Categories: Earn Money

LIC Agent कैसे बनें –LIC Agent Kaise Bane Online Apply

Last updated on April 18th, 2024 at 05:04 pm

LIC Agent कैसे बनें –LIC Agent Kaise Bane | How To Become LIC Agent

LIC Agent कैसे बनें –LIC Agent Kaise Bane? :- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक भारतीय बीमा और निवेश निगम है भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई, जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया, जिसने भारत में बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है कंपनी के पास  ग्राहकों की संख्या 250 मिलियन से भी ज़्यादा हैं और इतने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए कंपनी के लाखो एजेंट है और धीरे धीरे कंपनी के कस्टमर बढ़ रहे है और इसके लिए कंपनी अपने एजेंट भी  बढ़ा रही है तो कोई भी person यदि पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब करना चाहता है तो LIC Agent बन सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है | bima agent kaise bane,

एलआईसी कोमल जीवन डिटेल हिंदी

एल आई सी Full Form?

LIC Full Form Is : “Life Insurance Corporation of India” यह LIC का full form है, इसे लोग आम भाषा में LIC कहते है.

एल आई सी Agent क्या होता है

LIC एजेंट एक ऐसा Person होता है जो कंपनी के प्लान को कस्टमर को बताते है और उसके  प्लान कस्टमर को देता है यानि कस्टमर की पालिसी शुरु करता है जिस Agent को कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है |

LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता lic agent exam eligibility

एल आई सी एजेंट बनने के लिए कोई ख़ास चीज की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन कंपनी की कुछ पात्रता मापदंड है जिनको पूरा करना पड़ता है |

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक 10+2 पास होना जरूरी है |

LIC एजेंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज  LIC Agent Kaise Bane

Educational Qualification to become LIC Agent :- 

  • 10+2 की marksheet
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • पैन कार्ड

एलआईसी का निवेश प्लस डिटेल हिंदी

एल आई सी एजेंट कैसे बनें

LIC Agent Kaise Bane – यदि आप LIC Agent बनाना चाहते है तो आपको आपके शहर के नजदीकी LIC ऑफिस जाना होगा उसके बाद आपको वहां जाकर LIC कार्यालय के अधिकारी से बात करनी होगी। आप उनको जाकर बता सकते है कि आप LIC Agent बनना चाहते है उसके बाद यदि अधिकारी को आपके डॉक्यूमेंट सही लगे और आपको एजेंट बनाना चाहते है

तो अधिकारी आपको एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग लेने के लिए भेज देगा। ट्रेनिंग के बाद आप एलआईसी एजेंट बन जाएंगे. एलईसी द्वारा आपको ट्रेनिंग के लिए इसलिए भेजा जाता है ताकि आपको सबी चीज की जानकारी हो जाये जैसे कैसे कस्टमर को प्लान के बारे में बताना है और कैसे पालिसी देनी है |

एलआईसी एजेंट ट्रेनिंग क्या है?

एक person  को इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट बनने  से पहले  क्लास रूम ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। ट्रेनिंग की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस प्रकार की एजेंसी के लिए आवेदन किया है उसी प्रकार से आपको ट्रेनिंग दी जाएगी आपको 25 घंटों की एक ट्रेनिंग पूरी करनी होगी उसके बाद आपको सभी जानकारी हो जाएगी  की कैसे कस्टमर को प्लान के बारे में जानकारी देनी या फिर कैसे पालिसी दी जानी चाहिए |

जीवन अमर पालिसी इन हिंदी

एलआइसी एजेंट ट्रेनिंग कंहा होती है

यदि कोई person एलआइसी एजेंट  बनाना चाहता है तो उसके  लिए, आपको 25 घंटे की ऑनलाइन ट्रेनिंग से पूरी करनी होती है। यह ट्रेनिंग भारतीय इंश्योरेंस विनियामक और विकास प्राधिकरण (आइआरडीएआइ) द्वारा निर्धारित होती है ये ट्रेनिंग या तो एलआइसी के प्रभागीय दफ़्तरों (डिविजनल ऑफिस) या तो उनके ट्रेनिंग सेंटर्स में होती है इनके बहुत से ऑफिस है जैसे 

एलआइसीकी शाखाएँ और दफ़्तर-

शाखा का नाम पता
LIC ऑफ इंडिया, दिल्ली CAB 1021 LIC ऑफ इंडिया, दिल्ली CAB 1021, 18/60 गीता कॉलोनी, दिल्ली 110031
एल आई सी ऑफ इंडिया, बॉम्बे ब्रांच ऑफीस 883, प्रथम तल, पूर्वी विंग योगक्षेमा मुंबई 400021
LIC ऑफ इंडिया, कलकत्ता (CBO-7) LIC ऑफ इंडिया, कलकत्ता (CBO-7) 64 गणेश चंद्रा एवन्यू कलकत्ता 700031
हीरक एवन्यू, नेहरू पार्क हीरक एवन्यू, नेहरू पार्क, वस्त्रापुर अहमदाबाद 380015
नंबर 8, सत्रहवीं गली नंबर 8, सत्रहवीं गली, 3र्ड मेन रोड नंगानल्लुर, चेन्नई 600061

एलआईसी एजेंट के लाभ LIC Agent Kaise Bane

 Benefits of LIC Agent :-

  • LIC  भारत के अंदर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली कंपनी है अगर आप एलआईसी की एजेंट बनते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से इंश्योरेंस पालिसी बेच सकते है
  • इस जॉब में समय फ़िक्स नहीं होता है आप कभी भी अपने हिसाब से काम कर सकते है पार्ट टाइम या फुल टाइम
  • इसमें यदि आप पहले कोई जॉब करते है तो उसके साथ यह काम कर सकते है |
  • इसमें  LIC Agent के रूप में कंपनी में लगातार 15 से 20 साल तक काम कर लेते है तो आप कंपनी की और से पेंशन के हक़दार हो जाते है जो आपको 60-65 वर्ष में मिलना शुरू हो जाती है।
  • कंपनी द्वारा पालिसी के साथ अच्छा कमीशन दिया जाता है |
  • एलआईसी एजेंट को और भी कई अन्य लाभ प्रदान किये गए है.

एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में

LIC एजेंट बनने के लिए  ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Become LIC Agent Online In Hindi  :- एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है इसके लिए कंही जाने की जरुरत नही पड़ती है | Online lic agent kaise bane

  • सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म के अन्दर सबसे पहले अपना नाम डाले जो अधर कार्ड में है |
  • फिर  mobile नंबर डाले और ईमेल डाले |
  • उसके बाद अपनी एजुकेशन डिटेल दे |
  • फिर अपना स्टेट और सिटी डालके सबमिट के उपर क्लिक करे |
  • फिर आपकी जानकारी LIC के पास चली गई है अब आपके पास आपके नजदीकी LIC के कार्यालय से call या E-mail आ जाएगा और आपको वहां interview के लिए बुलाया जाएगा .

एलआईसी एजेंट वेतन  lic agent ki salary

LIC Agent Salary / Commission :-एलआईसी एजेंट (LIC Agent) को सैलरी नही दी जाती है इसमें कंपनी द्वारा पालिसी के हिसाब से कमीशन दिया जाता है एलआईसी एजेंट को पॉलिसी के आधार पर 2% से 30% का कमीशन मिलता है. एलआईसी एजेंट जितना अधिक पॉलिसी करता है. उतना ही अधिक कमीशन बनता है |

यदि आपको यह LIC Agent Kaise Bane  Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

4 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

8 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

8 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

8 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

9 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

9 months ago