Matrimonial Business Plan Hindi वैवाहिक बिजनेस प्लान

Last updated on November 11th, 2023 at 05:55 pm

Matrimonial Business Plan Hindi वैवाहिक बिजनेस प्लान

How To Start Matrimonial Business, :- Social Media के बारे में आज शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे पता नहीं होगा | आज हर कोई Social मीडिया के माध्यम से एक दुसरे के साथ जुड़े हुए है फिर चाहे वह कोई आपका परिचित हो या अपरिचित | आज की हमारी पोस्ट मैरिज ब्यूरो ( Matrimonial Websites ) के बारे में है | आपको बता दें की आज भले ही दुनिया में लव मैरिज , लिव इन रिलेशनशिप का चलन कितना ही बढ़ जाए , लेकिन हमारे देश भारत में आज भी अधिकतर जनसँख्या अपने बच्चों की शादी अपनी ही बिरादरी में कराना चाहती हैं।

रेशम का बिजनेस कैसे शुरू करें

यही कारण है की भारत में आज भी अधिकतर लोग अरेंज मैरिज ही करते हैं। भारत में अधिकतर लोग अपने बच्चों की अरेंज मैरिज करवाना पसंद करते हैं , जिस से की वे अपने समुदाय से ही दूल्हा/दुल्हन ढूंढते हैं। बढ़ते काम एवं जिम्मेदारियों के बोझ के कारण किसी के लिए भी योग्य वर वधू ढूँढने के लिए समय निकालना बेहद कठिन हो गया है ऐसे में लोग मैरिज ब्यूरो की तरफ आकर्षित होते हैं | चूँकि भारत में सामाजिक एवं धार्मिक तौर पर भी शादी का बड़ा महत्व है इसलिए हर कोई एक निश्चित उम्र के बाद शादी अवश्य करना चाहता है। यह कोई मौसमी बिजनेस नही है जो की एक निर्धारित समय तक चलता हो यह एक सदाबहार बिजनेस है |

वैवाहिक बिजनेस प्लान क्या है ? Matrimony Business Opportunity

विवाह के लिए वर / वधू ढूँढने का बिजनेस को हम वैवाहिक बिजनेस प्लान कह सकते है । Marriage Bureau  चलाने वाला लोगों को एक ऐसा जीवनसाथी ढूँढने में मदद करता है जो उनके मानदंडो पर खरा उतरता हो | जिन लोगों को अपने लिए  जीवनसाथी की तलाश होती है उसको अपनी सारी डिटेल्स और फोटो के साथ मैरिज ब्यूरो या Matrimonial Website पर रजिस्टर करनी होती है। उसके बाद एजेंसी द्वारा सॉफ्टवेर के माध्यम से या परिस्थितियों के अनुसार मैन्युअली रजिस्टर की गई प्रविष्टीयों की भी छंटनी की जाती है और उनको उनके बेस्ट मैच के साथ मिलान करके देखा जाता है।

यदि एक अच्छा मिलान मिल जाता है तो Matrimonial Business एजेंसी की तरफ से उस प्रोफाइल धारक को फोन या ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाता है। और उन्हें उस व्यक्ति के बारे में सूचित किया जाता है , उसके बाद दोनों की एक दूसरे में रूचि होने पर मैरिज ब्यूरो या Matrimonial Website द्वारा उन्हें एक दूसरे को चैट या फोन कॉल के माध्यम से एक दुसरे को जानने पहचानने का मौका दिया जाता है। और अधिक रूचि होने पर एजेंसी द्वारा दोनों की मीटिंग की व्यवस्था की जाती है। ये सब सेवाए प्रदान करने के बदले मैरिज ब्यूरो या Matrimonial Website अपनी कमाई कर रही होती है । वर वधु ढूंढने के लिए Matrimonial Website पर निम्न जानकारी देना आवश्यक होता है :

  1. Name
  2. Age
  3. Height
  4. Marital Status: Single / Divorced / Widow
  5. Email Id
  6. Mobile no
  7. Date of Birth
  8. Mother Tongue
  9. Annual Income
  10. Religion
  11. City and State
  12. Pincode
  13. Address

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्या है

भारत की लोकप्रिय Matrimonial Website

  1. Shaadi.com
  2. Jeevan Sathi
  3. Bharat Matrimony
  4. Sangam.com
  5. Elite Matrimony
  6. Awesome Marriage
  7. Dainik Jagran Matrimony
  8. My marriage.com
  9. Life Partner.in
  10.  Shubhsanjog.in
  11. Shaadi ka rishta.com
  12. Love Vivaah.com

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

Requirements for Matrimonial Business Plan :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी : Matrimonial Business Plan Hindi

  • जगह ( Shop )
  • मशीन ( Machines )
  • कच्चा माल ( Raw Material )
  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • कर्मचारी ( Worker )
  • GST Number
  • मार्केटिंग ( Marketing )
  • प्रॉफिट ( Profit )

स्कूल ड्रेस निर्माण बिजनेस

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए जगह Matrimonial Business Plan Hindi

Space for Matrimonial Business Plan :-  कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से और किस लोकेशन में शुरू करना चाहते है | अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो

आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी | आप जो यह बिजनेस शुरू करना चाहते है इस में लोकेशन का सही चुनाव करना भी बहुत जरूरी है | इस बिजनेस के लिए अगर आप एक वेबसाइट बनाते है तो वह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा लेकिन बता दें की बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो प्रत्यक्ष रूप में आकर आपके पास स्वयं की जानकारी दें जिस से आप उनके लिए एक बेहतर साथी ढूंढ सको |

जगह  ( Space ) :- 200 से 250 Square Feet

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment for Matrimonial Business Plan :- कोई भी बिजनेस हो उसे बिना इन्वेस्टमेंट के नहीं चलाया जा सकता है | आप यह बात अच्छे से जानते है की सभी बिजनेस के लिए अलग अलग प्रकार की इन्वेस्टमेंट होती है जैसे कुछ बिजनेस ऐसे होते है जिनमे आपको जमीन , मशीन , गोदाम और ट्रांसपोर्ट इत्यादि से सम्बन्धित इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | लेकिन आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहें है उसमे इस प्रकार की किसी भी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है | आज की हमारी पोस्ट Matrimonial Business से संबंधित है |

इसमें आपको अपने ऑफिस के लिए जगह निर्धारित करके ऑफिस बनाना होगा | इसके लिए यदि आप जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | अगर आप एक छोटा ऑफिस खोलकर छोटे स्तर पर काम करते है तो आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पड़ेगा लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर से शुरू कर रहें है तो आपको इस में कर्मचारी रखने पड सकते है |

लागत ( Investment ) :- 10 से 15 लाख रूपये |

जूट बैग मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए कर्मचारी

Workers for Matrimonial Business Plan :- इस बिजनेस में आपको कर्मचारियों की आवश्यकता शायद ना ही पड़े , लेकिन फिर भी अगर आप रखना चाहते है तो 3 से 4 लोग काफी होंगे जो आपके ऑफिस में काउंटर सम्भाल सके , आप अगर इसके लिए वेबसाइट बनवाते है तो आपको उसके लिए भी एक कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता होगी | इसके साथ साथ सफाई और चाय पानी के लिए भी आपको 1 से 2 लोगों की आवश्यकता होगी | एक बात आपको बता दे जो बिजनेस में कर्मचारियों के लिए खी जाती है की आपके बिजनेस के स्तर को देख कर ही आपको कर्मचारी नियुक्त करने चाहिए | क्योंकिं आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में कर्मचारियों का भी एक अहम् योगदान होता है |

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए GST Number

Documents for Matrimonial Business Plan :- कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Insurance 
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

बिजनेस Document (PD)

  • Business Registration
  • Business pan card
  • GST Number

वैवाहिक बिजनेस प्लान शुरू करने के लिए मार्केटिंग Matrimonial Website business plan

Marketing for Matrimonial Business Plan :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको  बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा लोगों को आपके इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हासिल हो | आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है |

आरोग्य संजीवनी हेल्थ इन्सुरांस प्लान हिंदी 

वैवाहिक बिजनेस प्लान शरू करने में प्रॉफिट

Profit in Matrimonial Business Plan :- यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मार्किट में डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत है | जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में कोई भी ऐसा घर परिवार नही होगा जिसमे लड़का या लड़कियों की शादियाँ नहीं की जाती | आपको बता दे की इस बिजनेस से प्रॉफिट कमाने के लिए आपको इसकी मार्किट के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए क्योंकि यह बिजनेस ज्यादातर शहरी परिवेश से सम्बन्धित है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शहरी है जो की अपने काम की व्यस्तता के कारण यहाँ वहाँ जाकर योग्य वर या वधु ढूंढने के स्थान पर ऑनलाइन देखा जाता है | इस सब से आप अंदाजा लगा सकते है की आप इस से कितना मुनाफा कमा सकते है |

यदि आपको यह Matrimonial Business Plan in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top