एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 ) LIC’s New Jeevan Anand Plan Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 03:37 am

एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 ) LIC Jeevan Anand Plan Hindi

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक भारतीय बीमा और निवेश निगम है भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई, जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया, जिसने भारत में बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi

आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और अच्छी सी सर्विसेज प्रोवाइड करती है और बहुत से प्रकार के इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है इनमे से एक प्लान एलआईसी न्यू जीवन आनंद (प्लान 915) है जो best  लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को प्रोवाइड किया इस आर्टिकल में एलआईसी न्यू जीवन आनंद (प्लान 915)  के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

ये भी देखे :- एलआईसी न्यू एंडॉमेंट प्लान (प्लान 814) पूरी जानकारी

एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान क्या है ? LIC Jeevan Anand Plan Hindi

एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान रिटायर स्मार्ट डिटेल हिंदी SBI Life Pension Plan Retire Smart Detail Hindi

LIC’s New Jeevan Anand Plan Hindi :- एलआईसी न्यू जीवन आनंद एक participating non-linked प्लान है ये प्लान सेविंग के साथ protection भी प्रदान करता है इस प्लान के तहत आपको बोनस भी मिलता है। इस स्कीम के तहत रिस्क कवर, पालिसी अवधि के बाद भी जारी रहता है। अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी अवधि ख़त्म होने के बाद होती है, तो भी उसे मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है।

कोई भी person ये प्लान अपने लिए और अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए ले सकते है क्योकि आज सभी को इन्सुरांस जरुर करवाना चाहिए इसमें पालिसी खरीदते वक्त पालिसी धारक, कवर अमाउंट (बीमित रकम) और पालिसी की अवधि का चुनाव करता है। jeevan anand policy details chart,

New jeevan anand (plan-815) maturity calculator :- Click Here

एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान की विशेषताएँ :

  • एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान में एलआईसी बोनस भी प्रदान करती है |
  • इसमें उच्च बीमित रकम चुनने पर आपको प्रीमियम में छूट मिलती है। इसी तरह वार्षिक तथा छमाही तौर पर प्रीमियम के भुगतान पर भी आपको छूट मिलती है।
  • एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान में लोन की सुविधा भी मिलती है |
  • इस प्लान के अन्दर आपको अतिरिक्त दुर्घटना मृत्यु और दिव्यांगता लाभ राइडर की सुविधा देती है, जो आपको दुर्घटना मृत्यु या दिव्यांगता होने पर अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है |
  • यह प्लान में आयकर अधिनियम की धारा 80 सी और 10 (10 डी) के तहत प्रीमियम भुगतान और claim settlement पर कर छूट भी प्रदान करता है।
  • एलआईसी न्यू जीवन आनंद  बीमाधारक को नियमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रदान करती है।

ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी

LIC’s New Jeevan Anand Plan के लाभ

LIC’s New Jeevan Anand Plan Benefits Hindi :- 

सरल प्रत्यावर्ती बोनस Simple Reversion Bonus :- एलआईसी न्यू जीवन आनंद कंपनी के मुनाफे में भाग लेती है और पॉलिसी अवधि के दौरान कंपनी के अनुसार घोषित किए गए Simple Reversionary Bonuses प्राप्त कर सकते है बशर्ते पॉलिसी पूरी तरह से लागू हो।

मैच्युरिटी लाभ Maturity Benefit : मैच्युरिटी पर policy holder को मूल बीमित रकम + जमा हुआ बोनस + फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाएगा।

मृत्यु लाभ: इस योजना में मृत्यु होने की अवधि पर मृत्यु लाभ निर्भर करता है जैसे ;

  • यदि policy term अवधि के दौरान policy holder की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को, मृत्यु पर बीमित रकम + जमा हुआ बोनस + फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।
  • यदि  policy term पालिसी अवधि के बाद मृत्यु होती है तो नॉमिनी को, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है(मैच्युरिटी लाभ का भुगतान पहले ही हो चुका है)।

पोस्टल लाइफ इन्शुरन्स प्लान Postal Life Insurance Plan Hindi

टेक्स बेनिफिट :- यह प्लान में आयकर अधिनियम की धारा 80 सी और 10 (10 डी) के तहत प्रीमियम भुगतान और claim settlement पर कर छूट भी प्रदान करताहै।

एलआईसी जीवन आनंद – योग्यता मानदंड

  • न्यूनतम मूल बीमित राशि : 100,000रु।

  • अधिकतम मूल बीमित राशि : कोई सीमा नहीं (मूल बीमित राशि 5000/- रुपये के गुणकों में होगी)

  • प्रवेश पर न्यूनतम आयु : 18 वर्ष (पूर्ण)

  • प्रवेश पर अधिकतम आयु : 50 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)

  • अधिकतम परिपक्वता आयु : 75 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)

  • न्यूनतम पॉलिसी अवधि : 15 साल

  • अधिकतम पॉलिसी अवधि : 35 साल

कम से कम

अधिक से अधिक

बीमित रकम ( Rs)

1,00,000

कोई सीमा नहीं

पालिसी अवधि (वर्ष)

15

35

प्रीमियम भुगतान की अवधि (वर्ष)

5

57

पालिसी धारक की प्रवेश आयु(अंतिम जन्मदिन से)

18 वर्ष

50 वर्ष

मैचुरिटी आयु(वर्ष)

75

भुगतान मोड

वार्षिक, छमाही, तिमाही, मासिक

एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर प्लान Aegon Life ITerm Forever Insurance Plan

एलआईसी न्यू जीवन आनंद स्कीम पर मिलने वाली छुट LIC Jeevan Anand Plan

प्रीमियम Premium :-  इस प्लान के अन्दर दिए जाने वाले प्रीमियम पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत छूट दी गई है। अधिक से अधिक 1.5 लाख की छूट मिलती है। इस छूट को क्लेम करने के लिए आपके प्रीमियम का भुगतान, बीमित रकम का 10% होना चाहिए।

मैच्युरिटी(परिपक्वता) लाभ Maturity Benefit :- एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान में मैचुरिटी(परिपक्वता) पर मिलने वाले लाभ में Income Tax Act 10(10D) के तहत छूट दी गई है लेकिन इस छूट को क्लेम करने के लिए बीमित रकम, प्रीमियम भुगतान का 10 गुणा होना चाहिए। jeevan anand policy details chart,

मृत्यु लाभ Death Benefit :- इस योजना में मृत्यु पर मिलनेवाला लाभ में आयकर अधिनियम की धारा 10(10D) के तहत छूट दी गई है। क्लेम राशि की कोई सीमा नहीं है।

एलआईसी न्यू जीवन आनंद स्कीम प्रीमियम दरें

आयु पन्द्रह साल 25 साल 35 साल
20 साल Rs.39,525 Rs.22,150 Rs.14,975
30 साल Rs.41,225 Rs.23,375 Rs.16,150
40 साल Rs.44,100 Rs.25,700 Rs.18,550

जीवन अमर पालिसी इन हिंदी LIC’s Jeevan Amar Plan Hindi

LIC’s New Jeevan Anand Plan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Documents For LIC’s New Jeevan Anand Plan :-   एलआईसी की  न्यू जीवन आनंद योजना खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने’ की आवश्यकता होती है।

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document

एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान कैसे खरीदें

यदि LIC’s New Jeevan Anand Plan लेना चाहते है तो कंपनी के एजेंट्स से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी की कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है या फिर कैसे इसके अन्दर फायदा मिलता है |

एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में LIC Bima Shree, Plan In Hindi ( No. 848)

LIC’s New Jeevan Anand Plan कैसे काम करता है

  • DAB :-  Rs. 40 लाख
  • Death Sum Assurance :- Rs. 50 लाख
  • Basic Sum Assured :- Rs. 40 लाख

अगर आप Annual Premium भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 180689 (172908 + 7781) रुपए भरने होंगे। वहीं आप Half Yearly Premium भरना चाहते हैं तो आपको 91309 (87377 + 3932) रुपए देने होंगे।

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

Annual :- 180689 (172908 + 7781)
Half Yearly :- 91309 (87377 + 3932)
Quarterly :- 46137 (44150 + 1987)
Monthly :- 15379 (14717 + 662)

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

Annual :-176798 (172908 + 3890)
Half Yearly :- 45143 (44150 + 993)
Quarterly :- 15048 (14717 + 331)
Monthly :- 15379 (14717 + 662)

फ्लेक्सी स्मार्ट बीमा स्कीम 2021 SBI Life Flexi Smart Insurance Plan Review Hindi

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 4423841 रुपये
Sem-Assured :- 40,00,000
Bonus : 49,00,000
Final Additional Bonus :-  18,00,000

इस तरह Maturity पर Policy holder को कुल 1,07,00000 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा |

Buy Now :- Click ere

एलआईसी न्यू जीवन आनंद प्लान सरेंडर मुल्य या मृत्यु क्लेम कैसे करें

यदि कोई LIC’s New Jeevan Anand Plan मृत्यु क्लेम करना चाहता है तो  नॉमिनी को डिस्चार्ज फार्म भरना होता है और उसके  साथ कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ती है जैसे ;

  • ओरिजिनल पालिसी डॉक्यूमेंट
  • क्लेम सेटलमेंट के लिए NEFT फार्म
  • नॉमिनी का पहचान पत्र
  • पालिसी धारक की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • मृत्यु से पहले चिकित्सा उपचार
  • जन्म प्रमाण की तिथि अगर पहले नहीं जमा की गई है, तो उसकी भी एक कॉपी
  • पुलिस के तहकीकात की रिपोर्ट, दुर्घटना की रिपोर्ट की सत्यता के लिए अखबार की कटिंग्स, रोड एक्सीडेंट के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी, पोस्टमार्टेम रिपोर्ट की आवश्यकता होती है। अगर दुर्घटना या अप्राकृतिक मृत्यु हुई हो तो।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर प्लान SBI Life Smart Humsafar Plan Hindi

एलआईसी न्यू जीवन आनंद योजना पर पूछे जानेवाले उपयोगी प्रश्न: LIC Jeevan Anand Plan

Q.1 मैं एक NRI, हूं, क्या मैं LIC New Jeevan Anand plan का लाभ उठा सकता हूं ?

Ans . जी हाँ, आप Life Insurance Corporation of India, द्वारा न्यू जीवन आनंद योजना का लाभ उठा सकते हैं, जब भी आप चाहें। भारतीय कानूनों के अनुसार, भारत का कोई भी अनिवासी भारतीय बीमा कंपनियों से बीमा योजना खरीदने के लिए पात्र है। एक व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों और सही ढंग से भरे गए पंजीकरण फॉर्म को जमा करने के बाद इस बीमा योजना द्वारा बीमा प्राप्त करने के लिए पात्र है। एलआईसी द्वारा सभी आवश्यक सत्यापन किए जाने के बाद, 15 से 20 कार्य दिवसों के भीतर बायपर को एक पुष्टिकरण भेजा जाएगा। new jeevan anand (plan-815) details,

Q.2 क्या योजना सीधे कंपनी द्वारा forfeited की जाती है ?

Ans . हां, बीमा योजना एलआईसी द्वारा सीधे forfeited किए जाते है, जब कंपनी पॉलिसीधारक द्वारा दी गई किसी भी जानकारी को भ्रामक या धोखा देने वाली पाई जाती है। कंपनी को लागू आत्मसमर्पण मूल्य का भुगतान करके बीमा योजना को रद्द करने का पूरा अधिकार है। बीमा अधिनियम, 1938 की धारा 45 के तहत कंपनी को इस तरह के मामले में बीमा योजना को जब्त करने का अधिकार है।

Q.3 मृत्यु का दावा करते समय बुनियादी आवश्यकताएं क्या हैं ?

Ans . मृत्यु पर दावा करने के लिए, नामित व्यक्ति को बीमाधारक के नाम पर एलआईसी द्वारा जारी किए गए मूल नीति दस्तावेजों के साथ-साथ दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त, जैसा कि राइडर ब्रोशर में उल्लेख किया गया है, नामिती को सभी विवरणों और दस्तावेजों को जो भी लागू हो, जैसे कि बैंक खाता विवरण, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु से पहले चिकित्सा उपचार विवरण आदि की आवश्यकता होगी।

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi

Q.4 claiming maturity or surrender का दावा करते समय बुनियादी आवश्यकताएं क्या हैं ?

Ans . परिपक्वता पर दावे करते समय, बीमा धारक को मूल पॉलिसी दस्तावेजों के साथ पूरी तरह से भरा हुआ डिस्चार्ज फॉर्म देना होता है, जैसा कि पॉलिसीधारक के नाम पर एलआईसी द्वारा जारी किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पॉलिसीधारक को परिपक्वता लाभ के एनईएफटी हस्तांतरण के लिए बैंक खाता विवरण प्रदान करना होगा।

समर्पण का दावा करते समय, बीमा धारक को मूल पॉलिसी दस्तावेजों के साथ एलआईसी द्वारा जारी पॉलिसी के साथ विधिवत भरा हुआ डिस्चार्ज फॉर्म उपलब्ध कराना होता है, साथ ही लागू होने वाले आत्मसमर्पण लाभों के एनईएफटी हस्तांतरण के लिए बैंक विवरण के साथ।

Q.5 क्या पॉलिसी को दिनांकित किया जा सकता है ?

Ans . हां, एलआईसी न्यू जीवन आनंद योजना को उसी वित्तीय वर्ष के भीतर योजना अवधि के अंत में लागू शर्तों के अनुसार लागू किया जा सकता है।

 

यदि आपको यह LIC Jeevan Anand Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top