एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi

Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am

एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC Jeevan Labh Plan Hindi

 LIC’s Jeevan Labh Plan details in hindi, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत सरकार के स्वामित्व वाला एक भारतीय बीमा और निवेश निगम है भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को हुई, जब भारत की संसद ने भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किया, जिसने भारत में बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर दिया।

एलआईसी बीमा श्री पूरी जानकारी हिंदी में LIC Bima Shree, Plan In Hindi ( No. 848)

आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और अच्छी सी सर्विसेज प्रोवाइड करती है और बहुत से प्रकार के इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है इनमे से एक प्लान LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi (Plan No: 936,) है जो best  लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कंपनी द्वारा अपने कस्टमर को प्रोवाइड किया इस आर्टिकल में एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,)के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके क्या क्या फायदे है और कैसे आप यह प्लान le सकते है |

ये भी देखे :- एलआईसी न्यू एंडॉमेंट प्लान (प्लान 814) पूरी जानकारी

एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) क्या है LIC Jeevan Labh Plan Hindi

फ्लेक्सी स्मार्ट बीमा स्कीम 2021 SBI Life Flexi Smart Insurance Plan Review Hindi

एलआईसी की जीवन लाभ एक सीमित प्रीमियम भुगतान, non-linked,, प्रॉफिट एंडोमेंट प्लान है ये प्लान  16,21 तथा 25 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा सकता है और इसके अन्दर प्रिमियम भुगतान की अवधि (Premium Paying Term) पालिसी अवधि (Policy Term) से कम होती है ये प्लान security और savings. साथ प्रदान करता है

इसके साथ लोन की सुविधा प्रदान की जाती है और प्लान के अन्दर परिपक्वता राशि, बीमा धन (Sum Assured) + बोनस + अंतिम अतिरिक्त बोनस (FAB) के योग के बराबर होती है कोई भी person अपने लिए  या अपने परिवार के सदस्य के लिए ले सकते है और अच्छा इन्सुरांस के साथ लाइफ सिक्योरिटी ले सकते है |

एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936)की मुख्य विशेषताएं:

LIC’s Jeevan Labh Plan (Plan No: 936): Features :-  

  • इस प्लान के अन्दर प्रीमियम भुगतान की अवधि का पालिसी अवधि या मैच्युरिटी अवधि से कम होती है |
  • पालिसी को 16, 21, तथा 25 वर्ष की अवधि के लिए लिया जा सकता है
  • इस प्लान में security और savings. साथ प्रदान की जाती है

एसबीआई लाइफ स्मार्ट हमसफर प्लान SBI Life Smart Humsafar Plan Hindi

  • एलआईसी की जीवन लाभ दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ राइडर के रूप में एड-ऑन राइडर्स उपलब्ध है |
  • पेड प्रीमियम को 80C के अंतर्गत आयकर से छुट मिलती है
  • आयकर की धारा 10(10D) के तहत, मैच्युरिटी(परिपक्वता) राशि पर कर कर में छूट।
  • ये बच्चों की शिक्षा तथा शादी के लिए बेस्ट प्लान है

एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936) के लाभ

LIC’s Jeevan Labh Plan (Plan No: 936): Benefit :- 

परिपक्वता लाभ- उस स्थिति में जब पॉलिसी धारक पॉलिसी की प्रीमियम अवधि पूरी करता है और पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहता है तो परिपक्वता लाभ में परिपक्वता राशि बीमित राशि और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है

कर लाभ :- इस योजना में मिलनेवाले मैच्युरिटी या मृत्यु लाभ की राशि पर आयकर की धारा 10(10D) के तहत छूट दी गई है। इस योजना के तहत मिलनेवाले लाभ राशि की कोई सीमा नहीं है।( अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक )

मृत्यु लाभ :- पॉलिसी अवधि पूरा होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है और उसने अपने मृत्यु तक के सारे प्रीमियम का भुगतान किया है तो उसे,मृत्यु पर मिलनेवाला बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडीशन बोनस सभी प्रॉफिट मिलता है |

पीएनबी मेटलाइफ मेरा टर्म प्लान जानकारी हिंदी में PNB MetLife Mera Term Plan Details Hindi

अतरिक्त छूट: यह प्लान सालाना प्रीमियम पर 2% और अर्ध-वार्षिक प्रीमियम भुगतान पर का 1% छूट प्रदान करता है। इसके अलावा, कुल बीमा राशि पर 1.25% छूट दी जाती है यदि बीमा राशि 5 लाख रुपये से 9.9 लाख रुपये के बीच हो। यदि बीमित राशि 10 लाख रुपये से 14.9 लाख रुपये है तो पेशकश की गई मूल बीमा राशि पर 1.50% की छूट। यदि बीमा राशि 15 लाख और उससे अधिक है, तो पेशकश की जाने वाली राशि पर 1.75% की छूट प्रदान की जाती है

एलआईसी की जीवन लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Documents required fo LIC’s Jeevan Labh Plan :- एलआईसी की जीवन लाभ प्लान खरीदने के दौरान कंपनी के लिए जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ती है

  1. सिंगल प्रीमियम की जांच करें

  2. पता प्रमाण

  3. अपने ग्राहक दस्तावेज़ों को जानें

  4. एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर

  5. जन्म प्रमाण की तारीख

  6. पहचान प्रमाण

  7. आय प्रमाण

  8. सही चिकित्सा इतिहास और प्रमाण के साथ भरा आवेदन पत्र

  9. चिकित्सा परीक्षा (आवेदक की आयु और बीमा राशि के आधार पर आवश्यक हो सकती है)

सरल पेंशन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन Saral Pension Yojana Online Apply

LIC’s Jeevan Labh Plan के लिए योग्यता मानदंड

प्रवेश की न्यूनतम उम्र 8 वर्ष ( पूर्ण)
प्रवेश की अधिकतम उम्र 59 वर्ष 16 वर्ष पालिसी अवधि के लिए
54 वर्ष 21 वर्ष पालिसी अवधि के लिए
50 वर्ष 25 वर्ष पालिसी अवधि के लिए
प्रीमियम भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही, मासिक
पालिसी की अवधि (प्रीमियम भुगतान की अवधि) 16(10), 21(15), 25(16)
बीमा राशि (Sum Assured) 200000 से उपर ( 10000 के गुणक में)
प्रीमियम भुगतान विधि (mode) छुट 2% वार्षिक एवं 1% अर्धवार्षिक प्रीमियम पर
कर्ज (Loan) 3 बर्ष चलाने के बाद
अभायर्पण (Surrender) 3 बर्ष चलाने के बाद

LIC’s Jeevan Labh Plan कैसे खरीदें

यदि LIC’s Jeevan Labh Plan लेना चाहते है तो कंपनी के एजेंट्स से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी की कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ती है या फिर कैसे इसके अन्दर फायदा मिलता है |

Buy Now :- Click ere

LIC’s Jeevan Labh Plan premium calculator :-  Click Here.

एलआईसी की जीवन लाभ Sample illustration of Premium

5 बेस्ट एफडी ब्याज दर 7.5% के साथ 5 Best FD Interest Rates 7.5% ( 2021 )

इस प्लान के अन्दर समय अवधि के अनुसार अलग अलग premium होता है जैसे ; यहाँ हमने रु .2 लाख मूल बीमा राशि के लिए वार्षिक प्रीमियम दर उदहारण दिया है |

  • बीमित राशि: 2,00,000 रु
  • नीति अवधि: 16, 21, 25 (वर्ष)
  • प्रीमियम भुगतान अवधि: 10, 15, 16 (वर्ष)
  • आयु: 20, 30, 40 (वर्ष)
आयु 20 साल 30 साल 40 साल
वार्षिक प्रीमियम Rs.17450 Rs.17,512 Rs.17,779
वार्षिक प्रीमियम Rs.11,163 Rs.11,255 Rs.11634
वार्षिक प्रीमियम Rs.9411 Rs.9545 Rs.10,015

एलआईसी की जीवन लाभ सरेंडर वॅल्यू LIC Jeevan Labh Plan

इस पॉलिसी आपको कम से कम 3 साल के प्रीमियम के भुगतान के बाद किसी भी समय सरेंडर करने की अनुमति देती है इसमें पालिसी होल्डर कुछ लाभ प्रदान किये जाते है |

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस Max Life Online Term Plan Plus Hindi

गारंटीकृत सरेंडर वैल्यू फैक्टर
पॉलिसी वर्ष प्रीमियम भुगतान अवधि 16 साल प्रीमियम भुगतान अवधि 21 साल प्रीमियम भुगतान अवधि 25 साल
3 30% 30% 30%
4 50% 50% 50%
5 50% 50% 50%
6 50% 50% 50%
7 50% 50% 50%
8 53.75% 52.30% 51.80%
9 57.50% 54.60% 53.50%
10 61.25% 56.90% 55.30%
11 66.00% 59.20% 57.10%
12 68.75% 61.50% 58.80%
13 72.50% 63.80% 60.60%
14 76.25% 66.20% 62.40%
15 80.00% 68.50% 64.10%
16 80.00% 70.80% 65.90%
17 73.10% 67.60%
18 75.40% 69.40%
19 77.70% 71.20%
20 80.00% 72.90%
21 80.00% 74.70%
22 76.50%
23 78.20%
24 80.00%
25 80.00%

एलआईसी जीवन उमंग प्लान (Plan No: 945,) Lic Jeevan Umang Plan Hindi

एलआईसी की जीवन बीमा राशि पर छूट

  •  बीमा राशि 50000 रुपये से 500000 रुपये के बीच है तो 1.25% प्रति 10000 रुपये मूल बीमा राशि की दर से छुट मिलती है

  •  बीमा राशि 500000 रुपये से 990000 रुपये के बीच है तो 1.50% प्रति 10000 रुपये मूल बीमा राशि की दर से छुट मिलती है

  •  बीमा राशि 1500000 और उससे अधिक है तो 1.75% प्रति 10000 रुपये मूल बीमा राशि की दर से छुट मिलती है

यदि आपको यह LIC Jeevan Labh Plan Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया

इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

 

 

 

 

 

 

1 thought on “एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top