Last updated on April 13th, 2024 at 02:43 pm
मणप्पुरम गोल्ड लोन सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में Manappuram Gold Loan Kaise Le Hindi
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (BSE: 531213) या MAFIL एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो केरल राज्य के त्रिशूर में स्थित है मणप्पुरम की 25 राज्यों में 4190 से अधिक ब्रांच हैं, 190,00 से अधिक कर्मचारी इसके अन्दर काम कर रहे है और यह कंपनी गोल्ड लोन सुविधा प्रदान करती है क्योकि आज गोल्ड लोन सबसे ज्यादा लिया जाता है और आज इंडिया के अंदर Gold Loan लोगो के एक इनकम का सोर्स बन चूका है|
क्योंकि आज लोग अपने घर में पड़े Gold को बैंक में रख कर लोन ले रहे है जिससे Gold की सुरक्षित रहता है और जरुरी इनकम की डिमांड भी पूरी हो जाती है|तो यदि कोई भी व्यक्ति मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो हम यंहा आपको मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड Gold Loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे |
SBI Gold Loan सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Gold लोन के बारे में तो आज सभी जानते है आज बहुत से बैंक और कंपनी गोल्ड लोन प्रोवाइड करते है यदि आप इसके बारे में नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपना सोना या सोने के आभूषण (जेवर) गिरवी (collateral) रख कर लोन लेते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहते है और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी भी अच्छी गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती है और आज इसके बहुत ज्यादा कस्टमर हैं क्योकि गोल्ड लोन आज पैसे की जरुरत पूरी करने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है
यदि किसी को एक दम से अच्छे पैसे की जरुरत पड़ जाये तो वह आसानी से गोल्ड लोन लेकर जरुरत को पूरा कर सकता है और इसमें ब्याज भी थोड़ा सा ब्याज लगता है तो यदि किसी भी व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये की जरुरत है और उसके पास अच्छा गोल्ड पड़ा है तो वह मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से गोल्ड लोन ले सकता है|
बेस्ट SBI म्यूच्यूअल फण्ड 2024 के लिए
Eligibility Criteria | Manappuram Gold Loan |
---|---|
Gold Loan per gram | Rs. 2,517 to Rs. 3,077 depending on the purity of gold |
Age of Borrower | 18 years |
Maximum Loan Amount | Rs. 1 Cr |
Maximum Loan to Gold Value Ratio | Up to 75% |
Purity of Eligible gold | 18 carat to 22 carat gold |
Maximum Loan Tenure | 12 months |
Lowest EMI Per Lakh | Rs. 8,885 |
म्यूच्यूअल फण्ड क्या है यह कितने प्रकार के होते है
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी कई प्रकार के गोल्ड लोन देती है यह लोन गोल्ड अमाउंट और टाइम के उपर निर्भर करती है तो इसके बारे अधिक जानकारी लेने के लिए यंहा क्लिक करे Click Here
Manappuram के गोल्ड लोन के बहुत से फायदे है जैसे :-
PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है
Manappuram Gold loan Hindi (सोने पर लोन) एक शोर्ट टर्म (short term) लोन होता है यह आपको ज्यादा से ज्यादा 12 महीनों के लिए मिल सकता है और कम से कम 3 महीनों के लिए मिल सकता है
यह EMI और उस अमाउंट पर भी निर्भर करता है जो कस्टमर द्वारा लोन के रूप में ली जाती है और सभी बैंक और कंपनी के अलग अलग टाइम होते है जैसे SBI Gold Loan और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की अधिकतम लोन अवधि 36 महीने है।
Gold Loan कम ब्याज दर पर उपलब्ध होता है और सभी कंपनी के अलग अलग नियम होते है और यह लोन सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है इसलिए गोल्ड लोन की ब्याज दरें पर्सनल लोन या किसी अन्य तरह के लोन से कम होती हैं।
Best Investment Options Salaried Person के लिए In Hindi 2021
गोल्ड लोन लेने किये अपने सोने के आभूषण के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे वह सभी डॉक्यूमेंट चेक करके ही बैंक लोन दे सकता है |
लोन लेते वक्त:
भुगतान के समय:
Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021
MAFIL Gold Loan Process यदि कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहता है तो वह इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकता है यदि ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है और यदि ऑफलाइन अप्लाई करना चाहता है तो उसके लिए आप अपने पास की किसी भी MAFIL ब्रांच में जाये और अपने साथ अपना गोल्ड और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी साथ लेके जाये और वंहा जाकर बैंक के लोन काउंटर से फॉर्म ले और उसे पूरा fill करके और सभी डॉक्यूमेंट साथ लगाकर वंहा जमा करवा दे |
और सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड की चैकिंग के बाद आपके लोन की प्रोसेस होगी और कुछ टाइम के बाद आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जायेगा और लोन की बड़ी अमाउंट है तो बैंक के मैनेजर से भी बात करनी पड़ सकती है|
मणप्पुरम द्वारा आपको प्रदान किए गए ऋण की राशि आपके सोने के मूल्य पर निर्भर करती है। कंपनी आपको गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लोन देती है। मणप्पुरम आपको 75% LTV अनुपात (लोन टू वैल्यू) देता है और ज्यादा से ज्यादा इस कंपनी से 1.5 करोड़ का लोन ले सकते है|
बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए
Manappuram Gold Loan Hindi Rate Per Gram :- मणप्पुरम Gold Loan 25000 रुपये से 1.5 करोड़ तक Gold लोन प्रोवाइड करता है गोल्ड लोन की अमाउंट की मात्रा purity के साथ–साथ सोने के आभूषण की quantity पर भी निर्भर करती है।
Manappuram Gold Loan Repayment Online :-, Manappuram Gold Loan लिया है और उसकी EMI/किस्त भरनी है तो ऑनलाइन भी भर सकता है और ऑफलाइन भी भर सकता है यदि ऑनलाइन EMI भरनी है तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन क़िस्त भर सकता है और वह पास की ब्रांच में जाकर वंहा से डिपाजिट फॉर्म लेकर उसमे डिटेल भरकर अमाउंट के साथ जमा करवा दे|
Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2021 :- Gold Loan EMI को कैलकुलेट करने के लिए कैलकुलेटर की जरुरत तो पड़ती है और सभी कस्टमर कंपनी से यह सुविधा जरुर चाहते है क्योंकि इसी से लोन की इन्सटॉलमेंट कैलकुलेट की जाती है
अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे :- Click Here (Manappuram Gold Loan EMI Calculator 2020 )
PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi
Manappuram Gold Loan Hindi Terms and Conditions :- यदि कोई भी व्यक्ति Manappuram से गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए बैंक के नियम और शर्ते होती है यदि वह नियम फॉलो किये जाते है उसके बाद ही लोन दिया जाता है जैसे :
Manappuram Gold Loan vs Muthoot Gold Loan :- Manappuram गोल्ड लोन: एसबीआई से गोल्ड लोन का लाभ न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दर के साथ अपने सोने के गहने गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते । आप बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के सिक्कों से भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Parameters | Min-max |
Interest rate (ब्याज दर ) | 12% Agricultural & Rural-9.95% |
Loan Amount ( ऋण की राशि ) | Rural Market-Rs.Min. 10,000 Others-Rs.15,000-Rs. 1 Crore |
Tenure (लोन अवधि ) | Agricultural & Rural-3 months-12 months Others-Up to 12 months |
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) | 1% of the loan amount+GST |
मुथूट फाइनेंस: मुथूट फाइनेंस का भारत में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। यह कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम प्रदान करता है। जबकि कुछ महिलाओं के लिए विशिष्ट हैं और अन्य जनसांख्यिकीय क्षेत्रों तक सीमित हैं।
Parameters | Min-max |
Interest rate(ब्याज दर ) | Southern branches-0-26% Northern Branches-0-27% |
Loan Amount ( ऋण की राशि ) | Rs.1500-No limit |
Tenure (लोन अवधि ) | 3 months-360 days |
Loan processing charges (प्रोसेस फीस ) | 0.5%-1%+GST |
IFSC कोड क्या है अपना IFSC कोड कैसे पता करे
प्रश्न :- मणप्पुरम फाइनेंस से मुझे जल्द ही गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है ?
उत्तर :- आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Manappuram से लोन ले सकते है हालांकि, यह Manappuram वित्त के शाखा प्रमुख के विवेक पर आधारित होगा।
प्रश्न :- मेरे पास बैंक खाता नहीं है। क्या मैं अभी भी Manappuram गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता हूं ?
उत्तर :- Manappuram फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खाता ना हो तो भी काम चल जायेगा लेकिन यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके बहुत से काम आसान हो जायेंगे |
प्रश्न :- क्या मुझे गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर मुहैया कराना होगा ?
उत्तर :- नहीं, आपको Manappuram फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर देने की जरूरत नहीं है।
प्रश्न :- क्या मैं Manappuram से प्राप्त गोल्ड लोन पर आंशिक पुनर्भुगतान कर सकता हूं ?
उत्तर :- हाँ , Manappuram गोल्ड लोन में प्रीपेमेंट कर सकते है
प्रश्न :- Manappuram गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर की जरूरत है ?
उत्तर :- नहीं, Manappuram सोने के ऋण को मंजूरी देने के लिए किसी व्यक्ति के CIBIL स्कोर की जांच नहीं करता है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है।
प्रश्न :- Manappuram में मुझे कितना गोल्ड लोन मिल सकता है ?
उत्तर Manappuram की शुरुआत 1750 ग्राम सोने के लोन की राशि से होती है यह राशि आपके प्रतिज्ञा किए गए सोने की शुद्धता के आधार पर भिन्न होंती है। आप 1.5 करोड़ तक की गोल्ड लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं।
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…