Last updated on November 12th, 2023 at 03:12 pm
एलएलबी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is LLB Course ? Information related to its Subjects , Qualifications and Fees
शिक्षा का महत्व आजकल LLB का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होता जो कि एक undergraduate कोर्स है जिसे आप 12th और Graduation के बाद कर सकते है यह कोर्स पूरे 5 सालों का होता है वही यदि आप इसे Graduation के बाद करते है तो यह 3 वर्ष का हो जाता है | वही इस कोर्स मे हमे भारत के कानून नियमों और विनियमों से जुड़ी जानकारी के बारे मे पढ़ाया जाता है जिसे पढ कर आप कानून से जुड़े क्षेत्र मे वकील सहित अनेकों पद पर नौकरी के लिए Apply कर सकते है |
वही LLB कोर्स के तीन वर्षों वाले कोर्स में 6 Semester हो जाते है जिसमे तीन वर्ष तक प्रति वर्ष दो सेमेस्टर में Exam होता है जिसमें Seminar , Tutorial Work , Practical Training Program और Moot Court शामिल हैं। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप कैसे LLB कर सकते हैं और इसमें क्या क्या सब्जेक्ट और इसके लिए क्या योग्यता आवश्यक है |
बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
आज की हमारी यह पोस्ट एलएलबी से सम्बंधित है तो आपको बता दें की इसकी योग्यता जानने से पहले आपको बता दें की एलएलबी दो प्रकार की होती है | पहला जो की 12वीं के बाद होता है जिसमें प्रवेश लेने से यह कोर्स पूरे पाँच वर्षों का हो जाता है। वहीं दूसरा graduation के बाद जो सिर्फ तीन वर्षों का होता है 3 वर्षों वाला LLB कोर्स करने के लिए आप कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए वही आप यह कोर्स graduation के किसी भी स्ट्रीम को पास करने के बाद कर सकते है जैसे BSC , B.Com , BCA , BBA , BA , B.tech इत्यादि | वही यदि आप LLB के लिए किसी सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको CLAT इत्यादि प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है |
जैसा की हमने जाना की LLB कोर्स के लिए आपका 12th पास होना अनिवार्य है वही एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक मांग किया जाता है |
बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
यह कुछ विषय के नाम है जो आपको एल.एल.बी मे देखने को मिलता है वही इसे आप LLB के लिए स्पेशलाइजेशन भी मान सकते है।
बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
एलएलबी क्या होता है जाने के बाद हमें इस कोर्स के फीस की जानकारी का होना भी जरूरी यदि हम बात करें की LLB में कितना फीस लगता है तो यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है | यदि आप LLB सरकारी कॉलेज से करते है तो इसकी फीस आपको एक लाख रुपए तक चुकाना पढ़ सकता है वही यदि आप किसी गैर सरकारी कॉलेज से LLB कोर्स करते है तो इसकी फीस सरकारी कॉलेज के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है | भारत में कई ऐसे LLB Collage है जिनकी फीस LLB कोर्स के लिए एक लाख से लेकर तीन लाख तक प्रति वर्ष हो सकती है | LLB Course Details Hindi
Job Profile | Average Salary LPA (Lakh Per Annum) |
Lawyer | 3 LPA To 10 LPA |
Junior Lawyer | 3 LPA To 4 LPA |
Law Officer | 5 LPA To 7 LPA |
Private Practice | 8 LPA To 15 LPA |
Corporate Lawyer | 5 LPA To 7 LPA |
Lecturer | 4 LPA To 6 LPA |
Civil Lawyer | 3 LPA To 5 LPA |
बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
इसके अलावा आप इस कोर्स को करने के बाद इन जॉब प्रोफाइल के लिए भी कार्य कर सकते है जैसे-
यदि आप LLB कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते है या फिर किसी भी टॉप कॉलेज से तो इसके लिए आपको एलएलबी प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है तो जानते है LLB
यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें
LLB करने वाला हर छात्र वकालत ही करे यह कोई जरूरी नहीं है | आप LLB करने के बाद Graduation के बहुत से पदों के लिए Apply कर सकते है
यदि हम बात करें एलएलबी करने से क्या फायदा होता है? तो यह कुछ इस प्रकार से है।
यदि आपको यह What is LLB Course ? Information related to its Subjects , Qualifications and Fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…