Categories: Insurance

एलआईसी जीवन तरुण प्लान LIC Jivan Tarun Plan 934 Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 04:32 pm

एलआईसी जीवन तरुण प्लान LIC Jivan Tarun Plan 934

LIC Jivan Tarun Plan 934 Details :- LIC के बारे में तो सभी जानते है क्योंकि यह एक बहुत ही विश्वसनीय बीमा कंपनी Trusted Insurance Company  है |  और यह बहुत से इंश्योरेन्स प्लान देती है और सबसे ज्यादा लाइफ इंश्योरेन्स प्लान प्रोवाइड करती है | एलआईसी हर तरह के Financial Security Life और हेल्थ के लिए प्रोविडेंस करती है | इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की थोड़े रुपया में एक अच्छे फाइनेंसियल सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है | यह बहुत पुरानी कंपनी है और बहुत टाइम से लोगो को इन्शुरन्स सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है |

टॉप 5 एलआईसी प्लान 2022 में निवेश के लिए

कस्टमर को समय – समय पर नये नये आफर प्रोवाइड करती रहती है तभी लाइफ इंश्योरेन्स बिजनेस में लाइफ इंश्योरेन्स कारपोरेशन  ऑफ़ इंडिया (LIC India) का बहुत बड़ा नाम है | कंपनी द्वारा एक प्लान एलआईसी जीवन तरुण प्लान शुरू किया गया है | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको इसी प्लान से सम्बंधित जानकारी देंगे |

बीमा का नाम LIC जीवन तरुण प्लान 934 (Jivan Tarun Plan)
विभाग नाम (Name of Department) भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India)
पॉलिसी टर्म (Policy Term) 25 वर्ष
पॉलिसी प्रिमियम टर्म (Policy Premium Term) 20 वर्ष
न्युनतम सम एश्योर्ड (Minimum Sum Assured) 70,000 रूपये
अधिकतम सम एश्योर्ड (Maximum Sum Assured) कोई सीमा
न्युनतम प्रवेश आयु (Minimum Entry Age) 90 दिन के बच्चे
अधिकतम प्रवेश आयु (Maximum Entry Age) 12 वर्ष
सर्वाइवल लाभ (Survival Advantage) सम एश्योर्ड का 5% , 10% , 15%
आधिकारिक  वेबसाइट (Official Website) Click Here

एलआईसी जीवन तरुण प्लान 934

LIC Jivan Tarun Plan 934 Details In Hindi :- इस प्लान की खास बात यह है कि यह प्लान नॉन लिंक्ड (Non Linked) , पार्टिसिपेटिंग (Participating) , वक्तिगत (Personal) जीवन बीमा सेविंग प्लान है | इस प्लान को खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया हैं जिसमें सुरक्षा और बचत दोनों सुविधा प्रदान की जाती हैं । एलआईसी के इस प्लान की खास बात यह है कि यह प्लान बच्चे के 25 साल का होने पर पूरी तरह से लाभ देती है |

इस पॉलिसी को खरीदते वक्त आपका बच्चा अगर 8 साल का है तो यह पॉलिसी 17 साल यानी बच्चे के 25 साल पूरे होने तक चलेगी | इस पॉलिसी के अनुसार कम से कम बीमा राशि (Sum Assured) 75,000 रुपये है | वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है | इस पॉलिसी की खास बात यह है कि पॉलिसी लेते वक्त बच्चे की उम्र कम से कम (Minimum age of Child) 90 दिनों और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए (Maximum age of Child) | इसके साथ ही इस प्लान के अनुसार आपको बच्चे के 20 साल का होने तक आपको प्रीमियम देना होगा |

डेयरी फार्म बीमा, कंपनियां, पॉलिसी और प्रीमियम 2022

एलआईसी जीवन तरुण प्लान 934 के लिए आवश्‍यक दस्तावेज़

Documents Required for LIC Jivan Tarun Plan 934 :- पॉलिसी लेने के लिए निम्‍न दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है:-

  • पहचान प्रमाण :- आधार कार्ड , पैन कार्ड , फॅमिली ID आदि
  • पता प्रमाण :- वोटर कार्ड , बिजली/पानी बिल , पासपोर्ट आदि
  • आवेदक की मेडिकल हिस्‍ट्री
  • मेडिकल जांच जो की (आपकी आयु और सम एश्‍योर्ड पर निर्भर करता है)

एलआईसी जीवन तरुण प्लान 934 के लिए पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for LIC Jivan Tarun Plan 934 :-

  1. जीवन तरुण प्लान 934 को लेने के लिए न्युनतम आयु 90 दिन तथा अधिकतम आयु 12 वर्ष है । यानि की अगर आपकी बच्चे की उम्र जन्म के 90 से 12 वर्ष के बीच है तो आप अपने बच्चे के लिए इस पॉलिसी प्लान को ले सकते हैं ।
  2. इस पॉलिसी प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000/- होना अवश्यक है  तथा अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नही हैं , आप जितना चाहें उतना ले सकते हैं ।
  3. इस पॉलिसी प्लान की पॉलिसी टर्म 25 वर्ष तक होगी ।यानी की आपकें बच्चे के 25 वर्ष होने तक यह पॉलिसी को ले सकते हैं ।
  4. पॉलिसी प्रिमियम टर्म 20 वर्ष । यानि की आपकी बच्चे की 20 वर्ष होते तक प्रिमियम भुगतान करना होगा । उदहारण: अगर आपकी बच्चे का उम्र 5 वर्ष हैं तो आपको पॉलिसी प्रिमियम भुगतान 15 वर्ष तक के लिए देना होगा ।
  5. पॉलिसी मैच्योरिटी आयु न्युनतम और अधिकतम 25 वर्ष । यानि कि इस पॉलिसी प्लान की पॉलिसी मैच्योरिटी बच्चे के 25 वर्ष होते ही मैच्योरिटी पूरी हो जायेगी ।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस आरोग्य सुप्रीम स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी- विशेषताएं और समीक्षा

एलआईसी जीवन तरुण प्लान 934 के लाभ

Benefits of LIC Jivan Tarun Plan 934 :-

  • बोनस (Bonus) :- यह एक पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है क्‍योंकि पॉलिसीहोल्‍डर को अंतिम अतिरिक्‍त बोनस और सिंगल रिवर्जनरी बोनसस मिलते हैं।

  • प्रीमियम पेमेंट मोड़ (Premium Payment Mode) :- इस पालिसी में पेमेंट के लिए 4 मोड़ दिए गये हैं जिस से आप को पालिसी भरने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी | निम्न में से आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी मोड़ चुन सकते है :-
    • Monthly (महीना)
    • Quarterly (तिमाही)
    • Half Yearly (अर्धवार्षिक)
    • Yearly (वार्षिक)
  • सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benefit) :- यदि पॉलिसीहोल्‍डर मेच्‍योरिटी आयु तक जीवित रहता है, तो पिछले 5 वर्षों में सर्वाइवल बेनिफिट के रूप में पॉलिसीहोल्‍डर को सम एश्योर्ड का एक निश्चित % दिया जाता है , और पॉलिसी की शुरूआत में चुने गए शेड्यूल के अनुसार पॉलिसी एक्टिव रहती है।

  • प्रीमियम (Premium) :- इस पालिसी के लिए आप जो भी प्रीमियम का भुगतान करते है , उसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के तहत छूट मिलती है।
  • मेच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) :- यदि पॉलिसीहोल्‍डर पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है, तो पॉलिसीहोल्‍डर को मेच्‍योरिटी बेनिफिट के रूप में बचा बेसिक SA प्‍लस प्राप्‍त बोनस का भुगतान किया जाता है, और इस प्रकार पॉलिसी टर्मिनेट हो जाती है।

एलआईसी धन रेखा प्लान 863 LIC Dhan Rekha Plan 863 Details In Hindi

  • डेथ बेनिफिट (Death Benefit) :- पॉलिसी की अवधि के दौरान Policy Holder के अचानक निधन के मामले में , मृत्‍यु के समय सम एश्‍योर्ड के साथ प्राप्‍त बोनस का Policy Holder द्वारा नामित व्‍यक्ति को भुगतान किया जाता है। यह सर्वाइवल बेनिफिट ( Survival Benefit ) के रूप में भुगतान की गई राशि पर निर्भर नहीं करता है।

  • प्रीमियम छूट लाभ राइडर (Premium Waiver Benifits Riders) :- इस पॉलिसी में राइडर का मतलब है कुछ अतिरिक्त पैसे दे कर कुछ अतिरिक्ति लाभ प्राप्त करना , जैसे की इस राइडर में जिस अभिभावक ने यह पॉलिसी ली है तो अभिभावक के पॉलिसी पीरियड के बीच में कुछ अनहोनी हो जाये तो बाकी बचे हुए प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है। और पॉलिसी के सभी लाभ मिलेंगे और मैच्योरिटी पर पूरी राशि बीमा धारक को मिल जाती है।

यदि आपको यह LIC Jivan Tarun Plan 934 In Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago