Last updated on February 9th, 2024 at 05:01 pm
लाइब्रेरी बिज़नेस कैसे शुरु करे Private Library Business india Hindi | Private Library Kaise Shuru Kare
Library Business india Hindi आज सभी स्टूडेंट पढाई के प्रति जागरूक है और सभी अच्छे से से अच्छे नंबर लेना चाहते है और बहुत से स्टूडेंट नौकरी के लिए कॉम्पीशन exam की तेयारी कर रहे है जिसके लिए सबसे ज्यादा स्टूडेंट लाइब्रेरी में जाकर पढ़ना ज्यादा पसंद करते है क्योकि वंहा एक तो पढाई के लिए अच्छा वातावरण मिलता है
और सभी स्टूडेंट पढ़ते देखकर पढ़ने का मन करता है इसलिए आज देखते है की लाइब्रेरी के अन्दर बहुत ज्यादा स्टूडेंट मिल जायेंगे और लाइब्रेरी का बिज़नेस अच्छे लेवल पर चल रहा है तो कोई भी person यदि स्टूडेंट है और अपना कोई पार्ट टाइम बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो अपनी लाइब्रेरी शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
Library शुरु करने के लिए जरूरी चीजे
Library Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत नही पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Library के आकार पर निर्भर करती है क्योकि बड़े लेवल पर बड़ा Library शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि छोटी Library शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- बिल्डिंग
- Book
- light and Water
- Table
- Chair
लाइब्रेरी शुरु करने के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Library Business :- Library के अन्दर निवेश इस Library और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ी Library शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटी Library से शुरु करते है (Library Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Library Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है | How much money required to open a library
- Shop & Godown Cost :- Around Rs. 10,000 Rs. Rs. 20,000 (किराये पर भी ले सकते है )
- Furniture and Chair :- Around Rs. Rs. 60,000
Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs (यदि किराये पर बिल्डिंग लेते है )
Library शुरु करने के लिए जमीन Library Business india
Land For Library Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है इसके अन्दर एक छोटी सी बिल्डिंग की जरुरत पड़ती है इसमें आप अपने बजट के हिसाब से बिज़नेस शुरू कर सकते है |
Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Library Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Library Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- GST Number
Library Business के अन्दर प्रॉफिट is library business profitable in india
Profit In Library Business :- इसके अन्दर प्रॉफिट आपके स्टूडेंट के एडमिशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि इसके अन्दर एक स्टूडेंट की फीस 500 से 600 रुपये होती है तो यदि 500 रुपये फीस है तो 100 स्टूडेंट के 50,000 रुपये होने जिसमे से बिजली और दुसरे खर्चो को 10000 रुपये कम कर देते है तो 40,000 रुपये की कमाई कर सकते है |
Library शुरू करने के लिए जरूरी software, tools
- Computer and Printer
- Bookshelf (Wooden)
- Books – Varies
- Library Software
- Cataloging/Inventory/Barcode software
- Signage, Posters and Advertisements – Varies depending on supplier
- Library Cards and Card Holders
- Scanner
- Cash register/Point of Sale System
- Filing system (Stacks, Cabinets) – Varies depending on size and style
Library के लिए फर्नीचर
Library Business के लिए लोकेशन एवं जगह का चयन कर लेने के बाद उसमे फर्नीचर एवं फर्निशिंग का कार्य पूर्ण कराना होगा क्योकि की लाइब्रेरी में किताबें रखने के लिए अलमारियों की आवश्यकता हो सकती है | उद्यमी को ऐसी अलमारियाँ लगानी चाहिए जिनके दरवाजे शीशे के हों या फिर बिना दरवाजों की अलमारियाँ भी किताबें रखने के लिए उपयुक्त होती हैं | इन सबके अलावा उद्यमी को कुछ कुर्सी, बेंच, मेज इत्यादि खरीदने की आवश्यकता हो सकती है |
लाइब्रेरी बिज़नेस में किन बातो का ध्यान रखे
- अपने स्टूडेंट को अच्छा पढाई वाला वातावरण प्रदान करे जिस से उनका पढाई में मन लगे |
- Library के अन्दर अच्छी पानी बिजली और wifi की सुविधा प्रदान करे |
- Library के अन्दर लंच के लिए अलग से जगह रखे जंहा स्टूडेंट खाना खायेंगे |
- Library ऐसी जगह होनी चाहिए जंहा अच्छे काचिंग सेण्टर हो |
- Library के अन्दर समय समय पर चेक करते रहे की किसी स्टूडेंट को कोई समस्या न है |
लाइब्रेरी की मार्केटिंग Library Business india Hindi
Marketing of Library Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है
यदि आपको यह Library Business india Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |