Last updated on March 17th, 2024 at 10:38 am
LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान हिंदी
LIC के बारे में तो सभी जानते है क्योंकि यह एक बहुत ही ट्रस्टेड Insurance कंपनी हैऔर यह बहुत से Insurance प्लान देती है और सबसे ज्यादा लाइफ Insurance प्लान प्रोवाइड करती है.LIC हर तरह के फाइनेंसियल सिक्योरिटी लाइफ और हेल्थ के लिए प्रोविडेंस करती है. और सबसे अच्छी बात इस कंपनी की यह थोड़े रुपया में एक अच्छे फाइनेंसियल सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है. और यह कंपनी बहुत पुरानी कंपनी है और बहुत टाइम से लोगो को इन्शुरन्स सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है
और टाइम तो टाइम कस्टमर को नये नये आफर प्रोवाइड करती रहती है तभी लाइफ Insurance बिज़नेस में लाइफ Insurance कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का बहुत बड़ा नाम है और कंपनी द्वारा एक प्लान LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 के नाम से भी दिया गया है इस प्लान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना, अपने परिवार के सभी सदस्यों का बीमा करवा सकता है। इस प्लान के तहत अगर किसी लाभार्थी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है
एलआईसी आरोग्य रक्षक भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अनावरण की गई एक लाभ-आधारित गैर-लिंक्ड और गैर-भाग लेने वाली Medical Insurance Policy है। यह एक व्यापक चिकित्सा बीमा पॉलिसी नहीं है क्योंकि यह केवल कुछ निर्दिष्ट स्वास्थ्य जोखिमों के खिलाफ काम करती है। हालांकि, यह नियमित प्रीमियम भुगतान मोड के साथ एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा है LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 में ये लाभ अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग फिक्स्ड बेनिफिट्स (Fixed Benefits ) के तौर पर प्रदान किया जाएगा
आर्टिकल का नाम | LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 |
संस्थान / संगठन | भारतीय जीवन बीमा निगम LIC (Life Insurance Corporation ) |
उद्देश्य | नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | सभी नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | licindia.in |
एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक जिन कुछ प्रमुख विशेषताओं और लाभों का लाभ उठा सकता है, वे नीचे दिए गए हैं:
LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 का लाभ लेने के लिए आप को इस पालिसी के तहत निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
individual policy / व्यक्तिगत प्लान
बीमित बच्चे:
यदि कोई पालिसी लेते है तो कंपनी बहुत से डॉक्यूमेंट मांगती है क्योंकि वह प्रूफ देखना चाहती है उनको वेरीफाई करके ही कोई कंपनी पालिसी प्रोवाइड करती है. तो इसी तरह इस प्लान के अन्दर भी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाते है तो आज हम बताते है आपको की कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है यदि आपको यह प्लान लेना है
1.आपकी फोटो और आपकी कोई भी ID Proof की एक कॉपी होनी चाहिए
2. LIC Jeevan Arogya Plan में क्लेम लेने के लिए आपके पास एक क्लेम फॉर्म होना चाहिए.
3.आपके पास Discharge summary की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए
4.और आपके पास हॉस्पिटल बिल की भी एक फोटो कॉपी होना चाहिए.
5. और सबसे impotant package treatment की package बिल्स के साथ डिटेल्स होनी चाहिए
6. और सभी investigations की कॉपी के साथ सभी मेडिसिन का बिल भी होना चाहिए.
7. और यदि आपका accidental case है तो आपके पास मेडिकल लीगल सर्टिफिकेशन भी होनी चाहिए.कंपनी उसे वेरीफाई करती है
आप LIC Arogya Rakshak Plan ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। ऑफ़लाइन नीतियां एलआईसी एजेंटों और एलआईसी की Branches द्वारा बेची जाती हैं। आप पॉलिसी खरीदने के लिए किसी एक से संपर्क कर सकते हैं।
आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या भारत के एलआईसी के एक एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता है। ऑनलाइन मोड सरल और बहुत अधिक सुविधाजनक है।
यदि आपको यह LIC Arogya Rakshak Plan 2022 hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…