मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस Max Life Online Term Plan Plus Hindi

Last updated on November 11th, 2023 at 07:38 pm

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस max life insurance hindi

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के रूप में जाना जाता है) भारत में एक जीवन बीमा कंपनी है। कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी है और भारत में सबसे बड़ी गैर-बैंक निजी क्षेत्र की जीवन बीमाकर्ता है। भारत में बीमा क्षेत्र के उदारीकरण के बाद 2000 में इसकी स्थापना की गई थी |

एलआईसी न्यू जीवन आनंद (टेबल नं. 915 UIN: 512N279V02 ) LIC’s New Jeevan Anand Plan Hindi

और इसके संचालन की शुरुआत 2001 में हुई थी। मैक्स हेल्थकेयर के संस्थापक अनलजीत सिंह मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष हैं कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है आज यह कंपनी बहुत से प्रकार के इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है और बहुत से वितीय सुविधा प्रदान करती है और बहुत से इन्सुरांस प्लान प्रोवाइड करती है उनमे से एक प्लान मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस प्लान है इस आर्टिकल में हम आपको Max Life Online Term Plan Plus Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे | max life smart term plan in hindi

एलआईसी न्यू बीमा बचत प्लान (Plan No: 916) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi

ये भी देखे :-टर्म पॉलिसी और ULIP या एंडोमेंट प्लान बेस्ट कौन

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस क्या है max life insurance hindi

Max Life Online Term Plan Plus Hindi :- ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस जिसके तहत आप मृत्यु, बीमारी एवं विकलांगता जैसे जोखिमों से बचकर अपने परिवार के लिए एक आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस आपको 1 करोड़ का लाइफ बीमा केवल 563 रुपये मासिक प्रीमियम* में प्रस्तावित करता है

इस प्लान के अन्दर 28-वर्षीय, स्वस्थ, धूम्रपान न करने वाले पुरुष द्वारा ली गयी 30 साल की बेस प्लान पॉलिसी तथा प्रीमियम भुगतान अवधि के अनुसार निर्धारित की गयी है तो कोई भी person यदि अपने लिए या अपने परिवार के सदस्य के लिए इन्सुरांस करना चाहते है तो Max Life Online Term Plan Plus Hindi ले सकते है |

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान की मुख्य विशेषताएं:

Max Life Online Term Plan Plus Features :- 

बेस्ट 15 बेस्ट लाइफ इन्सुरांस कंपनी 2022 || 15 Life Insurance Companies In India Hindi 2022

  • इस प्लान लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  • इस प्लान के अन्दर कम अवधि के लिए प्रीमियम भुगतान करने के सहूलियत भी है |
  • मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान लेने पर धारक को अधिकतम 85 वर्ष तक जीवन बीमा सुरक्षा कवर है |
  • इस प्लान में दुर्घटना में मृत्यु अथवा विकलांगता से सुरक्षा, प्रीमियम में छूट, और गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए कवर जैसे लाभ  है |
  • प्लान में प्रीमियम जमा करने के लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, तथा वार्षिक के आप्शन मिलते है |

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान के लिए पात्रता मापदंड  max life insurance hindi

Eligibility and other Conditions

अधिकतम न्यूनतम
प्रवेश आयु18 yearsRegular Pay – 60 years
Pay till 60 – 50 years
Maximum maturity Age85 years
Annual PremiumRs.2,200Rs. 2,18,44,600
Sum Assured25 lacs100 crores
Policy Term1050
Premium Payment TermSame as policy term
Premium ModesYearly, Half-yearly, Quarterly and Monthly

एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान (Plan No: 933) LIC’s New Bima Bachat Plan Hindi

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Documents required fo Max Life Online Term Plan  :-  :- मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस खरीदने के दौरान कंपनी के लिए जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ती है

  • सिंगल प्रीमियम की जांच करें
  • पता प्रमाण
  • अपने ग्राहक दस्तावेज़ों को जानें
  • एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • जन्म प्रमाण की तारीख
  • पहचान प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • सही चिकित्सा इतिहास और प्रमाण के साथ भरा आवेदन पत्र
  • चिकित्सा परीक्षा (आवेदक की आयु और बीमा राशि के आधार पर आवश्यक हो सकती है)

एलआईसी की जीवन लाभ प्लान (Plan No: 936,) LIC’s Jeevan Labh Plan Hindi

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान के टर्म बीमा प्लान के फ़ायदे

  • मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान आपको पॉलिसी कवर की अवधि न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम 50 वर्ष है
  • मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान प्लस आपको 1 करोड़ तक का बीमा कवर मात्र 563 रुपये प्रतिमाह* के प्रीमियम भुगतान पर मिलता है
  • इस प्लान के अन्दर भोजन, किराया, बिल और बैंक किश्तों जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए मासिक भुगतान मिलता है |
  • मृत्यु पर मिलने वाली राशि पर सेक्शन 10(10D)के तहत कर में छुट मिलती है |
  • मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान में आपको टैक्स कानून के खंड 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है |
  • यह प्लान बच्चों के भविष्य, उनकी स्कूल फीस और उच्च शिक्षा जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है |

मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान कैसे खरीदे

सबसे पहले ऑनलाइन टर्म प्लान खरीदते समय सबसे पहले ऑनलाइन टर्म बीमा कैल्कुलेटर पर अपनी मनचाही बीमित राशि और अवधि के अनुसार प्रीमियम का आंकलन करे फिर कंपनी के किसी एजेंट से कांटेक्ट करके प्लान ले सकते है |

एलआईसी की आधार शिला प्लान (944) LIC Aadhaar Shila Hindi

Plan Online Buy :- Click Here 

Max life online term plan premium calculator :- Click Here 

यदि आपको यह max life insurance hindi 2022 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Scroll to Top