LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान हिंदी

Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am

LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान हिंदी

LIC के बारे में तो सभी जानते है क्योंकि यह एक बहुत ही ट्रस्टेड Insurance कंपनी हैऔर यह बहुत से Insurance प्लान देती है और सबसे ज्यादा लाइफ Insurance प्लान प्रोवाइड करती है.LIC हर तरह के फाइनेंसियल सिक्योरिटी लाइफ और हेल्थ के लिए प्रोविडेंस करती है. और सबसे अच्छी बात इस कंपनी की यह थोड़े रुपया में एक अच्छे फाइनेंसियल सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है. और यह कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है और बहुत टाइम से लोगो को इन्शुरन्स सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है

और टाइम तो टाइम कस्टमर को नये नये आफर प्रोवाइड करती रहती है तभी लाइफ Insurance  बिज़नेस में लाइफ Insurance कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का बहुत बड़ा नाम है  और कंपनी द्वारा एक प्लान LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 के नाम से भी दिया गया है  इस प्लान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना, अपने परिवार के सभी सदस्यों का बीमा करवा सकता है। इस प्लान के तहत अगर किसी लाभार्थी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है

एलआईसी आरोग्य रक्षक पालिसी 2022

एलआईसी आरोग्य रक्षक भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अनावरण की गई एक लाभ-आधारित गैर-लिंक्ड और गैर-भाग लेने वाली Medical Insurance Policy है। यह एक व्यापक चिकित्सा बीमा पॉलिसी नहीं है क्योंकि यह केवल कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ्य जोखिमों के खिलाफ काम करती है। हालांकि, यह नियमित प्रीमियम भुगतान मोड के साथ एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा है LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 में ये लाभ अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग फिक्स्ड बेनिफिट्स (Fixed Benefits ) के तौर पर प्रदान किया जाएगा

LIC Arogya Rakshak Plan 2022 Highlights

आर्टिकल का नाम LIC Arogya Rakshak Plan No. 906
संस्थान / संगठन भारतीय जीवन बीमा निगम
LIC (Life Insurance Corporation )
उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना
लाभार्थी सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट licindia.in

LIC आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा के तहत दिए जाने वाले लाभ: –

एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक जिन कुछ प्रमुख विशेषताओं और लाभों का लाभ उठा सकता है, वे नीचे दिए गए हैं:

  • एलआईसी आरोग्य रक्षक योजना आवेदक को चुनने के लिए एक लचीली लाभ सीमा प्रदान करती है
  • यह पॉलिसी कुछ विशिष्ट बीमारियों के खिलाफ कवरेज प्रदान करती है
  • वास्तविक लागत पर ध्यान दिए बिना दावे के समय एक पूर्व-निर्धारित एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है
  • कवरेज व्यक्तिगत और पारिवारिक फ्लोटर पॉलिसी दोनों पर प्रदान किया जाता है।
  • एलआईसी आरोग्य रक्षक योजना लचीला प्रीमियम भुगतान विकल्प भी प्रदान करती है
  • इस पॉलिसी के तहत आप जिन सदस्यों को कवर कर सकते हैं उनमें आपका जीवनसाथी, बच्चे और माता-पिता शामिल हैं।
  • वयस्कों के लिए प्रवेश की आयु 18-65 वर्ष है और बच्चों के लिए, यह 91 दिन-20 वर्ष तक है
  • प्रमुख बीमाकर्ताओं, पत्नियों और माता-पिता के लिए कवरेज अवधि 80 वर्ष तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक जाती है

एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी की विशेषता

  • ये Policy मुख्य बीमित व्यक्ति / पति / पत्नी / माता-पिता के लिए है जिनकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष तक की है। इस के अतिरिक्त ये पॉलिसी 91 दिन के बच्चे से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी उपलब्ध हैं।
  • इस policy में मूल बीमित व्यक्ति / पति / पत्नी / माता-पिता के लिए ये पालिसी 80 वर्ष तक के लिए है। जबकि बच्चों के लिए पॉलिसी की अवधि 25 वर्षों तक के लिए ही मान्य होगी। इस के बाद ये प्लान पूरा हो जाएगा।
  • LIC Arogya Rakshak Plan में ऑटो स्टेप-अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से आप का स्वास्थ कवर अमाउंट भी बढ़ जाएगा।
  • ऑटो स्टेप-अप बेनिफिट में आप जितने कवर के साथ policy को शुरू करते हैं उसके हर तीन साल में वो कवरेज 15 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
  • नो क्लेम बेनिफिट : अगर आप लगातार 3 वर्षों तक क्लेम नहीं करते हैं तो आप की कवरेज 5 % तक बढ़ जाती है। अगर आप 3 साल बाद क्लेम करते भी हैं तो भी ये प्रतिशत कम नहीं होता।

एलआईसी आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा में पात्रता मानदंड

LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 का लाभ लेने के लिए आप को इस पालिसी के तहत निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

individual policy / व्यक्तिगत प्लान

  • मूल बीमित व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंडिविजुअल पालिसी लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका लाभ बीमित व्यक्ति को 80 वर्ष तक मिलेगा।
  • और इसमें ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष तक ही तय की गयी है। इस बीमा पालिसी का लाभ इन सभी सदस्यों को 70 वर्ष तक ही मिलेगा।

बीमित बच्चे:

  • बच्चे की आयु कम से कम 3 महीने या 91 दिन हो सकती है।
  • इस प्लान के अंतर्गत बच्चों की अधिकतम आयु इस में 20 वर्ष ही हो सकती है। इस प्लान का कवर बच्चों को 25 वर्ष तक ही दिया जाएगा।

एलआईसी आरोग्य रक्षक स्वास्थ्य बीमा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

यदि कोई पालिसी लेते है तो कंपनी बहुत से डॉक्यूमेंट मांगती है क्योंकि वह प्रूफ देखना चाहती है उनको वेरीफाई करके ही कोई कंपनी पालिसी प्रोवाइड करती है. तो इसी तरह इस प्लान के अन्दर भी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते है तो आज हम बताते है आपको की कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है यदि आपको यह प्लान लेना है

1.आपकी फोटो और आपकी कोई भी ID Proof की एक कॉपी होनी चाहिए
2. LIC Jeevan Arogya Plan में क्लेम लेने के लिए आपके पास एक क्लेम फॉर्म होना चाहिए.
3.आपके पास Discharge summary की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए
4.और आपके पास हॉस्पिटल बिल की भी एक फोटो कॉपी होना चाहिए.
5. और सबसे impotant package treatment की package बिल्स के साथ डिटेल्स होनी चाहिए
6. और सभी  investigations की कॉपी के साथ सभी मेडिसिन का बिल भी होना चाहिए.
7.  और यदि आपका accidental case है तो आपके पास मेडिकल लीगल सर्टिफिकेशन भी होनी चाहिए.कंपनी उसे वेरीफाई करती है

LIC Arogya Rakshak Plan में आवेदन कैसे करें

आप LIC Arogya Rakshak Plan  ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। ऑफ़लाइन नीतियां एलआईसी एजेंटों और एलआईसी की Branches द्वारा बेची जाती हैं। आप पॉलिसी खरीदने के लिए किसी एक से संपर्क कर सकते हैं।

आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या भारत के एलआईसी के एक एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता है। ऑनलाइन मोड सरल और बहुत अधिक सुविधाजनक है।

यदि आपको यह LIC Arogya Rakshak Plan 2022 hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top