Last updated on December 4th, 2023 at 11:54 am
लेपटॉप ,कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स की शॉप कैसे खोले Laptop PC Spare Parts Shop Business Hindi
Laptop PC Spare Parts Shop :- आज के समय में कंप्यूटर और लेपटॉप का चलन बहुत ज्यादा हो गया चाहे कोई भी ऑफिस , स्कूल , कॉलेज या फिर कोई भी दफ्तर हो सभी जगह पर आपको कंप्यूटर या लेपटॉप का इस्तेमाल करते हुए कोई ना कोई देखने को मिल ही जायेगा | लेपटॉप और कंप्यूटर आज की दुनिया में मूलभूत सुविधाओं मे से एक है | Official और Unofficial रूप में कंप्यूटर का इस्तेमाल सभी सेक्टर में होता है | स्कूल में रिकार्ड्स को सम्भाल कर रखने के लिए , कॉलेज में भी इसी तरह भिन्न भिन्न कार्यों के लिए और इसी प्रकार कंप्यूटर और लेपटॉप के द्वारा बहुत से कार्य किये जाते है |
Buy Now:- https://dir.indiamart.com/impcat/laptop-parts.html
फिर वे चाहे शिक्षण संस्थान हो या फिर कोई सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल जैसे एक तरह से compulsary हो गया है , क्योंकि यह सुरक्षित होने के साथ साथ आसान भी है और इसके अंदर unlimited डाटा को स्टोर भी कर सकते है लेकिन इतने सारे गुण होने के साथ ही कुछ कमियां भी सामने आ जाती | आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के स्पेयर पार्ट्स से संबंधित कुछ जानकारी देंगे |
कंप्यूटर एक आधुनिक उपकरण (machine) है जो की आज की रोजमर्रा की आधुनिक जिंदगी में हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है और इस उपकरण से कई चीजे जुडी हुई है जिनके बिना इसे चलाना मुश्किल है जैसे की एक कंप्यूटर को चलाने के लिए उसके साथ में Keyboard , Mouse, Monitor , CPU आदि और भी कई चीजे होती है |
कई बार ऐसा होता है की किन्ही वजह से ये खराब हो जाती है और उस स्तिथि में हम पूरा का पूरा Computer System या Laptop नहीं बदल सकते है तो उस समय हम उसके स्पेयर पार्ट्स लेके आते है या दूकान से बदलवा के लाते है | आसान भाषा में हम कह सकते है की जब लेपटॉप में या कंप्यूटर में कोई दिक्कत आती है और हम पूरा कंप्यूटर ना बदल के उसकी जगह उसे ठीक करवा कर उसमे नये पार्ट्स लगवा लेते है |
Laptop PC Spare Parts Shop Requirements :- इस Shop को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है लेकिन चीजों की जरुरत Shop के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये शॉप घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और शॉप बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
Investments for Laptop and Computer Spare Parts Shop :- इस शॉप के अन्दर निवेश इस Shop और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बडी Shop शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटी Shop शुरु करते है (Laptop PC Investment for a spare parts shop ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो कंप्यूटर और लेपटॉप के स्पेयर पार्ट्स के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर आप पर निर्भर करता है की आप समान लेने के लिए कितने पैसे खर्च करते है | अगर आप एक बड़ी दूकान शुरू करते है तो आपके पास सभी लेपटॉप और कंप्यूटर से संबंधित accessories आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए , तभी आपकी शॉप से कस्टमर जुड़ पाएंगे जब उन्हें उनकी जरुरत का सारा समान आपके पास मिलेगा
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस Cap Sweater Jacket Wholesale Business Hindi
Total Investment :- Around Rs. 5 to Rs. 8 लाख
Laptop and Computer Spare Parts Shop Hindi :-
Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
Document For Mobile Retail Shop Business :- कोई भी Shop शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Shop से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Shop Document
फूलों की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें
यदि आप Laptop PC स्पेयर पार्ट्स शॉप ओपन करना चाहते है इसके लिए उन कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ता है जो Laptop PC का प्रोडक्शन करती है जैसे Lenovo, HP, Acer, Dell, Apple, Asus, Vaio, iball आदि और इसके साथ ही और भी बहुत से ब्रांड्स से है इन कंपनी के distributor से कांटेक्ट करके सभी स्पेयर पार्ट्स मंगवा सकते है | आप जितने ज्यादा कंपनी से कांटेक्ट करेंगे आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा |
Laptop and Computer Spare Parts Shop :- इस Shop के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस Shop के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये औरअच्छे रेट पर सामान मिल जाता है तो आप इस से अच्छे पैसे कमा सकते है |
Laptop and Computer Spare Parts Shop :- किसी भी Shop या Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है , मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं, पेपर में एड दें, कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के बाहर सेल्स मैन भी रख सकते है |
प्रश्न :- Laptop PC स्पेयर पार्ट्स शॉप के लिए कुल इन्वेस्टमेंट कितनी करनी पड़ेंगी ?
उत्तर :- Rs. 5 to Rs. 8 लाख
प्रश्न :- Laptop PC स्पेयर पार्ट्स शॉप के अन्दर कितना प्रॉफिट कमा सकते है ?
उत्तर :- 20 % से 30 % के लगभग या इस से भी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है |
प्रश्न :-Laptop PC स्पेयर पार्ट्स शॉप के लिए जगह कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
यदि आपको यह Laptop PC स्पेयर पार्ट्स शॉप की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…