महिंद्रा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप कैसे ले Mahindra Electric Vehicle Dealership Kaise Le

Last updated on April 18th, 2024 at 01:09 pm

महिंद्रा इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप कैसे ले Mahindra Electric Vehicle Dealership Kaise Le

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, जिसे पहले रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी के रूप में जाना जाता है, बैंगलोर में स्थित एक भारतीय कंपनी है, जो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहनों के डिजाइन और निर्माण में लगी हुई है कंपनी की पहली गाड़ी REVAi इलेक्ट्रिक कार थी, जो 26 देशों में उपलब्ध थी, जिसके 4,000 से अधिक versions मार्च 2011 तक दुनिया भर में बिक चुके थे  ई 2010 में भारतीय समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा रेवा का अधिग्रहण किया गया। अधिग्रहण के बाद, कंपनी ने 2013 में इलेक्ट्रिक हैचबैक e2o लॉन्च किया आज, कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन बेचती है |

PolyCab Distributorship कैसे ले PolyCab Distributorship Hindi

इलेक्ट्रिक सेडान ईवेरिटो, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन ईसुप्रो (पैसेंजर और कार्गो) और लो मेंटेनेंस की ट्रेओ रेंज, लिथियम आयन बैटरी से चलने वाले तीन-पहिया। हाल ही में, Mahindra Electric 170 मिलियन eKilometres को पार करने वाली पहली भारतीय कार निर्माता कंपनी बन गई   और धीरे धीरे कंपनी नये नये वाहन मार्किट के अन्दर लेकर आ रही है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है जिसके लिए नई नई एजेंसी ओपन कर रही है तो कोई भी person यदि इलेक्ट्रिक व्हीकल का बिज़नेस करना चाहता है तो Mahindra Electric Car Dealership ले सकता है |

ये भी देखे :- GoMechanic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप फ्रेंचाइजी क्या है ?

PolyCab Distributorship कैसे ले PolyCab Distributorship Hindi

What Is Mahindra Electric Vehicle Dealership :-  Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Mahindra Electric Vehicle भी अपनी एजेंसी और सर्विस सेंटर ओपन करने के लिए Dealership दे रही है

Mahindra Electric Vehicle तीन प्रकार की डीलरशिप देती है एक तो  Car Agency दूसरी सर्विस सेण्टर और तीसरी कार स्पेयर part के लिए डीलरशिप देती है यह सभी एक साथ भी ले सकते है और अलग अलग भी ले सकते है |

महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के लिए इवेस्टमेंट

Mahindra Electric Vehicle Dealership Dealership Cost यदि कोई भी Mahindra Electric Vehicle Dealership लेना चाहता है तो इसके लिए बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है  और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और यदि खुद की जमीन नही है और जमीन खरीद रहे है या किराये पर ले रहे है तो बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है और लोकेशन की बात करे तो किसी मेट्रो सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करोगे तो ज्यादा Investment की जरुरत पड़ेगी और किसी छोटी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करोगे तो कम Investment करनी पड़ेगी लेकिन यदि कंपनी का सर्विस सेण्टर ओपन कर रहे है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

JK Tyre एजेंसी कैसे खोले JK Tyre Dealership Hindi

Cost and Investment

  • Land Cost  = Around  Rs.1 Crore  To  2  Crore  (यदि जमीन खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
  • Agency Office &  Showroom Cost = Around  Rs. 20 Lakhs  To 40 Lakhs
  • Security Fee  =Around  Rs. 15 Lakhs To 20 Lakhs

Working Capital

  • Staff Salery =  Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs Per Month
  • Equipment and Machinery Cost = Around Rs. 20 Lakhs

Total Charge :- Around Rs. 80 Lakhs To  1 Crore

महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के लिए जरुरी जमीन

Land For Mahindra Electric Vehicle Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन की बात करे तो अच्छी जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए यदि ज्यादा जमीन है होगी तो स्पेयर part और सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी ले सकते है लेकिन यदि कार डीलरशिप की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो उसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग जगह मांगी जाती है जैसे सेल्स एरिया ,शोरूम ,कस्टमर के बैठने के लिए पार्किंग के लिए सभी के लिए कंपनी जगह देस्क्ति है उसके बाद ही लोकेशन को सेलेक्ट करती है |

  • Office = 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
  • Showroom = 2500 Square Feet To 3000 Square Feet

P&G कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले P&G FMCG Product Distributorship Hindi

Mahindra Electric Vehicle Dealership Hindi Document

Document Requirement of Mahindra Electric Vehicle Franchise:- यदि आप  Mahindra Electric Vehicle फ्रैंचाइज़ी लेते है तो कंपनी Personal Document  और Property Document (PD) दोनों प्रकार के डॉक्यूमेंट चेक करती है |

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Education qualification Document
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

कुबोटा ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले Kubota Tractor Agency (Dealership) Kaise Le

महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

How to Apply for Mahindra Electric Vehicle  :-  यदि Mahindra Electric Vehicle Dealership के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

1. सबसे पहले Mahindra Electric Vehicle की ऑफिसियल website पर जाये |

2. होमपेज पर contact के आप्शन के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और सबमिट करे

4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट कर लेगी |

Mahindra Electric Vehicle Dealership Return on investment

Profit Margin In Mahindra Electric Vehicle DealershipCar Dealership:-  यदि Mahindra Electric Vehicle Dealership  के अन्दर Return on investment की बात करे तो तो या सब  agency location , city, sale strategies and promotion के ऊपर निर्भर करता है और कंपनी सभी कार पर कमीशन देती है उसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करे और सभी जानकारी ले सकते है |

Staff Requirement For Mahindra Electric Vehicle Dealership

रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2021 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2021

Staff Requirement For Mahindra Electric Vehicle Dealership :- एजेंसी के अन्दर सभी काम के लिए अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती पड़ती है जैसे ;- Manager, Sales Coordinator, sales consultant, technicians, supervisor, workshop manager, service advisor, salespersons, and store in charge are the manpower required to run and manage a dealership showroom. In addition, maintenance staff की भी जरुरत पड़ती है |

Mahindra Electric Vehicle Dealership Contact Number Hindi

Mahindra Electric Mobility Limited
8th Floor, Gold Hill Square Software Park,
#690, Hosur Road, Bomanahalli,
Bangalore 560068

Mahindra Electric Car Dealership Expansion Location

टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise

  • North :- Delhi, , Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu , Jammu and Kashmir

यदि आपको यह Mahindra Electric Car Dealership in India Hindi  की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top