूरी सा हो गया है , इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Laboratory ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको Laboratory के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Laboratory ऐसी जगह भी खोल सकते है जहाँ आस पास में कोई सरकारी या निजी हॉस्पिटल , क्लिनिक हो | Laboratory Business India hindi
क्योंकि ऐसी जगहों पर लोगों का दवाई लेने के लिए आना और डॉक्टर को चेकअप कराना और उनका परामर्श लेना आदि का काम रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चूका होता है | ऐसी जगह पर Laboratory करने से आपको इनकम में भी फायदा होगा | इसके साथ साथ आप हॉस्पिटल या क्लिनिक जहाँ पर आपकी लेब है उनके लिए भी काम कर सकते है क्योंकि उनको अपने मरीज की बीमारी का पता करने के लिए टेस्ट कराने की आवश्यकता होती है |
Laboratory के लिए बिजली की आपूर्ति का होना अति आवश्यक है क्योकि Laboratory की मशीन और वहाँ पर इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बिजली की supply के बिना नहीं चलाये जा सकते तो हमें इस बात का पूर्ण ध्यान रखना होगा की जितने समय तक हम Shop पर काम कर रहे हैं वहाँ पर बिजली की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए आप वहाँ पर इन्वर्टर लगवा सकते है | अतः बिजली आपूर्ति का पूर्ण प्रबंध होना चाहिए |
अगर आपके पास आपकी खुद की कोई बेहतर जगह है तो आप इसे वहाँ से शुरू कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कोई जगह नहीं है तो आप इसके लिए कोई और जगह खरीद सकते है या किराए पर ले सकते है | अगर आपकी खुद की जगह है तो आपको कम इन्वेस्टमेंट करनी होगी और अगर जगह किराये पर लेते है या खरीदते है तो आपकी इन्वेस्टमेंट ज्यादा हो जाएगी इस पर | Laboratory Business India hindi
अगर आप कोई जगह किराये पर लेते है तो आपको इसके लिए अनुमानित 15 से 20 हजार रूपये किराया देना पड सकता है और जगह खरीदते है तो आपके इसके लिए उस जगह के किसी डीलर से बात करनी पड़ेगी |
कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे
Document For Laboratory business plan :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
प्लाईवुड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Profit Margin In Laboratory business plan :- इस बिज़नेस के अन्दर आप चार से पांच हजार रूपये प्रतिदिन के कमा सकते है और महीने के 35 से 40 हजार रूपये कमा सकते हैं | इस प्लान में इनकम की एक लिमिट बताना मुश्किल है क्योंकि इसमें आप कितना भी पैसा कमा सकते है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी जगह मिल जाये तो और अच्छे पैसे कमा सकते है और जितनी ज्यादा काम उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा | और कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आये |
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये Laboratory business Plan Hindi
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…