Last updated on April 13th, 2024 at 02:20 pm
LIC Premium में इनकम टैक्स की छूट 2024 | LIC Premium Tax Exemption
Life Insurance Corporation और LIC इंडिया के अंदर टॉप मोस्ट इन्शुरन्स प्रोवाइडर्स में से एक है यह कंपनी एक पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज है जो सबसे ज्यादा इन्शुरन्स ऑफर प्रोवाइड करती है लाइफ इन्शुरन्स में तो सबसे पॉपुलर इन्शुरन्स प्रोवाइडर हैऔर लोग इस कंपनी पर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करते है इसलिए आज सबसे ज्यादा इन्शुरन्स कस्टमर इस कंपनी के पास मिलेंगे लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन डाउन इन्वेस्टमेंट में अच्छी लाइफ कवरेज देती है और बहुत से ऑफर प्रोवाइड करती है LIC tax benefit calculator 2021 जीवन अमर पालिसी इन हिंदी
इसलिए यदि कोई कस्टमर अपना या अपनी फॅमिली का इन्शुरन्स करवाना चाहता है तो किसी और कंपनी में जाने से पहले इस कंपनी के बारे में जरूर सोचेगाऔर इसके प्लान देखेगा क्योंकि शायद ही कोई कंपनी होगी जो LIC से अच्छे प्लान प्रोवाइड करती हैऔर सबसे बड़ी और खास बात तो यह है की लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन में की गयी इन्वेस्टमेंट पर टैक्स में भी छूट मिलती है यानि कि यदि कोई LIC से अपना हेल्थ इन्शुरन्स करवाता है है तो उसको टैक्स में छूट मिलती है LIC tax benefit calculator
यह टैक्स बेनिफिट बहुत ही कम कंपनी के प्लान के अंदर मिलते है.लेकिन LIC पब्लिक सेक्टर में काम करती है और बहुत ही अच्छी पब्लिक सर्विसेज देती है तो इसके कस्टमर को यह ऑफर प्रोवाइड किया जाता है आज टैक्सपेयर्स के ऊपर Yearly टैक्स बोझ ज्यादा होता जा रहा है ऐसे में LIC टैक्स सेविंग प्लान प्रोवाइड कर रही है तो इस से अच्छी बात क्या हो सकती है अब GST के बाद टैक्स में कुछ चेंज हुए है लेकिन LIC कस्टमर को टैक्स में छूट मिल रही है LIC Premium Tax Exemption
एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में
तो आज हम आपको कुछ इनकम एक्ट के अंडर कुछ सेक्शन बताएंगे जिनके अंडर आपको टैक्स में छूट मिलती है. LIC Premium Tax Exemption 2024
ये भी देखे :- एलआईसी जीवन उमंग प्लान
Tax Benefits On Various LIC Insurance Policies 2024
LICडिफरेंट टाइप की इन्शुरन्स पॉलिसीस प्रोवाइड करती है अलग कस्टमर के हिसाब से अलग टाइप की इन्शुरन्स पालिसी प्रोवाइड की जाती है और अलग पालिसी के अंदर अलग अलग छूट मिलती है आपकी इन्वेस्टमेंट के ऊपर भी डिपेंड करता है की आपको टैक्स में कितनी छूट मिलती है, सभी टैक्स अंडर सेक्शन 80c ऑफ़ थे इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अकॉर्डिंग आपको छूट मिलती है
Tax benefits on Life Insurance policies from LIC (under section 80C)
- LIC से यदि कोई व्यक्ति अपने लिए या अपने फॅमिली जैसे अपने बच्ची या वाइफ या पेरेंट्स के लिए इन्शुरन्स पालिसी लेता है तो उसके लिए एक्चुअल कैपिटल में 20% टैक्स में डिडक्शन मिलती है यह 31st मार्च 2012 से पहले के रूल है ,
- 1 April 2012 के बाद यदि कोई पालिसी लेता है तो LIC से यदि कोई पर्सन अपने लिए या अपने फॅमिली जैसे अपने बच्ची या वाइफ या पेरेंट्स के लिए इन्शुरन्स पालिसी लेता है तो उसके लिए एक्चुअल कैपिटल में 10% टैक्स में डिडक्शन मिलती है
Tax benefits on LIC insurance policies under section (80CCC)
Income Tax Act, 1961 ke Section 80CCC section 80C के अंडर केवल उन व्यक्तियों को टैक्स में छूट मिलती है जो अपनी टैक्सेबल इनकम में से जो continue इन्शुरन्स प्रीमियम Pay करते है. LIC Premium Tax Exemption
एलआईसी न्यू बीमा बचत प्लान (Plan No: 916)
- Section 80D के under टैक्स में deduction LIC इन्शुरन्स पॉलिसीस के लिए अवेलेबल है. lic tax benefit calculator 2021
- सभी LIC की लाइफ इन्शुरन्स पालिसी 80D टैक्स में डिडक्शन मिलती हैऔर इनके अंदर इन्वेस्टमेंट के हिसाब से टैक्स में छूट मिलती है. जैसे;-
- इसके अंदर 25000 रुपये तक की डिडक्शन मिलती है. उन्होंने गवर्नमेंट हेल्थ इन्शुरन्स स्कीम और हेल्थ इन्शुरन्स और सेल्फ या फॅमिली या Policyholder ने हेल्थ Check-Up के लिए Pay किये है Deduction under section 80c lic premium
- यदि पालिसीहोल्डर की उम्र 60 साल से ऊपर है और हेल्थ चेकअप के लिए इन्शुरन्स पॉलिसी ले रखी है तो डिडक्शन की लिमिट Rs. 5000 बढ़ा जाती है और तक Rs.30,000 तक लिए टैक्स डिडक्शन मिलती है
- HUF के लिए यदि हेल्थ इन्शुरन्स लिया गया है तो उसके अंदर 25000 रूपये तक की डिडक्शन मिलती है
Note;- Deduction purposes, हेल्थ इन्शुरन्स के अन्दर इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है.और यदि और कोई भी अलग मेडिकल इशू के लिए Pay की गयी अमाउंट के लिए कोई डिडक्शन नही है.
ICICI मोबाइल बैंकिंग Activate कैसे करे
Tax benefits on LIC insurance policies under section (80DD)
Section 80DD और Section 80D के अंडर उस व्यक्ति को टैक्स डिडक्शन मिलती है जो handicapped व्यक्ति की मेंटेनेंस के लिए हेल्थ इन्शुरन्स लिया गया हैइसके अंदर डिडक्शन लिमिट Rs.50,000 है और disability के case में handicapped व्यक्ति के लिए टैक्स डिडक्शन लिमिट Rs.1,00,000 है LIC Premium Tax Exemption
और यह किसी भी handicapped व्यक्ति के लिए एक बहुत ही अच्छी बेनिफिट है यदि वह LIC के अंदर अपना हेल्थ इन्शुरन्स करवा लेता है क्योंकि उसको बार बार हॉस्पिटल जाना पड़ता है और Maintenance के लिए बहुत ज्यादा खर्चा होता है और यह खर्चा उठाना बहुत बड़ी बात होती है lic tax benefit calculator 2021 एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 ) और LIC ka Jeevan Aadhar plan ऐसे व्यक्ति की बहुत सी जरूरतों को पूरा करने एक बेस्ट इन्शुरन्स प्लान है. lic tax benefit calculator LIC Premium Tax Exemption
Tax Benefits On LIC Insurance Policies Under Section 10 (10D)
Under Section 10 (10D) death claims or maturity benefits लेने वाले व्यक्ति को टैक्स डिडक्शन मिलती है.इसके अंदर भी कुछ टर्म और कंडीशन होती है.जैसे;
- 1st April 2013 के बाद ली गयी पालिसी के अंदर actual sum assured का 20% तक की टैक्स डिडक्शन मिलती है .
- 1st April 2012 के बाद ली गयी पालिसी के अंदर actual sum assured का 10% तक की टैक्स डिडक्शन मिलती है .
मैक्सिमम टैक्स डिडक्शन tax benefit Rs.1,50,000 है इनकम टैक्स के अंडर section 80C, 80CCC और 80CCD etc
तो यदि आप LIC के अंदर लाइफ इन्शुरन्स या हेल्थ इन्शुरन्स के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपके लिए टैक्स में बहुत बेनीफिट है जैसे हमने ऊपर बताया तो आप इसे इन्शुरन्स के साथ टैक्स सेविंग प्लान के रूप में भी देख सकते है
हमने इस आर्टिकल में बताया income tax benefit lic premium,income tax rules for lic premium,income tax exemption on lic premium,income tax deduction on lic premium etc