Categories: career

एलएलबी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

Last updated on November 12th, 2023 at 03:12 pm

एलएलबी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is LLB Course ? Information related to its Subjects , Qualifications and Fees

शिक्षा का महत्व आजकल LLB का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होता जो कि एक undergraduate कोर्स है जिसे आप 12th और Graduation के बाद कर सकते है यह कोर्स पूरे 5 सालों का होता है वही यदि आप इसे Graduation के बाद करते है तो यह 3 वर्ष का हो जाता है | वही इस कोर्स मे हमे भारत के कानून नियमों और विनियमों से जुड़ी जानकारी के बारे मे पढ़ाया जाता है जिसे पढ कर आप कानून से जुड़े क्षेत्र मे वकील सहित अनेकों पद पर नौकरी के लिए Apply कर सकते है |

वही LLB कोर्स के तीन वर्षों वाले कोर्स में 6 Semester हो जाते है जिसमे तीन वर्ष तक प्रति वर्ष दो सेमेस्टर में Exam होता है जिसमें Seminar , Tutorial Work , Practical Training Program और Moot Court शामिल हैं। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे LLB कर सकते हैं और इसमें क्या क्या सब्जेक्ट और इसके लिए क्या योग्यता आवश्यक है |

बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी

एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता – LLB Course Details Hindi

आज की हमारी यह पोस्ट एलएलबी से सम्बंधित है तो आपको बता दें की इसकी योग्यता जानने से पहले आपको बता दें की एलएलबी दो प्रकार की होती है | पहला जो की 12वीं के बाद होता है जिसमें प्रवेश लेने से यह कोर्स पूरे पाँच वर्षों का हो जाता है। वहीं   दूसरा graduation के बाद जो सिर्फ तीन वर्षों का होता है 3 वर्षों वाला LLB कोर्स करने के लिए आप कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए वही आप यह कोर्स graduation के किसी भी स्ट्रीम को पास करने के बाद कर सकते है जैसे BSC , B.Com , BCA , BBA , BA , B.tech इत्यादि | वही यदि आप LLB के लिए किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको CLAT इत्यादि प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है |

एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा –

जैसा की हमने जाना की LLB कोर्स के लिए आपका 12th पास होना अनिवार्य है वही एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक मांग किया जाता है |

बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

एलएलबी कोर्स की विषय सूची – LLB Course Details Hindi

यह कुछ विषय के नाम है जो आपको एल.एल.बी मे देखने को मिलता है वही इसे आप LLB के लिए स्पेशलाइजेशन भी मान सकते है।

  • राजनीतिक विज्ञान
  • प्रशासनिक कानून
  • कानूनी तरीके
  • मुकदमे की पैरवी
  • विधिशास्त्र
  • पर्यावरण कानून
  • बैंकिंग कानून
  • ठेके
  • मानवाअधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून
  • श्रम कानून
  • साक्ष्य का कानून
  • कराधान का कानून
  • पारिवारिक कानून
  • बौद्धिक संपदा कानून
  • अपराध
  • कानूनी लेखन
  • महिला और कानून

एलएलबी कोर्स लिस्ट –

  • Criminal Law
  • International LawCorporation Law
  • Civil Law
  • Labour Law
  • Patent Law
  • Tax Law

बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

एलएलबी कोर्स की फीस कितनी है –

एलएलबी क्या होता है जाने के बाद हमें इस कोर्स के फीस की जानकारी का होना भी जरूरी यदि हम बात करें की LLB में कितना फीस लगता है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है | यदि आप LLB सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस आपको एक लाख रुपए तक चुकाना पढ़ सकता है वही यदि आप किसी गैर सरकारी कॉलेज से LLB कोर्स करते है तो इसकी फीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है | भारत में कई ऐसे LLB Collage है जिनकी फीस LLB कोर्स के लिए एक लाख से लेकर तीन लाख तक प्रति वर्ष हो सकती है | LLB Course Details Hindi

एलएलबी करने के बाद जॉब

  • Business Houses
  • Banks
  • Legal Constancy
  • Educational Institutes
  • Sales Tax and Excise Departments
  • Newspapers
  • Writer Of Law Books /Reports /Journalist
  • Media
  • Judiciary
  • Advocate
  • Government Services
  • Private Practice
  • Teaching
  • Private Companies
  • Legal consultant
  • Family case lawyer
  • Politics

एलएलबी के बाद जॉब प्रोफाइल और वेतन –

Job Profile Average Salary LPA (Lakh Per Annum)
Lawyer 3 LPA To 10 LPA
Junior Lawyer 3 LPA To 4 LPA
Law Officer 5 LPA To 7 LPA
Private Practice 8 LPA To 15 LPA
Corporate Lawyer 5 LPA To 7 LPA
Lecturer 4 LPA To 6 LPA
Civil Lawyer 3 LPA To 5 LPA

 

बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी

अन्य कार्य क्षेत्र – LLB Course Details Hindi

इसके अलावा आप इस कोर्स को करने के बाद इन जॉब प्रोफाइल के लिए भी कार्य कर सकते है जैसे-

  • उप‌ विधिक प्रबंधक (Deputy Legal Manager)
  • कानूनी सलाहकार (Legal Adviser)
  • बोर्ड में विधिक अधिकारी (Legal Officer on Board)
  • कनिष्ठ न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant)
  • लीगल जनरल मैनेजर (Legal General Manager)
  • लीगल एडवाइजर (Legal Advisor)
  • लीगल चीफ जनरल मैनेजर (Legal Chief General Manager)
  • सहायक न्यायालय सचिव (Assistant Court Secretary)
  • वरिष्ठ विधि अधिकारी (Senior Law Officer)
  • वरिष्ठ कानूनी अधिकारी (Senior Legal Officer)
  • शपथ आयुक्त (Commissioner of Oaths)
  • फौजदारी अधिवक्ता (Criminal Lawyer)
  • पारिवारिक अधिवक्ता (Family Lawyer)
  • सहायक अभियोजन (Assistant Prosecution)
  • क्लर्क (Clerk)

एलएलबी की प्रवेश परीक्षा –

यदि आप LLB कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है या फिर किसी भी टॉप कॉलेज से तो इसके लिए आपको एलएलबी प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है तो जानते है LLB

  • AIBE (All India Bar Examination)
  • CLAT (Common Law Admission Test)
  • DUET (Delhi University Entrance Test)
  • DU LLB (Delhi University LLB Entrance Examination)
  • DU LLM Entrance Exam (Delhi University LLM Entrance Examination)
  • HPNET (Himachal Pradesh National Law University Entrance Test)
  • MH CET (Maharashtra Common Entrance Test)

यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें

एलएलबी के बाद क्या करे –

LLB करने वाला हर छात्र वकालत ही करे यह कोई जरूरी नहीं है | आप LLB करने के बाद Graduation के बहुत से पदों के लिए Apply कर सकते है

  • जूनियर वकील के रूप मे जॉइन करे – वही आप LLB करने के बाद जूनियर वकील के रूप मे कार्य कर सकते है आप इसके लिए किसी भी लॉ फर्म मे जॉइन कर कसते है वही किसी सीनियर वकील के नीचे कार्य कर सकते है | कुछ दिनों के बाद आपको उस फर्म में अच्छा पद मिल सकता है वही आप इंडिपेंडेंट प्रैक्टिस सुरू कर सकते है |
  • विधि अधिकारी ,विधिक सलाहकार या अभियोजन अधिकारी के रूप मे कार्य करे – आप LLB के बाद विधि अधिकारी ,विधिक सलाहकार या अभियोजन अधिकारी के रूप में कार्य करें क्यू की ऐसे पदों के लिए विभागों के जरूरत के हिसाब से स्टेट पब्लिक सर्विस कमिसsन के द्वारा हमेस वैकन्सी निकली जाती है | परीक्षा और interview का आयोजन कर भर्ती ली जाती है आप यदि इक्षुक है तो आप यह परीक्षा दे सकते है जिसमे LLB से जुड़े सवाल पूछे जाते है |
  • प्राइवेट कंपनी और बैंक मे विधि सलाहकर के रूप मे कार्य करे – आज के दिनों में बहुतों कंपनी में विधि सलाहकार के रूप में कार्य के लिए वैकन्सी निकाली जाती और आप इसके के लिए आवेदन कर सकते है |
  • न्यायपालिका मे न्यायिक अधिकारी के पद पर कार्य कर सकते है – इसके लिए हाई कोर्स या SCPC के द्वारा समय समय पर इससे जुड़े परीक्षा लिए जाते है जिसे पास कर आप न्यायिक अधिकारी के रूप मे कार्य कर सकते है वही इस पद का काफी महत्व होता है |
  • LLM करे – आप LLB के बाद LLM कर सकते है जिसके बाद आप मैट निकाल कर लेक्चर शिप मे जॉइन कर सकते है जिसमें आपको अन्य छात्रों शिक्षा दे सकते है वही आप प्राइवेट कॉलेज में भी पढ़ा सकते है.

एलएलबी करने के फायदे LLB Course Details Hindi

यदि हम बात करें एलएलबी करने से क्या फायदा होता है? तो यह कुछ इस प्रकार से है।

  • यदि आप LLB कोर्स करते है तो आप स्नातक कहलाते है।
  • LLB करने के बाद आपको कानून की अच्छी खासी जानकारी हो जाता है जो आपको आपके प्रोफेसन में काफी मददगार होता है।
  • यदि आप LLB कर लेते है तो आप न्यायालय में केस लड़ सकते है।
  • LLB करने के बाद आपको वकालत की डिग्री प्राप्त होता है।
  • LLB करने के बाद आप चाहे तो Government services के लिए भी आवेदन कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप journalist के छेत्र में भी कार्य कर सकते है।
  • वही इन सभी के साथ-साथ आप लीगल एडवाइजर  के तौर पर भी किसी बड़े कंपनी इत्यादि में कार्य कर सकते है।

यदि आपको यह What is LLB Course ? Information related to its Subjects , Qualifications and Fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago